India defeated Bangladesh by 17 runs to make the tri-series final

0
210

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

1.बिद्या देवी भंडारी दूसरे कार्यकाल के लिए नेपाल की राष्‍ट्रपति चुनी गईं :-

Image result for Bidya Devi Bhandari was elected President of Nepal for the second termनेपाल की पहली महिला राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को भारी बहुमत से दूसरे कार्यकाल के लिए फिर चुन लिया गया है। वाम मोर्चे की उम्‍मीदवार श्रीमती भंडारी ने नेपाली कांग्रेस की लक्ष्‍मी राय को दो-तिहाई बहुमत से हराया।

श्रीमती विद्या देवी भंडारी 2015 में नेपाल की पहली महिला राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुई थीं।

 

Bidia Devi Bhandari was elected President of Nepal for the second term :-

Nepal’s first woman President Bidia Devi Bhandari has been selected for the second term with a heavy majority. Left Front candidate Smt. Bhandari defeated Laxmi Rai of Nepali Congress with a two-third majority.

Mrs. Vidya Devi Bhandari was elected the first woman President of Nepal in 2015.

 

2.अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन पर अमेरिका ने की भारत की प्रशंसा :-

Image result for America praised India on the International Solar Coalitionअंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की शुरूआत और स्थापना में भारत के प्रयासों की लिए अमेरिका ने उसकी प्रशंसा की है। आईएसए 121 ऐसे देशों के बीच संधि पर आधारित अंतर-सरकारी गठबंधन है जहां अच्छी धूप खिलती है। इसमें शामिल ज्यादातर देश उष्णकटिबंधीय प्रदेश में कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित हैं। इन देशों द्वारा सौर ऊर्जा को अपनाए जाने से जीवाश्म ईंधन का प्रयोग कम होने और जलवायु परिवर्तन से प्रभावी तरीके से लड़ने में मदद मिलेगी।

नई दिल्ली में भारत और फ्रांस द्वारा पिछले रविवार को औपचारिक रूप से संस्थापित आईएसए के समझौते पर 60 देशों ने हस्ताक्षर किये हैं। आईएसए के संस्थापन समारोह में 23 देशों के प्रमुखों ने भाग लिया।

सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने विकासशील देशों को सौर ऊर्जा परियोजनाएं लगाने के लिए 86.2 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त राशि की घोषणा की।

अमेरिका के प्रवक्ता ने कहा कि हम आईएसए के लक्ष्यों की प्रशंसा करते हैं और भविष्य में उनके साथ काम करने को इच्छुक हैं।

 

America praised India on the International Solar Coalition :-

The United States has praised India for its efforts in the establishment and establishment of the International Solar Coalition (ISA). ISA 121 is an inter-governmental alliance based on the treaty between countries where good sunshine blossoms. Most of the countries covered in the tropics are located between the Cancer and Capricorn Line. The adoption of solar energy by these countries will help reduce the use of fossil fuels and effectively combat climate change.

In New Delhi, 60 countries have signed the Agreement on formally established ISA on last Sunday by India and France. The heads of 23 countries participated in the installation ceremony of the ISA.

During the conference, French President Manuel Macroon announced an additional amount of 86.2 million dollars for developing countries to develop solar power projects.

The US spokesman said that we appreciate the ISA’s goals and are keen to work with them in the future.

 

3.सरकार ने बैंकों से जानबूझकर ऋण न चुकाने वालों के नामतस्‍वीर और जानकारी अखबार में प्रकाशित करने को कहा :-

Image result for photographs and information of non-defaulters in the newspaperसरकार ने बैंकों से कहा है कि जानबूझ कर कर्ज़ न चुकाने वालों के नाम और तस्वीर सहित ब्यौरा समाचार पत्रों में प्रकाशित कराएं।

वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी बैंकों को पत्र लिख कर इस बारे में बोर्ड से आवश्यक मंजूरी लेने को कहा है। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि सरकारी बैंकों का डूबा ऋण एक लाख दस हजार करोड़ से भी अधिक का हो गया है।

 

Government asked the banks to publish names, photographs and information of non-defaulters in the newspaper :-

The government has asked the banks to deliberately publish details of the non-defaulters, including details of names and photographs in newspapers.

The Finance Ministry has written to all the government banks asking them to take necessary clearance from the board. Minister of State for Finance Shiv Pratap Shukla in a written reply in the Lok Sabha said that the debt of government banks has gone upto one lakh ten thousand crore.

 

4.अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने विदेश मंत्री रेक्‍स टिलरसन को हटाया। सी.आई.ए. निदेशक माइक पोम्‍पेओ उनकी जगह लेंगे :-

Related imageअमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटा दिया है। श्री टिलरसन इस समय अफ्रीका के दौरे पर हैं। श्री ट्रम्प ने अचानक घोषणा की कि अमरीकी खुफिया एजेंसी सी.आई.ए. के निदेशक माइक पोम्‍पेओ अमरीका के नये विदेश मंत्री होंगे।

 

American President Donald Trump removed External Affairs Minister Rex Tillerson CIA Director Mike Pompeo will take their place :-

American President Donald Trump has removed External Affairs Minister Rex Tillerson from the post. Mr. Tillerson is currently on a tour of Africa. Mr. Trump suddenly announced that American Intelligence Agency CIA Director of Mike Pompeo will be the new Foreign Minister of the United States.

 

5.थोक मुद्रास्‍फीति की दर फरवरी में सात महीने के सबसे कम स्‍तर दो दशमलव चार आठ पर पहुंची :-

Image result for The wholesale inflation rate reached seven-month low of 2 decimal four eight in Februaryथोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में सात महीने के न्यूनतम स्तर दो दशमलव चार आठ प्रतिशत पर पहुंच गयी। पिछले साल जनवरी में मुद्रास्फीति दो दशमलव आठ चार प्रतिशत और फरवरी में पांच दशमलव पांच एक प्रतिशत थी। जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष फरवरी में खाद्य वस्तुओं में मुद्रास्फीति शून्य दशमलव आठ आठ प्रतिशत दर्ज की गयी। हालांकि प्याज़ के दामों में बढ़ोतरी की दर में कमी आयी हैलेकिन आलू के दाम में वृद्धि हुई है।

 

The wholesale inflation rate reached seven-month low of 2 decimal four eight in February :-

Inflation based on Wholesale Price Index reached the lowest level of seven months in February, two to four and eight percent. In January last year inflation was two point eight and four percent and in February it was five point five percent. As per the official data released, inflation in food items recorded zero point eight eight percent in February this year. Although the rate of increase in onion prices has come down, but the price of the potato has increased.

 

6.SBI ने बंद किए 41.16 लाख सेविंग अकाउंट :-

Image result for SBIनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी अवधि के दौरान करीब 41.16 लाख बचत खातों को बंद कर दिया है। इन सभी बचत खातों को एवरेज मंथली बैलेंस मेंटेन न करने के कारण बंद किया गया है। यह जानकारी आरटीआई (सूचना का अधिकार कानून) के तहत पूछे गए सवाल के जबाव में सामने आई है। गौरतलब है कि बीते दिन एसबीआई ने एवरेज मंथली बैलेंस न रखने पर लगने वाले चार्ज को भी 75 फीसद तक कम कर दिया है। मध्यप्रदेश के नीमच में रहने वाले चंद्रा शेखर गौड़ की ओर से दाखिल की गई आरटीआई के जवाब में बैंक ने कहा, “खाते में न्यूनतम राशि मैंटेन न करने पर लागू जुर्माने के प्रावधानों के तहत बैंक ने 1 अप्रैल, 2017 और 31 जनवरी, 2018 के बीच 41.16 लाख बचत बैंक खाते बंद कर दिए हैं।

 

SBI closes 41.16 lakh saving accounts, know what is the reason :-

New Delhi. State Bank of India (SBI), the largest public sector bank, has closed about 41.16 lakh savings accounts during the April-January period of the current financial year. All these savings accounts have been closed due to non-maintenance of average monthly balance. This information has come up in response to the question asked under RTI (Right to Information Act). It is noteworthy that in the past, SBI has reduced charging charge of non-monthly monthly balance to 75 percent. In response to the RTI filed by Chandra Shekhar Gaur, who was living in Neemuch of Madhya Pradesh, the bank said, “The bank has notified the minimum amount in the account, as per the provisions of the penalty imposed on April 1, 2017 and January 31, 2018. Between 41.16 lakh savings bank accounts have been closed. “

 

7.भारत ने बांग्लादेश को 17 रन से हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनाई :-

Image result for India defeated Bangladesh by 17 runs to make the tri-series finalकोलंबो में खेले गए ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 17 रन से हरा दिया और ट्राई सीरीज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए। बांग्लादेश को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य मिला था। बांग्लादेश की तरफ से रहीम ने नाबाद 72 रन की पारी खेली लेकिन उनकी टीम जीत के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। भारत ने फाइनल से पहले कुल चार मुकाबले खेले जिसमें उसे तीन मैचों में जीत मिली और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। इन जीत के आधार पर भारत के कुल 6 अंक हो गए और वो अंक तालिका में नंबर एक पर आ गया।

 

India defeated Bangladesh by 17 runs to make the tri-series final :-

In the fifth match of the Tri Series in Colombo, India defeated Bangladesh by 17 runs and secured their place in the Tri Series final. In this match, Bangladesh captain won the toss and decided to bowl first. Earlier, batting first, Rohit Sharma scored 176 runs for 3 wickets in 20 overs in the 20th over. Bangladesh got the target of 177 runs to win. Rahim scored an unbeaten 72, but his team could not achieve the winning goal. The Bangladesh team scored 159 for 6 wickets in 20 overs. India played a total of four matches before the final, in which it won three matches and lost in one match. On the basis of these victories, India scored 6 points and they came to number one in the points table.

 

VISIT US, FOR DAILY UPDATES –

www.gkindiatoday.com

www.anushkaacademy.com