PM launches Nascom’s platform for ‘future oriented skill’ development

0
176

DAILY CURRENT GK

 

1.अफगानिस्तान में कलाकारों ने दीवारों पर संदेश लिखे :-

अफगानिस्तान में कलाकारों ने लोगों को भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ जागरूक बनाने के लिए बम विस्फोटों में तबाह दीवारों और ऐसे ही अन्य स्थानों पर संदेश तथा भित्ति चित्रों को सहारा लिया है।

 

Artists in Afghanistan write messages on the walls :-

In Afghanistan, artists have resorted to messages and murals on the walled walls and such other places in bomb blasts to make people aware about corruption and violence.

 

2.सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में निगरानी संबंधी चूकों को लेकर उठे संदेहों पर भारतीय रिजर्व बैंक को पत्र लिखा :-

सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में निगरानी संबंधी चूकों को लेकर उठे संदेहों पर भारतीय रिजर्व बैंक को पत्र लिखा है। वित्त मंत्रालय ने पूछा है कि रिजर्व बैंक की जांच और नियमन तंत्र के बावजूद इस धोखाधड़ी का पता कैसे नहीं चला। सरकार ने कहा है कि मौजूदा निगरानी प्रणाली की समीक्षा जरूरी है। इस बीच इस घोटाले को देखते हुए केंद्रीय सतर्कता आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों की कल नई दिल्ली में बैठक हुई।

 

Government has written a letter to the Reserve Bank of India on the suspicion regarding monitoring related issues in the Punjab National Bank scam :-

The Government has written a letter to the Reserve Bank of India on the suspicion regarding monitoring related issues in the Punjab National Bank scam. The finance ministry has asked how the fraud was not detected even after the Reserve Bank’s investigation and regulation mechanism. The government has said that review of the existing surveillance system is necessary. Meanwhile, in view of the scandal, officials of the Central Vigilance Commission, the Reserve Bank of India and the Punjab National Bank met yesterday in New Delhi.

 

3.नीरव मोदी के प्रत्यर्पण संबंधी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई :-

उच्चतम न्यायालय पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले के आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण संबंधी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

याचिकाकर्ता विनीत ढांडा की ओर से वकील जे पी ढांडा ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलक और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया और उससे त्वरित सुनवाई का आग्रह किया।

न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि पीठ इस याचिका की सुनवाई शुक्रवार (23 फरवरी) को करेगी।

 

Hearing on Friday on Nirav Modi’s extradition petition :-

Supreme Court will hear on Friday for extradition petition of accused Nirav Modi accused of Punjab National Bank scam case.

On behalf of petitioner Vineet Dhanda, the lawyer, J. P. Dhanda, made special mention of the case before the bench of Chief Justice Deepak Mishra, Justice AM Khanvikal and Justice DY Chandrachud and urged him to take immediate hearing.

Justice Mishra said that the bench will hear the hearing on Friday (February 23).

 

4.प्रधानमंत्री ने भविष्योन्मुखी कौशलविकास के लिए नासकॉम के मंच की शुरूआत की :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न प्रकार की आठ उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में कौशल विकास के लिये नासकॉम के प्लेटफार्म-फ्यूचर स्किल्सकी शुरूआत की। मोदी ने सूचना प्रौद्योगिकी पर वर्ल्ड कांग्रेस (डब्ल्यूसीआईटी), 2018 के उद्धाटन सत्र के दौरान वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये इस प्लेटफार्म का उद्घाटन किया।

नासकॉम ने लोगों को फिर से नए कौशल सीखने की विभिन्न पहलों को मजबूत बनाने के लिए इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय के साथ एक करार भी किया है।

नासकॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘हमारा मकसद प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े 20 लाख प्रौद्योगिकी पेशेवरों को फिर से कौशल प्रदान करना तथा 20 लाख संभावित कर्मचारियों तथा छात्रों को अगले कुछ साल में कौशल विकास करना है।’’

 

PM launches Nascom’s platform for ‘future oriented skill’ development :-

Prime Minister Narendra Modi launched the NASCOM platform – ‘Future Skills’ for skill development in the field of eight different emerging technologies. Modi inaugurated this platform through video conferencing during the inaugural session of World Congress (WCIT), 2018 on Information Technology.

Nascom has also made a deal with the Electronics and IT Ministry to reinvent the various initiatives for people to learn new skills again.

Naskom Chairman R Chandrasekhar said, “Our aim is to provide skill to the two million technology professionals associated with the technology sector and to develop skill for 20 lakh potential employees and students in the next few years.”

 

5.हरमनप्रीत, कुलदीप और युजवेंद्र को ईएसपीएनक्रिकइन्फो पुरस्कार :-

हरमनप्रीत कौर के विश्व कप में बेजोड़ प्रदर्शन के लिये ईएसपीएनक्रिकइन्फो वार्षिक पुरस्कारों में महिला क्रिकेट में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी पुरस्कार हासिल करने वालों में शामिल रहे।

कुल 12 पुरस्कारों में से तीन पुरस्कार भारतीय खिलाड़ियों को मिले जो किसी एक देश के खिलाड़ियों को मिले सर्वाधिक पुरस्कार हैं।

 

ESPNcricinfo Award for Harmanpreet, Kuldeep and Yugavendra :-

For the unmatched performance of Harmanpreet Kaur in the World Cup, ESPNcricinfo’s annual awards were judged as the best performance of the year in Women’s Cricket, while Karthik spinners Kuldeep Yadav and Yuswendra Chahal were also among those who got the award.

Out of 12 total prizes, three awards were received by the Indian players, which are the highest awards given to players from one country.

 

6.मुजफ्फरपुर-सगौली और सगौली-वाल्‍मिकीनगर लाइनों का विद्युतीकरण सहित दोहरीकरण :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 100.6 कि.मी. लंबी मुजफ्फरपुर-सगौली और 109.7 कि.मी. लंबी सगौली-वाल्‍मिकीनगर विद्युतीकरण सहित दोहरीकरण परियोजनाओं को क्रमश: 1347.61 करोड़ रुपये और 1381.49 करोड़ रुपये की संपूर्ण लागत पर अनुमोदित कर दिया है। ये परियोजनाएं बिहार में मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्‍पारण (मोतीहारी) और पश्‍चिमी चंपारण (बेतिया) को कवर करेंगी।

 

Doubling with the electrification of Muzaffarpur-Sugauli and Sugauli-Walmiki Nagar lines :-

Under the Chairmanship of Prime Minister Narendra Modi, the Cabinet Committee on Economic Affairs constituted 100.6 KM. Long Muzaffarpur-Sugauli and 109.7 Kms. In the total cost of 1347.61 crores and Rs. 1381.49 crores has been approved for doubling projects including the Long Sugauli-Valmikinagar electrification. These projects will cover Muzaffarpur, Eastern Champaran (Motihari) and Western Champaran (Betiya) in Bihar.

 

7.भारतीय डाक द्वारा ऑनलाइन उपभोक्ता सर्वेक्षण की शुरूआत :-

भारतीय डाक ने वर्ष 1854 में अपनी शुरूआत से ही संचार क्षेत्र में देश के नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति की है। भारतीय डाक वर्षों से नागरिकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रहा है। इनमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय डाक सुविधाएं, देश और विदेशो में पैसे भेजने की सुविधाएं, छोटी बचत, डाक टिकट संग्रह, जीवन बीमा, खुदरा सेवाएं और बिल भुगतान आदि सम्मिलित हैं।

 

Indian Online Launches Online Consumer Surveys :-

Indian Postal Service has provided the basic requirement of citizens of the country in the communication sector since its inception in the year 1854. Indian post has been providing various services to the citizens for years. These include domestic and international postal facilities, money transfer facility in country and abroad, small savings, postal stamps collections, life insurance, retail services and bill payment etc.