Talent Hunt Answers 19/12/2018

0
162

1.कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपीजे) द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2018 में (1 दिसंबर तक) दुनियाभर में कितने पत्रकार जेलों में बंद किए गए?
a. 251
b. 355
c. 521
d. 640

ANSWER: a. 251
विवरण: कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपीजे) के मुताबिक, 2018 में (1 दिसंबर तक) दुनियाभर में 251 से अधिक पत्रकार जेलों में बंद किए गए जिनमें से 13% महिलाएं हैं.

2. रेलवे ने जनवरी 2019 में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ रुपये की कितनी योजनाएं शुरू कीं हैं?
a. 81
b. 60
c. 55
d. 41

ANSWER: d. 41
विवरण: रेलवे ने जनवरी में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ रुपये की 41 योजनाएं शुरू कीं जिनमें से 29 पूरी हो चुकी हैं.

3. किस राज्य के हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में कहा है कि देश का विभाजन धार्मिक आधार पर हुआ था इसलिए उस समय भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था?
a. महाराष्ट्र
b. मेघालय
c.  केरल
d. उत्तर प्रदेश

ANSWER:  b. मेघालय
विवरण: मेघालय हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में कहा है कि देश का विभाजन धार्मिक आधार पर हुआ था इसलिए उस समय भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था.

4. टीवीएस मोटर के चेयरमैन का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में टाटा ट्रस्ट ने वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया है?
a. कपिल गोस्वामी
b. पवन बंसल
c. वेणु श्रीनिवासन
d. आर. पी. नटराजन

ANSWER: c. वेणु श्रीनिवासन
विवरण: टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी ‘टाटा संस’ में 66% हिस्सेदारी रखने वाले ‘टाटा ट्रस्ट’ ने पूर्व रक्षा सचिव विजय सिंह और टीवीएस मोटर के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन को अपने विभिन्न न्यासों का वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया है.

5. हाल ही में किस बैंक ने घोषणा की है कि वह 31 दिसंबर तक देशभर में 40 नई शाखाएं खोलेगा जिससे उसकी कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 978 हो जाएगी ?
a. कोटक महिंद्रा बैंक
b. आरबीएल
c. केनरा बैंक
d. बंधन बैंक

ANSWER: d. बंधन बैंक
विवरण: बंधन बैंक ने घोषणा की है कि वह 31 दिसंबर तक देशभर में 40 नई शाखाएं खोलेगा जिससे उसकी कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 978 हो जाएगी.