उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद पेट्रोल और डीज़ल दो रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ

0
329

1.मौद्रिक नीति समीक्षा आने से पहले बम्ब्ई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 170 अंक की वृद्धि के साथ 31 हजार 667 पर रहा :-

मौद्रिक नीति समीक्षा आने से पहले बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 170 अंक की वृद्धि के साथ 31 हजार 667 पर था। सवेरे यह 110 अंक बढ़कर 31 हजार 607 खुला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50 अंक बढ़कर 9 हजार 907 पर था। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 20 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 65 रूपये 30 पैसे का बोला गया

 

2.वस्तुे और सेवा कर प्रणाली लागू करने में आ रही समस्याहओं के निदान पर विचार के लिए बेंगलूरू में बैठक होगी :-

वस्तु और सेवा कर प्रणाली लागू करने में आ रही सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समस्याओं के निदान पर विचार के लिए मंत्रियों के समूह की बेंगलूरू में बैठक हो रही है।

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में मंत्रियों का यह समूह व्यापारियों की ऑनलाइन जी एस टी रिटर्न दाखिल करने से जुड़ी समस्याओं पर विचार कर रहा है।

 

3.उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद पेट्रोल और डीज़ल दो रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ :-

पेट्रोल और डीजल आधी रात से दो-दो रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। सरकार ने दोनो पेट्रोलियम उत्पादों के मूल उत्पाद शुल्क में दो रुपये की कटौती की है।

ये कटौती कच्चे तेल के बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय दामों और पेट्रोल तथा डीजल के खुदरा मूल्यों में बढ़ोतरी के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिये की गई है। तेल के दामों में कटौती ब्रांडेड और बिना ब्रांड के पेट्रोल और डीजल दोनों पर ही लागू होगी। ईंधन के दामों में कटौती से आम लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस कटौती के बाद राजस्व में सालाना लगभग 26 हजार करोड़ रुपये और मौजूदा वित्त वर्ष की शेष अवधि में करीब 13 हज़ार करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा होगा। सरकार ने राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर मूल्यवर्धित कर – वैट में भी कटौती करने की अपील की है, ताकि उपभोक्ताओं को और राहत मिल सके। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि सरकार पेट्रोल और डीजल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के साथ-साथ घरेलू बाज़ार की कीमतों पर भी निगरानी कर रही है।

 

4.खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता खेलो इंडिया शुरु करने की घोषणा की गई :-

खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने देश के हर हिस्से से खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता खेलो इंडिया शुरु करने की घोषणा की है।

विश्वकप के लिए 17 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों की भारतीय फुटबॉल टीम के अभिनन्दन समारोह में श्री राठौड़ ने कहा कि भारत के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के सभी मौके दिये जाने चाहिए।

खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए देश में पहली बार खेलों इंडिया राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता शुरू करने का फैसला किया गया है। हमारा प्रयास खेलों इंडिया प्रतियोगिता को एशियाई और पैन अमरीकन खेलों के स्तर तक ले जाने का होगा। इसके जरिये स्कूली बच्चों को खेलों में भागीदारी का एक बड़ा अवसर मिलेगा।

 

5.खेलों को नये स्तर पर ले जाने की जरूरत – केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर :-

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को आगामी राष्ट्रीय स्कूल एवं कॉलेज खेलों के उद्घाटन की घोषणा की और देशभर से नयी प्रतिभाओं को खोजने की प्रतिबद्धता दोहरायी।

दिसंबर और अगले वर्ष जनवरी में होने वाले स्कूल एवं कॉलेज खेलों का मकसद देशभर के कोने कोने से युवा प्रतिभाओं को खोजना है।

 

6.जितेंद्र टोकस बने सर्वश्रेष्ठ तैराक :-

अंतरराष्ट्रीय तैराक और बीजीएन चीफ कोच जितेंद्र टोकस ने दिल्ली स्टेट मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में सात स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ तैराक बनने का गौरव हासिल कर लिया।

टोकस ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले, चार गुणा 50 मीटर रिले (30-34 वर्ष के आयु समूह) में स्वर्ण पदक जीता।

 

7.चीन के OBOR पर भारत को मिला अमेरिका का साथ :-

चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीइसी) के विरोध में भारत को अमेरिका का साथ मिल गया है। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि यह कॉरिडाेर विवादित क्षेत्र से होकर गुजरता है और किसी भी देश को अपने आप को ऐसी स्थिति में नहीं रखना चाहिए कि वह ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल पर निर्देश दें।

करीब 60 अरब डॉलर के इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी संप्रभुता की चिंताओं के कारण भारत इस साल मई में बेल्ट एंड रोड फोरम (बीआरएफ) में शामिल नहीं हुआ था। सीपीइसी चीन की प्रतिष्ठित ‘वन बेल्ट वन रोड’ (ओबीओआर) पहल की अहम परियोजना है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से होकर गुजरती है।

 

8.रजनीश कुमार होंगे एसबीआई के नए चेयरमैन, तीन साल का होगा कार्यकाल :-

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अगले चेयरमैन रजनीश कुमार होगें। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। रजनीश कुमार फिलहाल एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रजनीश एसबीआई में अरुंधती भट्टाचार्या की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इसी हफ्ते खत्म हो रहा है।

रजनीश कुमार:  साल 2015 में रजनीश नेशनल बैंकिंग ग्रुप में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त हुए थे, इससे पहले वह एसबीआई के मर्चेंट बैंकिंग विभाग और एसबीआई कैपिटल मार्केट को हेड कर चुके हैं। रजनीश ने साल 1980 में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के तौर पर एसबीआई ज्वाइन किया था।

 

9.H-1B वर्क वीजा की सभी श्रेणियों के लिए अमेरिका ने प्रीमियम प्रोसेसिंग शुरू की :-

अमेरिका (यूएस) ने सभी श्रेणियों के लिए H-1B वर्क वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग फिर से शुरू कर दी है। अमेरिकी प्रशासन की ओर से इस तरह के वीजा के लिए भारी मात्रा में आने वाले आवेदनों के मद्देनजर इस प्रक्रिया को इसी साल अस्थाई रूप से रोक दिया गया था।

इस तरह के वीजा का इस्तेमाल प्रमुख रूप से भारतीय आईटी पेशेवरों की ओर से किया जाता है।

H-1B वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग को अप्रैल महीने में रोक दिया गया था। इसकी प्रमुख वजह भारी मात्रा में इस तरह के आवेदनों को देखने में आ रही मुश्किलों के चलते किया गया।

सितंबर महीने में देश (अमेरिका) ने तेज प्रोसेसिंग के लिए एच-1बी वीजा की कुछ श्रेणियां खोलीं थीं। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) विभाग ने बीते दिन कहा था कि अब H-1B वीजा की सभी श्रेणी की याचिकाओं की प्रीमियम प्रोसेसिंग अब उपलब्ध है।