HINDI CURRENT GK – 06/02/2017

0
172

1. सीबीआई के पूर्व निदेशक जोगिंदर सिंह का निधन :-
(i)केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक जोगिंदर सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
(ii)सिंह, जिन्होंने 1996 से 1997 तक सीबीआई निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दी थी, भारतीय पुलिस सेवा में थे।
(iii)वह जनवरी, 2000 से ही सुनील हेल्थकेयर लिमिटेड में एक स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे।

2. पंकज आडवाणी ने जीती राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप :-
(i)पंकज आडवाणी ने एकतरफा फाइनल में रेलवे के पांडुरंगैय्या को 6-0 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली है।
(ii)आडवाणी एकमात्र पुरुष बिलियर्ड्स खिलाडी बन गये हैं जिन्होनें राष्ट्रीय बिलियर्ड्स व राष्ट्रीय स्नूकर खिताब एक साथ जीते हैं।

3. संजीव सान्याल प्रधान आर्थिक सलाहकार नियुक्त :-
(i)अर्थशास्त्री, लेखक और ड्यूश बैंक के पूर्व वैश्विक रणनीतिकार और प्रबंध निदेशक संजीव सान्याल को वित्त मंत्रालय में प्रधान आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।
(ii)भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सान्याल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि अगली सूचना तक उन्हें अनुबंध पर तीन साल के लिए वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में प्रधान आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।
(iii)सान्याल, दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र, ने वैश्विक वित्तीय बाजारों में बड़े पैमाने पर काम किया है।
(iv)2010 में उन्हें वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की तरफ से ‘यंग ग्लोबल लीडर’ के सम्मान से सम्मानित किया गया था।
4. भारत रंग महोत्सव का शुभारंभ :-
(i)नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के भारत के साथ-साथ अन्य देशों की शुष्क खुशबू की पेशकश करने वाले भारत रंग महोत्सव के 19 वें संस्करण का नई दिल्ली में आगाज हुआ।

(ii)महोत्सव 1-21 फरवरी तक चलने वाले इस वार्षिक नाट्य उत्सव में 14 विदेशी नाटक नजर आएंगे जबकि इसमें 12 देश भाग लेंगे।

(iii)प्रख्यात भरतनाट्यम और ओडिसी नृत्यांगना सोनल मानसिंह, जो मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थी, ने कहा कि वह इस महोत्सव में परफॉर्म करने के आमंत्रण को लेकर उत्साहित है।

5. आयकर रिटर्न भरने में देरी पर 10000 रुपये तक जुर्माना :-
(i)बजट में देर से आयकर रिटर्न भरने पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा गया है।
(ii)अगर पांच लाख रुपये से अधिक आय वाला निर्धारित आकलन वर्ष में तय समय जुलाई के बाद व 31 दिंसबर तक रिटर्न दाखिल करता है तो 5000 रुपये का जुर्माना शुल्क लगाने का प्रस्ताव है। वहीं दिसंबर के बाद आईटीआर दाखिल करने पर 10,000 रुपये के शुल्क का प्रस्ताव है।
(iii)हालांकि यदि आय 5 लाख से कम है तो जुर्माना 1000 रुपये से अधिक का नहीं होगा।
6. NSE के नए एमडी व सीईओ होंगे विक्रम लिमए :-
(i)टर्नओवर के आधार पर देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के एमडी व सीईओ पद के लिए विक्रम लिमाए को नियुक्त कर दिया गया है। इससे पहले विक्रम आईडीएफसी के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं।
(ii)पूर्व वित्त सलाहकार अशोक चावला की अध्यक्षता में एनएसई बोर्ड ने शीर्ष पद के लिए लिमये के नाम को अपनी मंजूरी दे दी है।
(iii)लिमये की नियुक्ति चित्रा रामकृष्‍णा की जगह हुई है जिन्होनें अचानक पद छोड़ दिया था।
(iv)एनएसई सार्वजनिक होने की प्रक्रिया में है। इसने अपना आईपीओ दर्ज करा दिया है जिसके मार्च में जारी होने की संभावना है।
7.दुनिया के सबसे मूल्यवान ब्रांड की सूची जारी :-
(i)गूगल ने iPhone निर्माता एप्पल के पांच साल के एकाधिकार को समाप्त दुनिया की सबसे मूल्यवान ब्रांड का खिताब छीन लिया है।
(ii)गूगल के ब्रांड का मौद्रिक मूल्य पिछले साल की तुलना में 24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ $109.5 बिलियन है जिसके चलते 2011 के बाद से पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंचा है।
(iii)500 ब्रांड्स में अमेजन को तीसरा सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया।
8. RBI जारी करेगा 100 का नया नोट :-
(i)रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 100 रुपये का नोट जारी करने वाली है। यह नये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 की डिजायन के अनुरूप होगा।
(ii)आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा ‘ रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी सीरीज -2005 में 100 रुपये के नये नोट जारी करेगा। इस नये नोट में रिजर्व बैंक के गर्वनर ऊर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
(iii)इस नोट के पिछले हिस्से में साल 2017 छपा होगा।
(iv)इसमें बताया गया कि पुराने 100 रुपये के नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे।