Saudi ‘Prince’ bought Leonardo da Vinci’s most expensive painting ‘Jesus Christ’

0
149

DAILY CURRENT GK

1.अमरीका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा स्थगित करने की सलाह दी :-

अमरीका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है। अमरीका ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान में विदेशी  और घरेलू संगठन अमरीकी नागरिकों के लिए खतरा बने हुए हैं। पाकिस्तान में जातीय हमलों समेत बढ़ते आतंकी हमलों के मद्देनजर यह चेतावनी जारी की गयी है।

USA advised its citizens to postpone unnecessary travel to Pakistan :-

The US has advised its citizens to postpone unnecessary travel to Pakistan. The United States has also said that foreign and domestic organizations in Pakistan remain a threat to US citizens. This warning has been issued in Pakistan in view of the increasing terrorist attacks, including ethnic attacks.

 

2.ब्रेक्जिट को लेकर ब्रिटेन व ईयू में ऐतिहासिक समझौता :-

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच शुक्रवार को ब्रेक्जिट से अलग होने के नियमों को लेकर ऐतिहासिक समझौता हुआ। इसके बाद यूरोपीय संघ ने घोषणा की कि ब्रिटेन के बनाए अपने डिवोर्स बिल, आयरिश सीमा और नागरिकों के अधिकार सहित ब्रेक्जिट से जुड़े मुद्दों पर ‘पर्याप्त प्रगति’ हुई है। हालांकि ईयू के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने चेताया कि सबसे कठिन काम अभी बाकी हैं। डिवोर्स बिल में ब्रिटेन ने ईयू से अलग होने के बदले करीब 40 (करीब 3,033 अरब रुपये) से 45 अरब यूरो (करीब 3413 अरब रुपये) देने की बात कही है। साथ ही अपने यहां रह रहे करीब 30 लाख यूरोपीय नागरिकों के हितों की रक्षा का वादा भी किया है।

Historical settlement in Britain and EU over breakage :-

The UK and the European Union (EU) have a historic agreement on the rules of separation from the breakage on Friday. After this, the European Union announced that there has been ‘substantial progress’ on issues related to breakage including British-made divorces, Irish borders and rights of citizens.

In exchange for the separation from the EU, the UK has said about 40 billion Euros (about 3413 billion rupees) from about 40 (about $ 3,033 billion) in dividers bills. It has also promised to protect the interests of nearly three million European citizens living here.

 

3.जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के निकट एक एसईजेड में 24 कंपनियों ने 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश करने की पेशकश की- नितिन गडकरी :-

पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश के सबसे बड़े बंदरगाह जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के निकट एक विशेष आर्थिक क्षेत्र में 24 कंपनियों ने 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश करने की पेशकश की है। उन्होंने कहा है कि इससे लगभग डेढ़ लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में इस आर्थिक क्षेत्र की आधारशिला रखी थी और डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा था।

24 companies offered to invest more than Rs 60,000 crore in a SEZ near Jawaharlal Nehru Port Trust – Nitin Gadkari :-

Shipping Minister Nitin Gadkari has said that 24 companies have offered to invest more than 60 thousand crores in a special economic zone near Jawaharlal Nehru Port Trust, the country’s largest port. He said that this would create employment opportunities for about 1.5 lakh people.Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of this economic zone in May 2014 and had targeted to provide 1.5 lakh people employment.

 

4.केंद्र सरकार ने मेघालय में एल.पी.जी. के सिलिंडर भरने के संयत्र की स्थाकपना के लिए 75 करोड़ रूपये मंजूर किए :-

केंद्र सरकार ने मेघालय में एल.पी.जी. के सिलिंडर भरने के संयत्र की स्था पना के लिए 75 करोड़ रूपये मंजूर किए हैं। पूर्वोत्तर में मेघालय एकमात्र राज्य. है जहां यह संयंत्र नहीं है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यै में तेज़ी से प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना लागू करने का फैसला किया है।

LPG in Meghalaya 75 crores sanctioned for installation of cylinders :-

LPG in Meghalaya 75 crores has been approved for installation of cylinders. Meghalaya is the only state in the northeast where this plant is not located. Union Minister of Petroleum and Natural Gas Dharmendra Pradhan said that the Central Government has decided to implement Prime Minister Ujjwala scheme in the state rapidly.

 

5.वर्तमान वित्तt वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान प्रत्यsक्ष कर की वसूली में चौदह दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई :-

वर्तमान वित्ते वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान प्रत्यनक्ष कर की वसूली में चौदह दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रत्य क्ष कर बोर्ड ने एक बयान में कहा कि इस साल नवंबर तक चार लाख 80 हजार करोड़ रुपये के कर की वसूली की गई। यह वर्ष 2017-18 सकल प्रत्यकक्ष कर वसूली के लक्ष्यर का 49 प्रतिशत है।

During April-November, during the current financial year, the recovery of direct tax has registered an increase of fourteen percent four percent :-

During the current financial year, from April to November, there has been an increase of fourteen percent to four percent in real tax recovery. In a statement, the Central Board of Direct Taxes said that tax of four lakh 80 thousand crore rupees was collected by this year till November this year. This year, 2017-18, is 49 percent of the target of direct direct tax collection.

 

6.काले धन के खिलाफ राजस्व आसूचना निदेशालय(डीआरआई) की बड़ी कार्यवाही  :-

केंद्र सरकार की प्रमुख खुफिया संस्था राजस्व आसूचना निदेशालय(डीआरआई) ने गुजरात में भरूच शहर में छापा मारकर एक कार्यालय से 48.91 करोड़ रूपए बरामद किए हैं। ये रूपए बंद हो चुके पांच सौ और एक हजार की राशि में थे।

डीआरआई सूरत के अधिकारियो ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद सीजीएसटी वडोदरा-2 के अधिकारियो के साथ मिलकर भरूच के जीआईडीसी पनोली स्थित यमुना बिल्डिंग मेटेरियल के कार्यालय में छापा मारा और 500 और 1 हजार के पुराने नोटो में 48 करोड़ नब्बे लाख और 96 हजार रूपए बरामद किए।

Revenue Intelligence Directorate (DRI) big action against black money :-

Central Intelligence Directorate of the Central Intelligence Revenue Intelligence (DRI) has raided the city of Bharuch in Gujarat and recovered Rs 48.91 crore from an office. These rupees were in the amount of five hundred and one thousand rupees closed.

DRI Surat officials after getting intelligence, raided the office of Yamuna Building Material in GIDC Panoli, Bharuch, along with the officials of CGST Vadodara-2, and recovered Rs 48 crore ninety lakh and 96 thousand rupees in the 500o and 1 thousand old notes done.

 

7.वित्तीय वर्ष 2017-18 में  नवबंर,2017 तक प्रत्यक्ष कर संग्रहण में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज :-

वित्तीय वर्ष 2017-18 में नवबंर, 2017 तक कुल प्रत्यक्ष कर संग्रहण ( अंनतिम) 4.8 लाख करोड़ रूपए रहा और इसमें गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

सकल प्रत्यक्ष कर संग्रहण, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमान 9.8 लाख करोड़ रूपए के 49 प्रतिशत को दर्शाता है। अप्रैल-नवबंर,2017 की अवधि में सकल संग्रहण(धन वापसी समायोजन से पहले)5.82 लाख करोड़ रूपए रहा और इसमे 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।अप्रैल,2017 से नवंबर2017 तक 1.02 लाख करोड़ रूपए की धन वापसी की गई।   

Direct tax collections increased by 14.4 percent in the financial year 2017-18 to Nov-2017 :-

Total Direct Tax Collection (Final) upto November, 2017, till 2017-18, was 4.8 lakh crore and it registered an increase of 14.4 percent compared to the same period last year.

The gross direct tax collection for the financial year 2017-18 shows the total budget estimates of 49 percent of 9.8 lakh crore rupees. During the period April-November, 2017, the gross collection (before the refund adjustment) was Rs 5.82 lakh crore and it registered a growth of 10.7 per cent.An amount of Rs 1.02 lakh crore was refunded from April, 2017 to November 2017.   

 

8.केंद्रीय गृहमंत्री ने लखनऊ विश्वविद्यालय के 60 वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया :-

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह लखनऊ में लखनऊ विश्वविद्यालय के 60वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री राम नाईक ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा के कारण शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया।

Union Home Minister participated in 60th Convocation of Lucknow University :-

Uttar Pradesh Governor Shri Ram Naik and the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh attended the 60th Annual Convocation of Lucknow University in Lucknow.

Addressing the people present on this occasion, the Governor and Vice Chancellor of the University, Shri Ram Naik emphasized on improving the quality of education due to global competition. He asked universities to work on research so that the society could get benefits in the coming time.

 

9.कोयम्बटूर, भुबनेश्वर और कोच्चि को शहरी परिवहन गतिविधियों के लिए तकनीकी सहयोग संबंधी गैर-नकदी अनुदान सहायता :-

टिकाऊ शहरी परिवहन परियोजना के बारे में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय तथा जर्मनी की जीआईजेड के बीच कार्यान्वतयन समझौते पर आज नई दिल्लीऔ में आवासन और शहरी कार्य राज्यी मंत्री (प्रभारी) मंत्री श्री हरदीप पुरी तथा जर्मनी के राजदूत की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये। समझौते पर विशेष कार्य अधिकारी और आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के पदेन संयुक्त  सचिव श्री मुकुंद कुमार सिन्हाे ने भारत की ओर से और जीआईजेड के कंट्री डायरेक्टलर वोल्फकगैंग हैनिंग ने जर्मनी की ओर से दस्त‍खत किये। तकनीकी सहयोग के इस समझौते के अंतर्गत भारत के तीन शहरों—कोयम्बैटूर, भुबनेश्वदर और कोच्चि को शहरी परिवहन गतिविधियों के लिए गैर-नकदी अनुदान सहायता मिलेगी। समझौते के तहत इस कार्य के लिए तीन साल की अवधि में 40 लाख यूरो (करीब 29 करोड़ रुपये) जीआईजेड के माध्यचम से दिये जाएंगेा।

Non-cash subsidy assistance related to technical cooperation for urban transport activities in Coimbatore, Bhubaneswar and Kochi :-

Regarding the sustainable urban transport project, the implementation agreement between the housing and urban work ministry and Germany’s GIZ was signed in New Delhi today in the presence of Minister of State (Minister of State), Minister of State (incharge), Mr. Hardeep Puri and the Ambassador of Germany. On behalf of India, Special Executive Officer and Housing and External Joint Secretary of the Ministry of Urban Affairs, Shri Mukund Kumar Sinha signed on behalf of India and Germany’s Country Director Wolfgang Haining signed on behalf of Germany. Under this agreement of technical cooperation, non-cash assistance will be provided to the three cities of India-Coimbatore, Bhubaneswar and Kochi for urban transport activities. Under the agreement, for this work, 40 lakh euro (about Rs. 29 crores) will be given through GIG for a period of three years. The main objective of this project is to improve the planning and implementation of sustainable transportation.

 

10.सऊदी ‘प्रिंस’ ने खरीदी लियोनार्डो द विंची की बनाई ‘ईसा मसीह’ की सबसे महंगी पेंटिंग :-

मोनालिसा की पेटिंग के लिए मशहूर लियोनार्दो दा विंची की एक और पेटिंग सल्वातोर मुंडी बीते दिनों जब 450,312,500 डालर यानी करीब 29,042,085,992 रुपये में बिकी तो दुनिया भर में सुर्खियां बनीं, क्योंकि इसके पहले कोई भी पेंटिंग इतनी महंगी नहीं बिकी। अब इस पेटिंग के खरीददार की पहचान सुर्खियां बटोर रही है। न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार इस पेंटिंग के वास्तविक खरीददार सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान हैं और उन्होंने अपने दोस्त प्रिंस बदर बिन अब्दुल्ला के जरिये गोपनीय तरीके से इसे खरीदा है।

Saudi ‘Prince’ bought Leonardo da Vinci’s most expensive painting ‘Jesus Christ’ :-

Leonardo da Vinci’s another petting salvatore Mundi, famous for the petaling of Monalisa, sold for 450,312,500 dollars, or about 29,042,085,992, became headlines around the world, because before that no painting has been sold so expensive. Now the identity of the purchaser of this pet is getting headlines. According to the New York Times, the real purchaser of this painting is Saudi Arabia’s Prince Mohammed bin Salman and he has bought it secretly through his friend Prince Badar bin Abdullah.

 

11.नेपाल संसदीय चुनाव में 40 सीटें जीतकर वामदल आगे :-

नेपाल में वामपंथी गठबंधन संसदीय चुनाव में आगे चल रहे हैं। शनिवार को घोषित 49 में से 40 सीटों पर वामपंथी पार्टियां सफल रहीं, जबकि कांग्रेस के खाते में केवल छह सीटें आईं हैं। नेपाल चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, नेपाल एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) ने अभी तक 28 सीटें जीत ली हैं, जबकि उसके गठबंधन सहयोगी सीपीएन-माओवादी ने 12 सीटें हासिल की हैं।

Nepal parliamentary elections to win 40 seats and move forward :-

Left parties are moving forward in parliamentary elections in Nepal Left parties were successful in 40 out of 49 seats declared on Saturday, whereas Congress had only six seats in the account. According to the results declared by the Election Commission of Nepal, Nepal Integrated Marxist-Leninist (CPN-UML) has won 28 seats, while its alliance partner CPN-Maoist has secured 12 seats.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com