जस्टिस दीपक मिश्रा आज भारत के नये मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे

0
166

CURRENT GK

1.जस्टिस दीपक मिश्रा आज भारत के नये मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे :-

जस्टिस जेएस खेहर रविवार को मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हो गए और सोमवार को जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के नये मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। जाने वाले और आने वाले दोनों ही मुख्य न्यायाधीशों के फैसले अहमियत के लिहाज से मील का पत्थर हैैं।

 

2.विधानसभा उपचुनावों की मतगणना आज, मतों की गिनती सुबह 8 बजे से :-

दिल्ली समेत पणजी, अमरावती विधान सभा उपवुनावों की मतगणना सोमवार को होगी। बवाना विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सोमवार को होगी।

मतगणना सुबह 8 बजे उत्तरी दिल्ली के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में शुरु होगी। यह तीन बड़े दलों- सत्तारुढ़ आप, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की राजनीतिक भविष्य तय करेगा। तीनों ने अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए आरक्षित इस विधानसभा सीट को जीतन का विश्वास प्रकट किया है।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की चुनावी तकदीर का फैसला सोमवार को होगा जब वोटों की गिनती की जाएगी। मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और परिणाम तीन घंटे में आने की संभावना है। इनमें डाक से आए वोटों की गिनती पहले की जाएगी। पणजी और वालपोई में क्रमश: 70 प्रतिशत और 79.80 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 

3.भारत ने श्रीलंका को तीसरे मैच में हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा किया :-

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच में श्रीलंका को भारतीय टीम ने 6 विकेट से हरा दिया और पांच वनडे मैचों की सीरीज पर कब्जा किया। तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 217 रन बनाए। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 218 रन का लक्ष्य मिला।

भारत ने इस मैच में 44 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच में 44वें ओवर के बाद दर्शकों के हंगामे की वजह से रोक दिया गया। श्रीलंकाई टीम को हारते देखकर घरेलू दर्शकों ने मैदान पर जमकर बोतलें फेंकी। इससे खेल काफी देर तक रुका रहा।

मैच जितनी देर तक रुका रहा कप्तान धौनी ने उस दौरान मैदान पर जमकर आराम किया। दर्शकों के हंगामे के बाद मैच शुरू किया गया और भारत ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 45.1 ओवर में हासिल कर लिया।

 

4.अमेरिका में तूफान ‘हार्वे’ ने मचाई तबाही :-

अमेरिका में ‘हार्वे’ तूफान ने भारी तबाही मचाई है। टेक्सास व ह्यूस्टन में लगातार बारिश हो रही है। तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं।

रॉकपोर्ट व ह्यूस्टन में दो लोगों की मौत हो चुकी है। 14 लोग घायल हैं। कई इमारतें धराशायी हो गई हैं। सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं। बिजली के पोल गिरे हुए हैं। ह्यूस्टन के हॉबी एयरपोर्ट में पानी घुस जाने के कारण इसे बंद कर दिया गया है। उड़ानें रद कर दी गई हैं।

 

5.अरुण जेटली ने कही ‘1अरब-1अरब-1अरब’ विजन की बात, बोले देश बनेगा वित्तीय और डिजिटल मुख्यधारा का हिस्सा :-

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, वित्तीय समावेशन में तेजी लाने के लिए इंडिया, सरकार के जेएएम ट्रिनिटी दृष्टिकोण (जन धन, आधार और मोबाइल) पर आधारित ‘1 अरब-1 अरब-1 अरब’ विजन की पहुंच के भीतर है।

जेटली ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर क्या लिखा?वित्त मंत्री ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, “1 अरब आधार नंबर 1 अरब बैंक खातों और 1 अरब मोबाइल फोन के साथ लिंक हो जाएंगे। जब ऐसा हो जाएगा, तो पूरा देश वित्तीय और डिजिटल मुख्यधारा का हिस्सा बन जाएगा।”

जेटली ने यह पोस्ट सरकार की महत्वाकांक्षी वित्तीय समावेश योजना प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की तीसरी वर्षगांठ पर लिखी है, जिसका उद्देश्य वित्तीय रुप से नजरअंदाज लोगों को इसके दायरे में लाना है।

 

6.जीएसटी फाइलिंग: अब तक 29 लाख से ज्यादा लोगों ने फाइल किया पहला रिटर्न :-

1 जुलाई से देशभर में लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर के अंतर्गत अब तक 29 लाख बिजनेस ने से ज्यादा लोगों ने पहला रिटर्न दाखिल कर दिया है। आपको बता दें कि जीएसटी के अंतर्गत पहला रिटर्न दाखिला करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त यानी शुक्रवार को खत्म हो चुकी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि शुक्रवार सुबह तक 29.64 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे। साथ ही उन्होंने अनुमान जताया था कि समय सीमा खत्म होने तक करीब 15-20 लाख रिटर्न और दाखिल हो जाएंगे।

जीएसटी के अंतर्गत फर्मों व इकाइयों को मासिक आधार पर बिक्री का रिटर्न दाखिल करना होगा और करों का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

 

7.प्रतिभाओं की खोज के लिए आज लांच होगा खेल पार्टल :-

मोदी सरकार देश में छुपी खेल प्रतिभाओं को खोज निकालने और संवारने के लिए नया पोर्टल लांच करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश से कोई भी बच्चा जिसने खेल के क्षेत्र में कुछ उपलब्धि हासिल की हो, उसमें प्रतिभा हो, इस पोर्टल पर अपना बायोडेटा या वीडियो अपलोड कर सकता है. उनमें चयनित होने वाले बच्चों को खेल मंत्रालय ट्रेनिंग देगा।

दरअसल लंबे समय से देश के कोने-कोने फैली खेल प्रतिभाओं को ढूंढ निकालने और उन्हें प्रशिक्षित करने की जरूरत महसूस की जा रही थी। सोमवार की लांच होने वाला पोर्टल इस कमी को पूरा करेगा।