India set to retain its position of fast growing economy

0
157

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

  1. आगामी कई दशकों में भारत तेज़ गति से विकास करने वाली अर्थव्‍यवस्‍था का मुकाम हासिल करेगा: अरुण जेटली :- वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि आगामी दशकों में भारत तेज़ गति से विकास करने वाली अर्थव्‍यवस्‍था का मुकाम हासिल करेगा। श्री जेटली ने जम्‍मू विश्‍वविद्यालय के सत्रहवें दीक्षांत समारोह में छात्रों से कहा कि भारत को विश्‍व के शानदार देश के रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि विश्‍व भारत को संभावनापूर्ण क्षेत्र के रूप में देख रहा है। अगले एक या दो दशक में तेजी से बढ़ते अर्थव्‍यवस्‍था को हासिल करने की क्षमता अब हमारे पास है, जैसा चीन तीन दशक से कर रहा है।

 

India set to retain its position of fast growing economy: FM :- Union Finance Minister Arun Jaitley has said that India is set to retain its position of a fast growing economy in the coming decades. Addressing students at the 17th Convocation of Jammu University on Sunday, he said, India is looked at as one of the bright spots in the world. Mr Jaitley said, the economy today is market-determined and this trend is likely to grow.

 

  1. आई एस एस एफ निशानेबाजी विश्‍व कप में मनु भाकेर को स्‍वर्ण, रवि कुमार को कांस्‍य पदक मिला :- आई एस एस एफ निशानेबाजी विश्‍व कप में मनु भाकेर ने स्‍वर्ण पदक जीता है, जबकि रवि कुमार को कांस्‍य पदक मिला। इसके साथ ही भारत पदक तालिका में पहले स्‍थान पर पहुंच गया है। मैक्सिको के गुवाडालाजारा में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में मनु ने दो सौ 37 दशमलव पांच अंक के साथ मैक्सिको की अलेजांद्रा ज़ावाला को हराया। पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में रवि कुमार ने कांस्‍य पदक जीता। यह रवि का पहला विश्‍व कप पदक है। उन्‍होंने दो सौ 26 दशमलव चार अंक हासिल कर भारत के ही दीपक कुमार को हराया। विश्‍व कप के दूसरे दिन के समापन पर भारत के दो स्‍वर्ण और तीन कांस्‍य सहित कुल पांच पदक हो गए।

 

India’s Manu Bhaker wins Gold at ISSF World Cup : – India’s shooting sensation Manu Bhaker won the gold medal in 10 metre Air Pistol Women event at the ISSF World Cup in Guadalajara, Mexico last night. The 16-year old Haryana girl shot 237.5 points to bag top honour at the ongoing event. While Alejandra Zavala Vazquez of Mexico bagged Silver, Celine Goberville won Bronze. India’s Yashaswini Singh Deswal stood fourth with 196.1 points. India has so far bagged 4 medals – two gold and two bronze at the event. A total of 404 athletes from 50 National Olympic Committees are participating in the in the 12-day competition, which will have 15 medal events including three mixed team events.

 

  1. आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है उपराष्ट्रपति ने माल्टा गणराज्य के विदेशी मामलों तथा व्यापार संवर्धन मंत्री श्री कारमिलो अबेला से चर्चा की :- उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने कहा है कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखना चाहता है। वे माल्टा गणराज्य के विदेशी मामलों तथा व्यापार संवर्धन मंत्री श्री कारमिलो अबेला से चर्चा कर रहे थे जो उनसे आज यहां भेंट करने आए थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रमंडल तथा अंग्रेजी भाषा के उपयोग के संदर्भ में भारत और माल्टा समान विरासत साझा करते हैं। जब माल्टा स्वतंत्र हुआ तो दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए। उन्होंने आगे कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्सुक है। दोनों देशों के बीच लाखों लोग आवागमन करते हैं। लंबे समय से दोनों देशों के बीच का संबंध मजबूत रहा है। माल्टा के विदेश मंत्री ने उपराष्ट्रपति महोदय को माल्टा भ्रमण का आमंत्रण दिया। उपराष्ट्रपति महोदय ने कहा कि उनके सुंदर देश की यात्रा कर उन्हें प्रसन्नता होगी।  

 

Terrorism is a threat to humanity Vice President discussed with Foreign Affairs and Trade Promotion Minister of the Republic of Malta, Mr. Carmelo Abeela :- Vice President Shri M. Venkaiah Naidu has said that India is a peaceful country and wants to have good relations with its neighbors. He was discussing with the Foreign Affairs and Trade Promotion Minister, Mr. Carmelo Neville, of the Republic of Malta, who had come here to meet him here. Vice President said that India and Malta share the same heritage in the context of the use of Commonwealth and English language. When Malta became independent, diplomatic relations between the two countries were established. He further said that India is eager to strengthen bilateral relations. Millions of people travel between the two countries. The relationship between the two countries has been strong for a long time. Malta’s Foreign Minister invited Vice President to visit Malta. The Vice President said that he would be happy to visit his beautiful country.  

 

  1. एनडीएमए ने मुम्बई हवाई अड्डे पर सीबीआरएन आपात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया :- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक प्राथमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 6 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की आज शुरूआत हुई। इसका उद्देश्य हवाई अड्डों पर सीबीआरएन आपात के दौरान हवाई अड्डा आपात संचालकों (एईएच) की तैयारी को बेहतर बनाना है। सीबीआरएन आपात रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी तथा परमाणु पदार्थों से पैदा होने वाले खतरों से संबंधित है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) और इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस) के सहयोग से आयोजित किया गया है। सीबीआरएन आपात के संचालन में विशेष कौशल और प्रयास की आवश्यकता होती है। वास्तव में सीबीआरएन आपात से संबंधित एक छोटा खतरा भी एयर पोर्ट पर मौजूद लोगों में दहशत पैदा कर सकता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे हवाई अड्डों पर सीबीआरएन सुरक्षा को बेहतर बनाएगा और हवाई अड्डा आपात संचालकों (एईएच) को किसी भी सीबीआरएन आपात का मुकाबला करने में सक्षम बनाएगा।

 

NDMA organized CBRN emergency training program at Mumbai Airport :- National Disaster Management Authority (NDMA) is organizing a primary training program at Chhatrapati Shivaji International Airport, Mumbai. The training program that started for 6 days started today. Its purpose is to improve the preparation of Airport Operators (AEH) during the CBRN emergency at airports. CBRN is related to the emergence of emerging chemical, biological, radioactive and nuclear substances. This training program was organized in collaboration with the Airports Authority of India (AAI) and the Institute of Nuclear Medicine and Allied Sciences (INMAS). Special skills and efforts are required in the operation of the CBRN emergency. In fact, a small risk related to the CBRN emergency can also cause panic among those present on the air port. This training program will improve CBRN security at our airports and will enable the airport emergency operators (AEH) to compete with any CBRN emergency.

 

  1. रोहित शर्मा पर सुनील गावस्कर ने फिर सवाल उठाए, धवन का किया बचाव :- 6 मार्च से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच त्रिकोणीय शुरू हो रही टी 20 सीरीज के लिये भेजी गयी भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठ रहे हैं। पहले घरेलू मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मयंक अग्रवाल को टीम में जगह ना मिलने पर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया में बीसीसीआई को घेरा। वहीं अब इस मामले में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया कहा कि मौजूदा टीम में कुछ लोग धवन के चयन पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में सुनील गावस्कर ने धवन का बचाव किया है और कहा है कि, बार-बार शिखर धवन पर तलवार क्यों लटक जाती है कोई रोहित शर्मा पर बात क्यों नहीं करता है।

 

Sunil Gavaskar raises question again on Rohit Sharma :- From March 6, India, Sri Lanka and Bangladesh are questioning the selection of the Indian team sent for the triangular T20 series. Despite the best performance in domestic matches, despite the absence of Mayank Agarwal in the team, the cricket fans surrounded the BCCI in the social media. At the same time, former captain Sunil Gavaskar also said in his reaction that some people in the current team are also raising questions on selection of Dhawan. In this matter Sunil Gavaskar has defended Dhawan and has said that why does Swarwan often hang on Shikhar Dhawan and why does not anyone talk about Rohit Sharma?

 

  1. यात्रियों की समस्या हल को ट्रेनों में सर्विस कैप्टनकी तैनाती संभव :- अगर रेलवे की एक समिति की सिफारिश मानी गई तो सफर के दौरान यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत जल्द ट्रेनों में एक सर्विस कैप्टन की तैनाती हो सकती है। समिति ने अपनी यह सिफारिश रेलवे बोर्ड को सौंप दी है। यात्रियों की दिक्कतों को दूर करने संबंधी सुझाव देने के लिए गोयल ने दिसंबर में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की इस समिति का गठन किया था। पीटीआई के हाथ लगी रिपोर्ट की एक प्रति के अनुसार, ‘सभी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलवे सुपरवाइजर के रूप में एक सर्विस कैप्टन की तैनाती की जानी चाहिए। उसे उसकी वर्दी से पहचाना जाएगा। वह सफर के दौरान यात्रियों की दिक्कतों को मौके पर ही दूर करेगा। उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करेगा।

 

Possible problem deployment of ‘service captain’ in trains :- If the recommendation of a committee of railways is accepted, then a service captain may be deployed in the trains very soon to overcome the problems of passengers during the journey. The committee has submitted its recommendation to the Railway Board. Goyal had formed this committee of senior officers of the Railway in December to suggest ways to overcome the problems of the passengers. According to a copy of the report handled by PTI, a service captain should be deployed as a railway supervisor in all mail and express trains. She will be identified by her uniform. During the journey, he will remove the problems of passengers on the spot. Will resolve their grievances promptly. ‘

 

  1. 25 साल की सरकारका अंत, उत्तर-पूर्व में भगवा रंग हुआ और गहरा :- पूर्वोत्तर के दो राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा ने लेफ्ट के गढ़ को ध्वस्त करके ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं मेघालय में कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने का काम भी भाजपा ने किया है। त्रिपुरा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर क्या वजह रही कि साल 2013 में जिस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली, उसी भाजपा ने इस बार वाम दलों के 25 साल पुराने किले को ध्वस्त कर दिया।

 

The end of 25 years of government, saffron color in the northeast and deep :- Tripura and Nagaland in two states of North-East, the BJP has won a historic victory by dismantling the Left’s fortress. On the other hand, BJP has done the job of breaking the Congress stronghold in Meghalaya. In Tripura the BJP seems to get a clear majority. In such a case, what is the reason behind the fact that the party which did not get a single seat in 2013, the BJP has destroyed the 25-year-old fort of the Left parties this time.