CURRENT GK
1.अमरीका में विनियोग समितियों ने पाकिस्ता्न को सैन्यप और आर्थिक मदद के लिए कठोर शर्तें लगाने का प्रस्तााव किया :-
अमरीका में सीनेट और प्रतिनिधि सभा की विनियोग समितियों ने पाकिस्ता्न को सैन्यप और आर्थिक मदद के लिए कठोर शर्तें लगाने का प्रस्तािव किया है। समितियों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कुछ मानक पूरा करने को कहा है।
समिति ने विदेश विभाग के लिए वर्ष 2018 के वास्तेव वार्षिक विनियोग विधेयक पारित करते हुए कहा है कि क्षेत्र में आतंकवाद से निपटने सहित अमरीका के रणनीतिक उद्देश्योंो के लिए पाकिस्ताषन की प्रतिबद्धता के प्रति उसकी चिंता बनी हुई है।
विदेश मंत्री को संसद को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि पाकिस्ताान, आतंकवादी संगठनों से निपटने में अमरीका के साथ सहयोग कर रहा है।
इसमें जिन आतंकी संगठनों का जिक्र किया गया है वे हैं–हक्काानी नेटवर्क, क्वेआटा शूरा तालिबान, लश्क रे तैएबा, जैश ए मोहम्मसद, अल कायदा और देश तथा विदेश के अन्यन आतंकवादी संगठन। इन गुटों को सहायता बंद करने और आतंकवादियों को पाकिस्ता न में पनाह देने तथा वहां की जमीन से पड़ोसी देशों पर हमले रोकना भी शामिल है।
2.जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंचे :-
प्रधानमंत्री नरेन्द्रा मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में एक सांस्कृमतिक रोड शो में शामिल हुए। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत की दो दिन की यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे हैं। दोनों नेता गांधी नगर के महात्माप मंदिर में 12वें भारत-जापान शिखर सम्मेदलन में भाग लेंगे।
गुजरात के लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे के संयुक्तन रोड़ शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी विदेशी राष्ट्रापध्यमक्ष ने भारत में एक रोड शो में हिस्सा़ लिया।
आठ किलोमीटर के रोड़ शो के मार्ग को बेनर्स और दोनों प्रधानमंत्री के बड़े कट-आउट से सुन्दशर तरीके से सजाया गया था। प्रधानमंत्री श्री मोदी और श्री आबे कल मुंबई और अहमदाबाद के बीच तेज गति की बुलेट रेल परियोजना का शिलान्याधस करेंगे।
3.हिन्दूम विवाह कानून के तहत तलाक मंजूर करने से पहले समझौते के उद्देश्यस से दी जाने वाली 6 छह महीने की अवधि हटाई जा सकती है: उच्च तम न्या यालय :-
उच्च तम न्या:यालय ने कहा है कि हिन्दूर विवाह कानून के तहत तलाक मंजूर करने से पहले समझौते के उद्देश्यस से दी जाने वाली कम से कम छह महीने की अवधि हटाई जा सकती है, यदि दंपत्ति के साथ रहने की कोई आशा न बची हो। 1955 का हिन्दूि विवाह कानून आपसी सहमति से तलाक की स्थिति में समझौते के हर संभव प्रयास के लिए छह महीने की अवधि देता है।
उच्चतम न्याेयालय ने कहा कि इस अवधि का उद्देश्य जल्दबाजी में लिए गए किसी निर्णय से बचना था। न्यायालय ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों की सुनवाई के दौरान अदालतें वीडियो कान्फ्रेंसिंग का उपयोग कर सकती हैं।
4.वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी के क्रियान्व यन में तकनीकी चुनौतियों के समाधान तथा निगरानी के लिए मंत्री-समूह गठित किया :-
केन्द्री य वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वस्तुत और सेवाकर के क्रियान्वरयन में आ रही तकनीकी चुनौतियों को हल करने और उन पर निगरानी के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित किया है।
इसका नेतृत्वर बिहार के उप-मुख्यगमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे। जी.एस.टी. नेटवर्क के अध्यलक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी इसमें सहयोग देंगे।
इसके अलावा वित्तय सचिव हसमुख अढि़या के नेतृत्वर में निर्यात मामलों पर भी समिति बनाई गई है।
5.हलीमा याकूब सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रनपति बनी :-
सिंगापुर में हलीमा याकूब को राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किया गया है। उनके नामांकन पत्र सही पाये गये हैं। वे सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति और 47 वर्ष में पहली मलय राष्ट्र प्रमुख होंगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति में बताया गया है कि हलीमा बृहस्पतिवार शाम को इस्ताना में देश के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी।
चुनाव अधिकारी द्वारा निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित किये जाने के बाद हलीमा ने नामांकन केन्द्र पर अपने समर्थकों को बताया कि ये चुनाव हालांकि आरक्षित था लेकिन वे आरक्षित राष्ट्रपति नहीं हैं।
सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव आयोग ने उन्हें एकमात्र पात्र उम्मीदवार प्रमाणित किया था और चूंकि उनका कोई विरोधी नहीं है, इसलिए चुनाव नहीं कराये जायेंगे।
6.बुलेट ट्रेन परियोजना का आज शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी और पीएम शिंजो :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत यात्रा पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी गुरुवार को साबरमती स्टेशन के पास अहमदाबाद से मुंबई के लिए बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना एक लाख, आठ हजार करोड़ की है। जापानी पीएम की इस यात्रा से गुजरात को काफी लाभ होगा। अलंग शिपयार्ड को 600 करोड़, गुजरात में आधारभूत ढांचे के लिए एक हजार करोड़ आदि की भी मदद जापान करेगा।
बुलेट ट्रेन रूट :साबरमती से मुंबई दोहरी होंगी लाइनें
156 किमी महाराष्ट्र, 351 किमी गुजरात, 2 किमी दादर और नगर हवेली
सृजित होंगे रोजगार: 20 हजार निर्माण क्षेत्र में, 4 हजार ऑपरेशन में, 20 हजार अप्रत्यक्ष रूप से।
7.जन-धन योजना से देश के 99.99 प्रतिशत परिवारों तक पहुंची बैंकिंग सेवाएं: वित्त मंत्री अरुण जेटली :-
केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जन-धन योजना को देश में अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय समावेशन अभियान करार देते हुए कहा कि इससे पहले देश के करीब 42 फीसदी परिवार बैंकिंग सेवाओं से वंचित थे जबकि योजना के शुरु होने के महज तीन साल के भीतर आज देश के 99.99 फीसदी परिवारों के पास कम से कम एक बैंक खाता मौजूद है।
श्री जेटली यहां ‘वित्तीय समावेशन’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जन-धन योजना ने वित्तीय समावेशन का जो काम किया है उसका असर आज दिखाई दे रहा है। योजना के शुरु होने के तीन साल के भीतर 30 करोड़ परिवारों ने जन धन खाते खुलवा लिए।