अर्थव्यवस्था से संबंधित शब्दावली
वेबलेन प्रभाव :-
जब किसी वस्तु की कीमत गिरतीहै तो लोग यह सोच कर उसकी मांग में कमीकर देते हैं कि उसकी कीमत में गिरावट गुणवत्ता में गिरावट के कारण हुई है तोइसे हम वेबलेन प्रभव कहते हैं
सेमी बोम्बला :-
किसी देश के अर्थशास्त्री द्वारा तैयार किया गया एक प्रपत्र है
जिसके द्वारा काला धन ,मुद्रा प्रसार, कीमत वृद्धिआदि की समस्याओं को सुलझाने के लिए सुझावदिए जाते हैं
इस सुझाव दिये गये प्रपत्र को सेमी बोम्बला कहते है
हार्ड करेन्सी :-
अंतरराष्ट्रीय बाजारमें जिस मुद्रा की पूर्ति की तुलना में मांग लगातार अधिक होती है
वह हार्ड करेंसी कहलातीहै
प्राय: विकसित देशों की मुद्रा हार्ड करेंसी कहलाती है
हॉट मनी :-
जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृति होती है
उस विदेशी मुद्रा को हॉट मनी कहते हैं
जिस स्थान पर अधिक लाभ मिलने की संभावना होती है
वही यह मनी स्थानांतरित हो जाती है
बूम :-
आर्थिक क्रियाओं का तेजी से विस्तारहोता है
तब अर्थव्यवस्था में इस स्थिति को बूम कहाजाता है
यह मंदी अथवा रिसेशन के विपरीत स्थिति है
मांग में वृद्धि के परिणाम स्वरुप किसी उद्योग विशेष में भी बूम की स्थिति उत्पन्नहो सकती है
तेजडिया(Bulls)और मंदडिया(Bears) :-
यह दोनों स्टॉक एक्सचेंज के शब्द हैं
जो स्टॉक की कीमतें बढ़ाना चाहता है वह तेजडिया कहलाता है
जो व्यक्ति स्टाँक की किमते गिरने की आशाकरके किसी वस्तु को भविष्य में देने का वायदाकरके बेचता है
वह मंदडिया कहलाता है
जीरो रेट एड :-
जब किसी देश विशेष की आर्थिक व्यवस्था स्वनिर्भर हो जाती है
उसे किसी विदेशी आर्थिक सहायता की आवश्यकता नहींहोती है
यह स्थिति जीरो नेट एड कहलाती है
प्लास्टिक मनी :-
प्लास्टिक मनी का अर्थ क्रेडिट कार्डहोता है
प्लास्टिक मनी अथार्थ क्रेडिट कार्ड जिन्हें विभिन्न बैंकों वित्तीय संस्थानों और अन्य कंपनियों द्वारा जारीकिया जाता है
भारत के लगभग सभी महानगरों में क्रेडिट कार्ड का उपयोग बढ़रहा है
पंप प्राइमिंग :-
पंप प्राइमिंग निवेश की एक अवधारणा है
जिसे विश्व प्राइमिंग प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जे एम किंस द्वारा प्रतिपादित किया गया है
इस अवधारणा के अनुसार मंदी को दूर करने के लिए सरकार को बड़े पैमाने पर निवेश की बातकही गई है
भले ही निवेश अनुत्पादकही क्यों ना हो
अदृश्य मदें :-
विदेशी लेनदेन के चालू खाते में निजी अंतरण, सॉफ्टवेयर ,आयात-निर्यात से जुड़े लेनदेन आदि अदृश्य मदें हैं
निवेश भुगतान और विविध सेवाओं से जुड़े लेनदेन अदृश्य मदों की श्रेणी में आते हैं
टमकन(Tirckle)थ्योरी :-
यह उच्च विकास दर के लाभ को समाज के निम्न पायदान पर बैठे लोगों को पहुंचाने का सिद्धांतहै
इस सिद्धांत के अनुसार किसी देश में राष्ट्रीय आय की उच्च विकास दर का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाना टमकन सिद्धांत कहलाता है
इसमें प्रति व्यक्ति आय में वृद्धिके साथ साथ समाज में आय और धन के वितरण की असमानता में भी कमी करने का प्रयास किया जाता है
अति इष्ट(Favoured)राष्ट्र :-
किसी देश द्वारा जब किसी अन्य देश को आयात निर्यात प्रशुल्कोआदि से संबंधित कुछ विशिष्ट सुविधाएं या रियायतेंदी जाती हैं
ऐसी सुविधाएं प्राप्त करने वाला राष्ट अति इष्ट राष्ट्र कहलाता है
वेबरीज व्रक :-
किसी अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी के स्तर व रोजगार उपलब्ध के स्तर के बीच आरेखीय संबंध प्रदर्शित करने वाले व्रक को वेबरीज व्रक कहते हैं
इन दोनों में विलोम संबंधपाया जाता है
फेरा औप फेमा :-
फेरा और फेमा एक अधिनियमहै
फेरा और फेमा को नियमित करने के लिए 1947 में एक अधिनियम बनाया गया था
जिसे भारतीय विदेशी विनिमय नियंत्रण अधिनियम(FERA )के नाम से जाना जाता है
उत्पाद स्वैप :-
जब एक व्यक्ति एक वस्तू के बदले दूसरी वस्तु के क्रय का समझोता करता है
इस प्रक्रिया को उत्पाद स्वैपकहते हैं
एंडरसन इफेक्ट :-
ऑडिट में गड़बड़ी की वजह से होने वाली परेशानियों को एंडरसन इफेक्ट कहते हैं
रोलिंग स्टॉक :-
रेल इंजन डिब्बे और माल डिब्बे सब को मिलाकर रोलिंग स्टॉककहते हैं
एसेम :-
एसेम एक संगठन है
भारत इस संगठन का सदस्य 2006में बना था
1996 में यूरोपीय संघ 15 देशों और 10 एशियाई देशोंकी एक बैठक हुई
जो बाद में औपचारिक रूप से संगठन में बदल गई
बलून भूगतान :-
यदि किसी कर्ज/ऋण का अंतिम भुगतान पिछले भुगतान से अधिक हो तो
वह बलून भुगतान कहलाता है
जॉबर :-
एक व्यक्ति जो शेयर बाजार में सक्रिय रहता है
शेयरों की खरीद-बिक्री अपने खाते के द्वाराकरता है वह जॉबर कहलाता है
मुंबई शेयर बाजारमें इन्हें तरावणी बाबा कहते हैं