CURRENT GK IN HINDI

0
194

A.यूनिवर्सल बुनियादी आय :-
1.यूनिवर्सल बुनियादी आय (यूबीआई) का प्रस्ताव एक शक्तिशाली विचार है, लेकिन कार्यान्वयन के लिए तैयार नहीं।
2.यूबीआई गरीबी उन्मूलन के लिए राज्य सब्सिडी की अधिकता के लिए एक विकल्प है; यूबीआई पर सकल घरेलू उत्पाद के 4 से 5 प्रतिशत के बीच खर्च आएगा।

B. पसंदीदा मुख्यंत्रियों की फेहरिस्त में वसुंधरा राजे सबसे आगे :-
1.अरविन्द केजरीवाल व अखिलेश को पीछे छोडकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे देश के मुख्यमंत्रियों में फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद की जानी वाली सीएम बन गईं हैं।
2.उनके फेसबुक पेज के कुल 71 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

3.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं। उनको पसंद करने करने वाले लोगों की संख्या 70.87 लाख व यूपी के सीएम अखिलेश यादव 54 लाख 85 हजार के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

4.वसुंधरा की टीम फेसबुक पर आने वाले सुझावों का बारीकी से अध्ययन करती है तथा जरुरतमंदों की मदद भी करती है।

C.डोनाल्ड ट्रम्प ने 7 राष्ट्रों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश करने से रोक लगाई :-
1.नए अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के यात्रियों पर अमेरिका में प्रवेश पर 90 दिन का एक विवादास्पद प्रतिबंध लगाया है।
2.निर्णय का उद्देश्य विदेशी आतंकवादियों के प्रवेश से संयुक्त राज्य अमेरिका की रक्षा करने व राष्ट्र को सुरक्षित रखना है।

D. आयकर विभाग ने आरंभ स्‍वच्‍छ धन अभियान किया :-
1.आयकर विभाग ने स्‍वच्‍छ धन अभियान आरंभ किया है।
2.इस अभियान के आरंभिक चरण में 9 नवम्‍बर से 30 दिसम्‍बर, 2016 तक प्रचुर मात्रा में जमा की गई नकदी की ई-वेरिफिकेशन शामिल है।

3.विमद्रीकरण आंकड़ों की आय‍कर विभाग के डाटाबेस में उपलब्‍ध सूचना के साथ तुलना करने के लिए डाटा एनेलिटिक्‍स का प्रयोग किया गया हैा

4.पहले बैच में ऐसे लगभग 18 लाख व्‍यक्तियों की पहचान की गई है जिनके मामले में नकदी का लेन-देन करदाता के प्रोफाइल से मेल नहीं खा रहा है।

E. एसबीआई दो क्रेडिट कार्ड संयुक्त उद्यमों में हिस्सेदारी बढायेगा :-
1.मुंबई आधारित ऋणदाता एसबीआई, जो भारत का सबसे बडा सरकारी बैंक भी है, जीई कैपिटल बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विसेज में अपनी 40 फीसदी हिस्सेदारी को 51 फीसदी तथा एसबीआई कार्ड्स एंड पैमेंट्स, जो क्रेडिट कार्ड वितरित करती है, में 60 फीसदी को 74 फीसदी करने जा रहा है।
2.ऐसा विमुद्रिकरण के चलते किया जा रहा है क्योंकि इसके कारण ग्राहक लगातार कार्ड से भुगतान की ओर अग्रसर हो रहें हैं।

3.वैश्विक परामर्श फर्म बीसीजी के एक अध्ययन के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग व कार्ड्स के चलते भारत में डिजिटल भ्गतान के 10 गुना बढने की उम्मीद है।

F. रिलायंस डिफेंस को रक्षा मंत्रालय से 916 करोड़ का अनुबंध :-
1.अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड और रक्षा मंत्रालय बीच 916 करोड़ रुपये का एक समझौता हुआ है। इसके तहत रिलायंस भारतीय तटरक्षक के लिए 14 त्वरित पेट्रोल नौकाओं का डिजाइनिंग और निर्माण करेगी।

2.फास्ट पैट्रोल वेसेल्स (FPVs) दरअसल, मध्यम दूरी के तीव्रगामी पोत होते हैं। इनका मुख्य रूप से इस्तेमाल विशेष आर्थिक क्षेत्रों में गश्ती करने, तटीय सर्विंलास, तस्कर रोधी, पाइरेसी रोधी, खोज और बचाव अभियानों के लिए किया जाता है।
जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल फ्रंटलाइन वॉरशिप की मदद के लिए भी होता है।

G. फ्यूचर जनरली का बैंकाश्योरेंस के लिये बैंक ऑफ महाराष्ट्र से करार :-
1.फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGIL) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) के साथ अपने उत्पादों के लिए एक कंपनी एजेंसी टाई-अप किया है।
2.इस टाई-अप के साथ बीओएम के ग्राहक बैंक की 1,896 शाखाओं में से किसी में भी मोटर, घर, दुकान और ग्रामीण बीमा उत्पादों का लाभ उठाने में सक्षम हो जायेंगे।

3.फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ के जी कृष्णमूर्ति राव ने कहा बैंकाश्योरेंस व्यापक दर्शकों में बीमा उत्पादों को वितरित करने के लिए व्यापक रास्तों में से एक है।

H. आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 :-
1.आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 31 जनवरी को संसद में प्रस्तुत किया गया।
2.2017 का सर्वेक्षण वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन द्वारा तैयार किया गया।
3.आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 में गरीबी कम करने के प्रयास में विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के विकल्प के रूप में यूनिवर्सल बुनियादी आय (यूबीआई) की अवधारणा की वकालत की गई है।
रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:-
विकास :-
2017/18 जीडीपी विकास दर 6.75 प्रतिशत – 7.5 प्रतिशत के बीच रहेगी।
चालू वर्ष 2016/17 के लिए बाजार मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर को 7.1 प्रतिशत रखा गया है।
2016/17 के लिए संघीय सांख्यिकी कार्यालय के 7.1 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान को संशोधित किया जायेगा।
सेवा क्षेत्र के 2016/17 में 8.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।
औद्योगिक विकास दर के 2015/16 में 7.4 प्रतिशत की तुलना में 2016/17 में 5.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
कृषि क्षेत्र के 2015/16 में 1.2 प्रतिशत की तुलना में 2016/17 में 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।
राजकोषीय घाटा :-
2017/18 में राजकोषीय घाटे को सुधारने के लिये वेतन वृद्धि, मौन कर प्राप्तियों का कार्यान्वयन।
अर्थव्यवस्था के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए केंद्र व राज्यों के लिए राजकोषीय विवेक की आवश्यकता है।
तेल की कम कीमतों से अप्रत्याशित राजकोषीय गिरावट 2017/18 में खत्म होगी।
मुद्रास्फीति :-
औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति की दर में 2014/15 में 5.9 प्रतिशत की तुलना में 2015/16 में 4.9 प्रतिशत गिरावट आई है।
सीपीआई-आधारित मुख्य मुद्रास्फीति चालू वित्त वर्ष में लगभग 5 प्रतिशत औसतन बनी हुई है।
तेल की कीमतें, 2016/17 की तुलना में 2017/18 में एक छठे भाग से बढ़ती दिख रही है, जो भारत की आर्थिक वृद्धि को कम कर सकतीहै।
विमुद्रिकरण :-
पुनर्मुद्रिकरण यह सुनिश्चित कर देगा कि नकदी की कमी अप्रैल 2017 तक समाप्त हो जायेगी।
मुद्रा की आपूर्ति वास्तविक मांग का पालन करें। यह आधिकारिक अनुमान का पालन नहीं करें।
मौद्रिक नीति :-
2017/18 में कीमतों में तेज वृद्धि विमुद्रिकरण के कारण 2017/18 में बाजार में कम ब्याज दर मौद्रिक सहजता को आसान कर सकता है।
राजकीय ऋण :-
2016 में सकल घरेलू उत्पाद अनुपात में सरकारी ऋण 2015 के 69.1 प्रतिशत से घटकर 68.5 प्रतिशत रह गया।
बैंकिंग :-
बैंकों में ‘बेड लोन’ सुधारने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र संपत्ति पुनर्वास एजेंसी की स्थापना का सुझाव।
सरकार के समर्थन के साथ यह केंद्रीय एजेंसी खराब ऋणों पर समन्वय और राजनीतिक मुद्दों पर काबू पा सकती है।
कराधान :-
आयकर दर और रियल एस्टेट स्टांप शुल्क कम किया जा सकता है।
कॉर्पोरेट टैक्स दर को कम करने के लिए समय सारिणी को तेज किया जा सकता है।
I. टाइगर रिजर्व की निगरानी करने वाला एप लॉंच :-
1.कार्बेट टाइगर रिजर्व में सॉफ्टवेयर-सक्षम मोबाइल एप्लिकेशन M-STRiPES (Monitoring System For Tigers-Intensive Protection and Ecological Status) की आधिकारिक लॉन्च के साथ देश में बाघ अभयारण्यों की निगरानी ज्यादा तेज, आसान और पारदर्शी हो जाएगी।

2.उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के फॉरेस्टर कॉर्बेट में भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में डेटा संग्रह और सॉफ्टवेयर प्रविष्टि के बारे में जानने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग ले रहे हैं ।
पन्ना टाइगर रिजर्व में सफल परीक्षण के बाद, एप्लिकेशन को इन पांच राज्यों में शुरू किया गया है।