अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान

0
142

1.भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?

  • (A) तमिल नाडु
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) केरला
  • (D) कर्नाटक

ANSWER – (B) महाराष्ट्र

 

2.भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?

  • (A) 60%
  • (B) 70%
  • (C) 58.9%
  • (D) अन्य

ANSWER – (C) 58.9%

 

3.राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?

  • (A) 17.5 %
  • (B) 17.9 %
  • (C) 20 %
  • (D) अन्य

ANSWER – (A) 17.5 %

 

4.GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?

  • (A) 5
  • (B) 3
  • (C) 7
  • (D) 13

ANSWER – (C) 7

 

5.ppp (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?

  • (A) 4
  • (B) 9
  • (C) 7
  • (D) 3

ANSWER –  (D) 3

 

6.GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?

  • (A) लक्जमबर्ग
  • (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (C) क़तर
  • (D) अन्य

ANSWER – (C) क़तर

 

7.भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) केरल
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) महाराष्ट्र

ANSWER -(B) केरल

 

8.निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) भारत
  • (C) चीन
  • (D) रूस

ANSWER –  (B) भारत

 

9.आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों

  • (A) जीविकोपार्जन
  • (B) मनोरंजन
  • (C) (A) और (B)
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER – (A) जीविकोपार्जन

 

10.जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति ?

  • (A) सामान्य रहती है
  • (B) तीव्र हो जाती है
  • (C) मंद हो जाती है
  • (D) कुछ भी नहीं होता है

ANSWER – (C) मंद हो जाती है