घर पर डीजल डिलीवरी करने वाला बेंगलुरु बना देश का पहला शहर

0
204

1.भारत का पहला एकल-वॉलेट संपर्क रहित, ओपन लूप मेट्रो कार्ड लॉन्च :-

कोच्चि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (केएमआरएल) के साथ मिलकर निजी क्षेत्र के भारत के तीसरे सबसे

बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने केएमआरएल एक्सिस बैंक ‘कोच्चि 1’ कार्ड लॉन्च किया है।

यह भारत का पहला खुला लूप ईएमवी संपर्क रहित मेट्रो कार्ड है जो कि कोच्चि में यात्रियों के

लिए सुविधाजनक और परेशानी मुक्त यात्रा देगा है।

एक्सिस बैंक ने इंटरपेरेबल खुले मानकों पर यह पारगमन ईएमवी संपर्क रहित कार्ड विकसित

करने में राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ भागीदारी की है।

2.संयुक्त राष्ट्र में मॉरीशस के प्रस्ताव पर भारत ने ब्रिटेन के खिलाफ दिया वोट :-

रणनीतिक रूप से अहम चागोस द्वीपसमूह को लेकर ब्रिटेन और मॉरीशस के बीच विवाद में

अंतरराष्ट्रीय अदालत का मशविरा लेने संबंधी संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर भारत ने ब्रिटेन के

खिलाफ मत दिया है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन का कहना है कि उपनिवेशवाद

जैसे अहम मसले पर जारी रुख के चलते ही भारत ने मसौदे का समर्थन और उसके पक्ष में

मतदान किया है।

हिंद महासागर में स्थित इस द्वीपसमूह के डिएगो गार्सिया द्वीप पर अमेरिका-ब्रिटेन का बड़ा

संयुक्त सैन्य अड्डा है।

ब्रिटेन को बड़ा झटका देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 के मुकाबले 94 मतों से प्रस्ताव

पारित कर दिया। मॉरीशस के इस प्रस्ताव के अफ्रीकी देश सह-प्रायोजक थे।

3. केनेथ जस्टर भारत में नए अमेरिकी राजदूत होंगे :-

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शीर्ष सहयोगी केनेथ आई

जस्टर, अमेरिका में भारत के नए राजदूत बनने जा रहे हैं।

62 वर्षीय जस्टर, जो कि अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मामलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति के उप सहयोगी

और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक हैं, सीनेट द्वारा मनोनीत और पुष्टि होने पर रिचर्ड

वर्मा की जगह लेंगे।

4.विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट अधिनियम 1967 के 50 वर्ष पूरे होने पर पासपोर्ट सेवा दिवस

मनाया :-

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया

संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने डाक टिकट जारी किया

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट अधिनियम 1967 के 50 वर्ष पूरे होने पर 5वां पासपोर्ट सेवा दिवस

मनाया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों का सम्मेलन 22 से 23 जून, 20-17 को हुआ। 24 जून,

1967 को पासपोर्ट अधिनियम लागू हुआ था।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, संचार राज्य मंत्री

(स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा और विदेश राज्य मंत्री श्री वी. के. सिंह और श्री एम. जे.

अकबर ने अधिकारियों को संबोधित किया।

इस विशेष अवसर पर डाक टिकट जारी किया गया। इस अवसर पर विदेश मंत्रालय, सरकारी

विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, 38 पासपोर्ट अधिकारी और सेवा प्रदाता टीसीएस के अधिकारी

उपस्थित थे।

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पासपोर्ट अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को बेहतर पासपोर्ट और

सत्यापन के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार दिए गए।

5.पीएसएलवी-सी38 ने सफलतापूर्वक एक साथ प्रक्षेपित किए 31 उपग्रह :-

इसरो ने आज अपने प्रमुख रॉकेट प्रक्षेपण यान पीएसएलवी से 712 किलोग्राम के कार्टोसैट-2

श्रृंखला के एक उपग्रह और 30 नैनो उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया।

प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया। यह पीएसएलवी का लगातार

39वां सफल मिशन था।

पीएसएलवी-सी38 योजना के अनुसार पहले लॉन्च पैड से सुबह नौ बजकर 29 मिनट पर उड़ा

और कुछ मिनटों बाद इसने उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित कर दिया।

पीएसएलवी द्वारा लॉन्च कुल भारतीय उपग्रहों की संख्या अब 48 हो गई है।

6.आरबीआई ने दिया बैंकों को निर्देश, ग्राहकों की पासबुक में बैंक दर्ज कराएं ट्रांजैक्शन की हर

अहम जानकारी :-

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को पासबुक और स्टेटमेंट में ट्रांजैक्शन का पर्याप्त

ब्योरा देने के निर्देश दिए हैं। ग

्राहकों को लेनदेन के विवरण को दोबारा जांचने में सहूलियत हो, इसके लिए केंद्रीय बैंक ने ऐसा

किया है।

इससे पहले, आरबीआइ ने बैंकों को सलाह दी थी कि वे पासबुक/स्टेटमेंट में समझ से परे एंट्री

करने से बचें।

साथ ही सुनिश्चित करें कि हमेशा संक्षिप्त व सुगम जानकारियां दर्ज की जाएं ताकि जमाकर्ताओं

को किसी तरह की असुविधा नहीं हो।

आरबीआइ ने कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि कई बैंक अब भी पर्याप्त विवरण प्रदान नहीं

कर रहे हैं।

7.बाल साइबर अपराध मामले अब पॉक्सो ई-बाक्स में दर्ज किये जा सकते हैं :-

साइबर अपराध के शिकार बच्चे अब अपनी शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

(एनसीपीसीआर) के पॉक्सो ई-बाक्स में दर्ज करा सकते हैं।

बच्चों के साथ साइबर अपराध में वृद्धि को देखते हुए एनसीपीसीआर ने अब पोक्सो के दायरे

को बढ़ा दिया है

ताकि साइबर धमकी, साइबर तरीके से पीछा करना, चित्रों की मार्फिंग, बाल अश्लील साहित्य की

समस्या से निपटा जा सके।

साइबर अपराध के शिकार बच्चें स्वयं या उनके मित्र, माता-पिता, संबंधी या अभिभावक आयोग

की वेबसाइट www.ncpcr.gov.in पर उपलब्ध ई-बाक्स बटन को दबाकर शिकायत दर्ज कर

सकते हैं।

वे अपनी शिकायतें ईमेल pocsoebox-ncpcr@gov.in या मोबाइल नम्बर 9868235077 पर

भी दर्ज करा सकते हैं।

8.मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ही इन दो फ्रंट पर भारत को मिली जीत :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ही दो फ्रंट पर भारत को बड़ी सफलता मिली

है।

इसमें पहली सफलता तो यह है कि अमेरिका ने भारत को 22 अमेरिकी ड्रोन सौदे को मंजूरी दे

दी है।

वहीं दूसरी सफलता के तौर पर अमेरिकी संसद में पाकिस्तान को लेकर एक बिल पेश किया

गया है।

इस बिल में पाकिस्तान काे 'मेजर नॉन-नाटो एलाई (अहम गैर-नाटो सहयोगी या एमएनएनए)

दर्जा रद्द करने की मांग की गई है।

अमेरिकी संसद में यह बिल दो वरिष्ठ अमेरिकी सांसदों रिपब्लिकन टेड पो तथा डेमोक्रेट रिक

नोलन ने पेश किया है।

पीएम माेदी की यहां की यात्रा करने से पहले यह दोनों संकेत दोनों देशों के सकात्मक रवैये की

ओर इशारा करते हैं।

9. 30 और शहर स्मार्ट सिटी घोषित किए गए; अब तक घोषित स्मार्ट सिटी की कुल संख्या 90

हुई :-केन्द्रं सरकार ने आज स्माार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने के लिए 30 और शहरों का

चयन किया है।

इन्हेंे मिलाकर 25 जून,2015 को घोषित स्मािर्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहरों की कुल

संख्याह 90 हो गई है।

नए शहरों के नामों की घोषणा आज यहां शहररी रूपांतरण के बारे में आयोजित एक राष्ट्री य

कार्यशाला में आवास और शहणरी गरीबी उपशमन मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने की।

उन्होंिने कहा कि स्माेर्ट सिटी योजना के अंतर्गत अभी 40 शहर और शामिल किए जाने थे,

जिनके लिए 45 शहरों से प्रस्ताअव प्राप्तश हुए, लेकिन केवल 30 का चयन किया गया I

तिरूवतंनतपुरम का नाम सूची में सबसे ऊपर; राजधानी शहरों में अमरावती, पटना, श्रीनगर,

बेंगलूरू, शिमला, देहरादून, आइजौल, गंगटोक को चुना गया।

10.घर पर डीजल डिलीवरी करने वाला बेंगलुरु बना देश का पहला शहर :-

बेंगलुरु देश का ऐसा पहला शहर बन गया है जहां दूध और अखबार तरह घर पर डीजल की

डिलीवरी दी जा रही है।

कुछ ही हफ्ते पहले पेट्रोलियम मंत्रालय ने ये घोषणा की थी कि केंद्र सरकार देश में इस तरह

का सिस्टम शुरू करने पर विचार कर रही है।

महज एक साल पुराने स्टार्ट्अप ने 15 जून को 950-950 लीटर की कपैसिटी वाले तीन डिलीवरी

वीइकल्स से घर तक डीजल सप्लाइ का शुभारंभ किया।

कंपनी अब तक 5,000 लीटर डीजल डिलीवर कर चुकी है। डीजल की डिलीवरी उस दिन की

कीमत में फिक्स डिलीवरी चार्ज जोड़कर की जाती है।

100 लीटर तक की डिलीवरी पर वन टाइम चार्ज 99 रुपये है जबकि 100 लीटर से ऊपर की

डिलीवरी पर डीजल प्राइस के साथ-साथ प्रति लीटर एक रुपया चार्ज किया जा रहा है।

स्टार्टअप को 20 बड़े ग्राहक मिल चुके हैं जिनमें 16 स्कूल (जिनकी 250 से 300 बसें चलती हैं)

और कुछ अपार्टमेंट्स शामिल हैं।

11.India vs West Indies: बारिश बनी बाधा, मैच हुआ रद्द :-

बेहतरीन फार्म में चल रहे शिवर धवन और टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक

और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने बारिश से प्रभावित

पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 39.2 ओवर में तीन विकेट पर 199 रन

बनाए।

हालांकि बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया।

धवन (87) और रहाणे ने (62) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 132 रन की

साझेदारी करके भारत को शानदार शुरूआत दिलाई।

लेकिन बारिश के खलल के कारण मैच पहले 38 ओवर के बाद और फिर 39.2 ओवर में बाद

रोकना पड़ा।