CURRENT AFFAIRS IN HINDI

0
198

 

1.गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्वचालन प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता केंद्र सैंटर का उद्घाटन किया :-
स्वचालन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के भारत के 1 सैंटर अहमदाबाद में विश्वकर्मा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में अपने परिसर में गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा उद्घाटन किया गया।केंद्र एक जर्मन प्रौद्योगिकी प्रमुख, बॉश Rexroth द्वारा वित्त पोषित कियागया है।उत्कृष्टता केंद्र हाइड्रोलिक लैब, वायवीय लैब, पीएलसी लैब, सेंसर लैब और रोबोटिक और मेक्ट्रोनिक्स लैब सहित 4 प्रयोगशाला है।

2.एचडीएफसी बैंक ने बचत खातो पर नकद लेनदेन शुल्क में बढ़ोतरी की :-
एचडीएफसी बैंक तेजी से लेनदेन पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने थर्ड पार्टी लेन-देन की सीमा 25,000 रुँपये/ दिन कर दी है साथ ही मुफ्त नकद लेनदेन की संख्या को भी कमकर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि यह नियम केवल सैलरी और बचत खातो पर ही लागुहोंगे.

3. आयुष मंत्रालय का गठन मधुमेह नियंत्रण के लिए एक योग प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए
16 सदस्यीय समिति का गठन :- आयुष मंत्रालय डॉ एचआर नागेंद्र, कुलपति, एसव्यास विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में एक 16 सदस्यीय समिति का गठन किया है, मधुमेह नियंत्रण के लिए एक योग प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए।

4. शशिकला अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता के रूप में शपथ :-
शशिकला नटराजन तमिलनाडु के राजनीतिक दल अन्नाद्रमुक के विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है।शशिकला, अन्नाद्रमुक की महासचिव सर्वसम्मति से चेन्नई में पार्टी की एक बैठक में अन्नाद्रमुक विधायक द्वारा चुने गए थे।

5.संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाक सिंधु जल संधि का अस्तित्व ‘कमजोर’ :-
भारत और पाकिस्तान के बीच 40 वर्षीय सिंधु जल संधि संघर्ष के संकल्प का एक उत्कृष्ट उदाहरण है लेकिन 1990 के दशक के बाद से बेसिन राज्यों में पानी की कमी इस समझौते में तनाव का कारण बनी हुई है. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार इस कारण संधि का “अस्तित्व कमजोर हो गया है”.

6. कतर एयरवेज दुनिया की सबसे लंबी उड़ान का शुभारंभ :-
कतर एयरवेज के बीच प्लाई को विश्व का सबसे लंबा अनुसूचित वाणिज्यिक सेवा शुरू की है उड़ान QR920 के उद्घाटन सेवा से दूर ले गया दोहा और 16 घंटे और 20 मिनट लग 14,535किलोमीटर की यात्रा करने के लिए न्यूजीलैंड में ऑकलैंड तक पहुँचने के लिए होगा।

7.आतंकी अजहर पर बैन के लिए भारत के सपोर्ट में US की UN में अर्जी, चीन का विरोध :-
अमेरिका ने भारत की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। उसने पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए मंगलवार को UN में अर्जी दी। चीन ने अमेरिका के इस कदम का विरोध कर दिया

8.भारत को जवाब देने की ताकत रखता है एटमी पावर से लैस PAK: चीनी मीडिया :-
चीन मीडिया ने कहा कि न्यूक्लियर पावर से लैस पाकिस्तानी सेना हमले की स्थिति में भारत को जवाब देने की क्षमता रखती है। टॉप स्ट्रैटेजिक एनालिस्ट के हवाले से चीनी मीडिया ने कहा कि भारत में कोल्ड स्टार्ट के वजूद में होने के बावजूद पाक सेना इतनी मजबूत है कि अपने देश की हिफाजत कर सके।

9.गुजरात असेंबली इलेक्शन में हार्दिक पटेल होंगे शिवसेना का चेहरा: उद्धव ठाकरे :-
मुंबई.शिवसेना ने गुजरात इलेक्शन के लिए पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को चेहरे के तौर पर पेश करने का फैसला किया है। ये जानकारी शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने दी है।

10.कानपुर ट्रेन हादसे का मास्‍टरमाइंड अरेस्ट, काठमांडू में जांच एजेंसियां कर रहीं पूछताछ :-
लखनऊ. कानपुर ट्रेन हादसे के मास्‍टरमाइंड शम्‍शुल होदा को नेपाल की राजधानी काठमांडू से गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि शम्शुल भारत में कई ट्रेन हादसों के लिए जिम्मेदार है।

11.जयललिता की भतीजी बनाएंगी नई पार्टी, CM चुनी गईं शशिकला के खिलाफ खोला मोर्चा :-चेन्नई.जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने तमिलनाडु की सीएम बनने की कोशिशों में लगीं शशिकला नटराजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जल्द ही नई पार्टी बनाने और चुनाव लड़ने का भी एलान किया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को राज्य के गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने मुंबई से तमिलनाडु आने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया, जिसकी वजह से शशिकला का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो पाया।

12.अफगानिस्तान में सुप्रीम कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट, 20 की मौत की खबर :-
इंटरनेशनल डेस्क.अफगानिस्तान की केपिटल सिटी काबुल की सुप्रीम कोर्ट के पार्किग एरिया में ब्लास्ट हो गया। लोकल न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस आत्मघाती हमले में 20 लोगों के मारे जाने और 38 के घायल होने की खबर है। वहीं, घायलों में भी कई की हालत गंभीर बताई जा रही हैI

13.काबुल/इस्लामाबाद.अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तीन दिन में हुई बर्फबारी और एवलांच की वजह से 115 लोगों की मौत हो गई।

14.बांग्लादेश के खिलाफ चाइनामैन बॉलर कुलदीप शामिल, अमित मिश्रा चोट के चलते बाहर

15.मुंबई.कंगना रनोट ने हाल ही में अपने योगा टीचर को 2 बेडरूम फ्लैट गिफ्ट किया है। ये फ्लैट अंधेरी में है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। कंगना ने फ्लैट अपने योग टीचर सूर्या नारायण सिंर को गुरु दक्षिणा के तौर पर दिया है।