1. जाधव पर हार के बाद PAK में शरीफ पर सवाल, फिर से सुनवाई के लिए ICJ पहुंचा! :-
(I) कुलभूषण जाधव मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान में
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पाकिस्तान के कानूनी विशेषज्ञों में जाधव के खिलाफ देश का पक्ष
सही से नहीं रखने को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. जानकार इस नाकामी का ठीकरा
नवाज शरीफ की सरकार और विदेश विभाग के अधिकारियों पर फोड़ रहे हैं. खासकर ICJ में
पाकिस्तान की पैरवी करने वाले वकील खावेर कुरैशी लोगों के निशाने पर हैं.
(II) पाकिस्तान ने कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव मामले की छह सप्ताह के भीतर दोबारा
सुनवाई की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में शुक्रवार को एक याचिका दाखिल की.
पाकिस्तान के एक न्यूज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अदालत द्वारा गुरुवार को जाधव की फांसी पर रोक
लगाने के बाद पाकिस्तान ने मामले में आईसीजे के अधिकार क्षेत्र को दोबारा चुनौती देने की पूरी
तैयारी कर ली है
2. कपिल मिश्रा के हंगामे से केजरीवाल को हुए ये 5 बड़े फायदे :-
(I) कभी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले कपिल मिश्रा
अब दूसरी राह पकड़ चुके हैं. भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने के लिए केजरीवाल से जुड़े इन दिनों केजरीवाल
के ही भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं
(II) शुक्रवार को कपिल शर्मा ने केजरीवाल पर एक और हमला बोला. कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को
प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मैंने एक हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी से सवाल पूछे थे और अभी तक
किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. अरविंद केजरीवाल इस सवालों पर इस तरह चुप हैं जैसे कि उनके मुंह
में दही जमी हुई हो. इसके अलावा कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर सोशल मीडिया पर गलत
वीडियो चलाने का आरोप भी लगाया.
3. प्रभु की ये रेल किसी प्लेन से कम नहीं, 22 मई से सफर पर :-
(I) तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस बहुप्रतीक्षित ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को 22 मई को मुंबई से गोवा
के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
(II) इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी, चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीनों के साथ ही धुआं
और आग का पता लगाने वाली प्रणाली भी लगाई गई है. इन सीटों के सामने LED डिस्प्ले लगे हुए हैं
जिसमें टचस्क्रीन कंट्रोल में और इसी में USB चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.
(III) तेजस एक्सप्रेस में पावर कार में अग्निशमन प्रणाली लगाई गई है. हर एक डिब्बे में आग की सू
चना देने वाले अलार्म सिस्टम को लगाया गया है और हर जगह अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था की ग
ई है. सीट पर बैठने वाले यात्री को थोड़ा कम जगह मिलेगी. इसके अलावा इस डिब्बे में लगी सीटों में
लक सपोर्ट नहीं होगा.
(IV) ट्रेन में बैठने की व्यवस्था भी बेहतर होगी और हर सीट के लिए एलईडी टीवी तथा कॉल बेल सु
विधा भी होगी.
4. IPL: 6 साल बाद होगी दो पड़ोसियों में खिताबी भिड़ंत, पुणे को मुंबई की चुनौती:-
(I) दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल-10 के फाइनल का टिकट मिल चुका है. 21 मई
को उसका मुकाबला राइजिंग पुणे सुपर जायंट से होगा. यानी दो पड़ोसी शहरों में खिताबी टक्कर
होगी. आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा, जब दो पड़ोसी शहर फाइनल में आमने-सामने
होंगे. इससे पहले 2011 में चेन्नई और बेंगलुरू में फाइनल हो चुका है. जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मात दी थी.
(II) मुंबई की टीम चौथी बार आईपीएल की फाइनल में पहुंची है. फाइनल में अब तक हर बार
उसका सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से किंग्स से हुआ. पहली बार किसी दूसरी टीम से उसकी खिताबी
भिड़ंत होगी. इस बार उसका पड़ोसी शहर पुणे प्रतिद्वंद्वी होगा.
5. IS चीफ बगदादी का नया हथियार, केमिकल वेपन:-
(I) आतंक की जमीन धीरे-धीरे खिसकती जा रही है. छुपने के लिए जगह भी अब कम पड़ रही है.
ऐसे में आईएसआईएस का सरगना बगदादी फिर से अपनी ताकत हासिल करने के लिए एक नया खेल
खेलने जा रहा है. ये खेल है जहर का. दरअसल बगदादी दुनिया भर से केमिकल एक्सपर्ट को इकट्ठा
कर उनसे रासायनिक हथियार बनवा रहा है, ताकि आखिरी कोशिश के तहत वो बड़े पैमाने पर इनका
इस्तेमाल कर सके. खबर है कि रासायनिक हथियारों की खेप वो सीरिया के रक्का शहर में जमा कर
रहा है. खबर ये भी है कि बगदादी फिलहाल इसी रक्का शहर में छुपा है.
(II) जिसका खौफ था आखिर वही हो रहा है. जब आतंक के आका बगदादी को लगा कि इराक से अब
उसका हुक्का-पानी उठने वाला है तो उसने जैसे न जिएंगे और न जीने देंगे की कसम खा ली है.
बगदादी ने इराक में महा तबाही की इबारत लिखनी शुरू कर दी है और इस तबाही की सबसे बड़ी
गवाही दे रही है वो खबर जो आतंक के गढ़ रक्का से बाहर आई है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी के
मुताबिक इराक और सीरिया में आखिरी रण के लिए आईएसआईएस तैयार कर रहा है केमिकल वेपन
सेल. जी, खबर पुख्ता है. सल्तनत लुटती देख बगदादी ने इराक और सीरिया के अलावा दुनियाभर में
फैले अपने केमिकल वेपन एक्सपर्ट्स को जमा करना शुरू कर दिया है और उन्हें रासायनिक हथियारों
को बनाने के काम में लगा दिया गया है. अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक सीरिया में
रक्का के नजदीक मयादीन और अलकायम के नजदीक सभी केमिकल वेपन एक्सपर्ट्स को जमा
किया गया है.
6. जून के पहले हफ्ते में EVM पर ;हैकाथॉन; का आयोजन कर सकता है चुनाव आयोग :-
(I) ईवीएम पर मचे सियासी बवाल के बीच चुनाव आयोग पार्टियों को इन मशीनों को हैक करने का
चैलेंज देने जा रहा है. शनिवार को इस हैकाथॉन की तारीख का ऐलान हो सकता है. शुक्रवार को
आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक संसदीय पैनल के सामने दोहराया कि ईवीएम मशीनों में
हेराफेरी मुमकिन नहीं है और इन पर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है.
(II) लॉ एंड जस्टिस पर संसद की स्थायी समिति ने ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग के
अधिकारियों को तलब किया था. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा इस स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं. बैठक में
चुनाव आयोग की तरफ से 2 उप-चुनाव आयुक्त समेत कुछ और अधिकारी शामिल हुए. इन
अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को मशीन के काम करने के तरीके की विस्तार से जानकारी दी.
आयोग के सदस्यों ने समिति को भरोसा दिलाया कि मशीनों से छेड़छाड़ मुमकिन नहीं है.
(III) बैठक में ईवीएम के अलावा चुनाव सुधारों पर भी चर्चा हुई. समिति के सदस्यों ने आयोग के
अधिकारियों से माइंग्रेट वोटर्स को लेकर सुझाए गए सुधारों की भी जानकारी ली. ये वो मतदाता हैं जो
काम की वजह से अपने चुनाव क्षेत्र में वोट नहीं डाल पाते.
7. श्रीनगर में GST काउंसिल की बैठक खत्म, 3 जून को डिसाइड होगा सोने पर टैक्स रेट:-
(I) देश के इतिहास में सबसे बड़ा टैक्स सुधार करार दिए जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)
काउंसिल की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल को जीएसटी से छूट देने का फैसला किया गया है.
श्रीनगर में हुई काउंसिल की बैठक अब संपन्न हो गई है और अब 3 जून को अगली बैठक होगी. इसी
दिन सोने पर लगने वाले टैक्स रेट पर निर्णय लिया जाएगा.
(II) बता दें कि जीएसटी काउंसिल की इस बेहद अहम बैठक में 80 से 90 फीसदी वस्तुओं और
सेवाओं पर टैक्स के रेट तय कर दिए गए हैं. बैठक के पहले दिन ही काउंसिल ने 1,211 वस्तुओं पर
टैक्स रेट तय किए. इस सभी उत्पादों को 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के टैक्स ढांचे में रखा जाएगा.
(III) परिषद में कोयले पर टैक्स को 11.69% से घटाकर 5%, मिठाई पर 5%, बालों के लिए
तेल, टूथपेस्ट और साबुन जैसे उत्पादों पर 18% टैक्स निर्धारित किया गया है. वहीं चीनी, चाय,
कॉफी और खाने के तेल पर 5% टैक्स लगाने का फैसला किया गया है.
8. GST पर अहम फैसले से पहले सेंसेक्स का नया कीर्तिमान, पहुंचा 30,700 के पार:-
(I) GST की नई दरों की उम्मीद पर भारतीय शेयर बाजार ने तेज रफ्तार से नई कीर्तीमान को छू
लिया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख सेंस्टिव सूचकांक सेंसेक्स ने तेज गति से लगभग 200 अंकों
की बढ़त के साथ 30,700 के स्तर का नया रिकॉर्ड बना लिया है.
(II) गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 224 अंकों की
गिरावट के साथ रिकार्ड उंचाई से नीचे आया था. इससे पहले, हफ्ते के पहले तीन कारोबारी दिन
सेंसेक्स ने लगातार नए कीर्तीमान रचे. वैश्विक स्तर पर उतार-चढ़ाव के बीच जहां पहले तीन दिन
भारतीय बाजार पर जमकर शेयरों की खरीदारी की गई वहीं गुरुवार की गिरावट के पीछे निवेशकों की
मुनाफावसूली थी. पिछले दिन के मुकाबले 223.98 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ
गुरुवार को सेंसेक्स 30,435 के स्तर पर बंद हुआ था.
(III) हालांकि बढ़त का यह सिलसिला बाजार पर ज्यादा देर हावी नहीं रहा. पहले घंटे के कारोबार के
बाद दोनों सेंसेक्स और निफ्टी पर जोरदार बिकवाली का दौर शुरू हो गया. मौजूदा समय 12 बजे के
कारोबार तक सेंसेक्स ने अपनी 200 अंकों की बढ़त को गंवाते हुए महज 40 अंकों की बढ़त पर
कारोबार कर रहा है.
9. विजय माल्या जैसे भगोड़ों पर होगी सख्त कार्रवाई, मोदी सरकार ने किया कड़े कानून का प्रस्ताव:-
(I) कर्ज लेकर फरार होने वाले लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कानून लाने की तैयारी में हैं. आर्थिक
अपराधियों की श्रेणी में आने वाले ऐसे भगोड़ों की संपत्ति जब्त करने के लिए सरकार ने कड़े कानून का प्रस्ताव
किया है. इस नए प्रस्ताव का मकसद ऐसे लोगों पर एक्शन लेना है जो फरार हो जाते हैं.
(II) भगौड़े आर्थिक अपराधी विधेयक , 2017 के प्रावधान संसद में पारित होने के बाद यह आर्थिक अपराधों से
निपटने के मौजूदा कानूनों की जगह लेंगे.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि ज्यादा पैसा लेकर फरार होने वाले लोग कानून का मजाक उड़ाते हैं. आर्थिक अपराध
करने वाले ऐसे लोग कानूनी प्रक्रिया को धता बताते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के
लिए एक सख्त और संवैधानिक रूप से मान्य कानून लाया जाए.
10. भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों से;लॉर्ड माउंटबैटन; को बचाया :-
(I) भारतीय नौसेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अदन की खाड़ी में एक लाइबेरियाई पोत में लूटपाट
(पायरेसी) की कोशिश को नाकाम कर दिया. नौसेना की इस कार्रवाई में मरीन कमांडो और एक हेलीकॉप्टर भी
शामिल था.
(II) अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती विरोधी अभियान के लिए तैनात नौसेना के युद्धपोत आईएनएस शारदा
को मंगलवार को करीब शाम चार बजकर 45 मिनट पर एमवी लार्ड माउंटबैटन से एक संदेश मिला, जिसमें
बचाव का अनुरोध किया गया था.
(III) पोत के पास पहुंचने के बाद नौसेना के मारकोस कमांडो ने युद्धपोत पर तैनात एक हेलीकॉप्टर की मदद
से अभियान चलाया. नौसेना का यह अभियान दो प्रकार की पांच छोटी नौकाओं के खिलाफ था. भारतीय
युद्धपोत को देखकर तीन नौकाएं तेजी से वहां से भाग निकलीं.
(IV) नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि भारतीय पोत को डकैती के प्रयास के बारे में सूचना
मिली थी. युद्धपोत शारदा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पायरेसी की कोशिश को नाकाम कर दिया. समुद्री
डाकुओं की एक छोटी नौका से एक स्वाचालित क्लाश्निकोव राइफल और मैगजीन बरामद किए गए.
Visit Us for Daily Updates –
www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com