डीपीआईआईटी ने भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आईटीसी के साथ महत्‍वपूर्ण साझेदारी की

0
16

1 डीपीआईआईटी ने भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आईटीसी के साथ महत्‍वपूर्ण साझेदारी की

उद्यमिता और नवाचार को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने भारत के अग्रणी व्‍यापार समूहों में से एक आईटीसी लिमिटेड के साथ अहम साझेदारी की है। यह सहयोग देश भर में स्टार्टअप्स के लिए सुगठित बाजार सृजित करने और स्टार्टअप विकास तथा तकनीकी प्रगति में तेजी लाने के साझा दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) विशेष रूप से गतिशील साझेदारी का माहौल तैयार करेगा जिसमें आईटीसी के व्यापक बाजार नेटवर्क के विशाल अनुभव और विशेषज्ञता देश भर में स्टार्टअप्स को सहयोग देने में डीपीआईआईटी की पहल का पूरक बनेगी। साझेदारी के तहत आईटीसी, विनिर्माण निष्पादन प्रणालियों (एमईएस) के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म, विनिर्माण स्थलों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा अवसरों का संयोजन, ऊर्जा भंडारण प्रणालियों आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्टार्टअप समाधान उपलब्‍ध कराएगा।

2 भारत अंतरिक्ष डॉकिंग हासिल करने वाला चौथा देश बना

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने स्‍पेडेक्‍स मिशन के तहत चेजर और टार्गेट नामक दो उपग्रहों की डॉकिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्‍न करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इसरो द्वारा स्‍वदेश में विकसित भारतीय डॉकिंग प्रणाली की सफलता के बाद भारत अमरीका, रूस और चीन के बाद इस प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाला चौथा देश बन गया है। डॉकिंग प्रौद्योगिकी अंतरिक्ष स्‍टेशन बनाने और मानवयुक्‍त मिशनों में महत्‍वपूर्ण है। यह प्रौद्योगिकी सूक्ष्‍म गुरूत्‍वाकर्षण में भारी अवसंरचना निर्माण और कक्षा में फिर से ईंधन भरने की प्रक्रिया सहित महत्‍वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करती है। डॉकिंग वह प्रक्रिया है जिसकी मदद से दो अंतरिक्ष ऑब्जेक्ट एक साथ आते और जुड़ते हैं। यह विभिन्न तरीकों का उपयोग करके किया जा सकता है।

3 प्रधानमंत्री ने दी आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की है। जल्द ही इसके अध्यक्ष और दो सदस्यों को नियुक्त किया जाएगा। 1947 के बाद से नियमित अंतराल पर वेतन आयोग का गठन किया गया है। अब तक सात वेतन आयोग गठित किया जा चुके हैं। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को 2016 में लागू किया गया था। इसका कार्यकाल 2026 में पूरा होने जा रहा है। इससे पहले 2025 में समय से इसकी समीक्षा करने और तय समय पर सिफारिशें लागू करने के लिए वित्त आयोग की स्थापना की गई है। 7वें वेतन आयोग का गठन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 28 फरवरी 2014 को किया गया था। आम तौर पर हर 10 साल में अगले वेतन आयोग का गठन हो जाता है।

4 मिसाइल बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने ‘भारत डायनामिक्स’ के साथ 2,960 करोड़ रुपए का किया सौदा

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय नौसेना को मीडियम-रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (एमआरएसएएम) की सप्लाई के लिए ‘भारत डायनामिक्स लिमिटेड’ (बीडीएल) के साथ लगभग 2,960 करोड़ रुपये की लागत से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। एमआरएसएएम सिस्टम एक स्टैंडर्ड फिट है, जो कई भारतीय नौसेना जहाजों पर लगा है और इसे भविष्य में अधिग्रहण के लिए प्लान किए गए प्लेटफार्मों पर फिट करने की योजना है। मिसाइलों की आपूर्ति बीडीएल द्वारा ‘बाय (इंडियन)’ श्रेणी के तहत की जाएगी, जिसमें काफी हद तक स्वदेशी सामग्री होगी।

5 सी-डॉट और आईआईटी बॉम्बे ने “हाई-बैंडविड्थ 6जी वायरलेस लिंक के लिए ऑप्टिकल ट्रांसीवर चिपसेट” के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

अगली पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकी के लिए स्वदेशी हार्डवेयर विकसित करने के लिए जारी प्रक्रिया के तहत भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने “हाई-बैंडविड्थ 6जी वायरलेस लिंक हेतु ऑप्टिकल ट्रांसीवर चिपसेट” के विकास के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर हस्‍ताक्षर भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीटीडीएफ) के तहत 6जी प्रस्‍ताव के लिए आमंत्रण के अंतर्गत किए गए हैं। यह प्रस्‍ताव के लिए आमंत्रण 6जी इकोसिस्‍टम पर त्वरित शोध के लिए है, ताकि 2030 तक वहनीयता, स्थिरता और सर्वव्यापकता के आधार पर 6जी प्रौद्योगिकी को डिजाइन करने, विकसित करने और लगाने में अग्रणी भूमिका निभाई जा सके।

6 स्टार्टअप इंडिया के नौ साल पूरे: 1.59 लाख स्टार्टअप को मिली मान्यता

भारत 16 जनवरी स्टार्टअप इंडिया पहल के 9 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है। देश ने अपने उद्यमशीलता परिदृश्य में एक उल्लेखनीय परिवर्तन देखा है। स्टार्टअप इंडिया की परिवर्तनकारी यात्रा 2016 में शुरू हुई थी। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में नामित, यह अवसर एक सुदृढ़ और समावेशी उद्यमशील इकोसिस्टम को प्रोत्साहन देने में देश की प्रगति का उत्सव मनाता है। भारत सरकार की एक प्रमुख पहल के रूप में लॉन्च किए गए स्टार्टअप इंडिया का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहन देना और देश भर में स्टार्टअप की प्रगति को उत्प्रेरित करना है। आपको बता दें, 31 अक्टूबर, 2024 तक, डीपीआईआईटी-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप ने विभिन्न क्षेत्रों में 16.6 लाख से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा कीं, जो रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। आईटी सेवा उद्योग 2.04 लाख नौकरियों के साथ सबसे आगे है, इसके बाद हेल्थकेयर और लाइफसाइंसेज 1.47 लाख नौकरियों के साथ, और व्यावसायिक और वाणिज्यिक सेवाएं लगभग 94,000 नौकरियों के साथ हैं।

7 केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल

केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों को छुट्टी यात्रा रियायत (एलटीसी) योजना के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी है। इसका उद्देश्य छुट्टियों के दौरान अपने होमटाउन या पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए कर्मचारियों को अधिक सुविधाजनक और तेज यात्रा विकल्प प्रदान करना है। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी यात्रा रियायत (एलटीसी योजना) के तहत उनकी रैंक और वेतन के आधार के अनुसार आने-जाने की यात्रा के लिए टिकट लागत की प्रतिपूर्ति मिलती है। कुछ प्रीमियम ट्रेनें जैसे राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी और दुरंतो पहले से ही इस योजना के अंतर्गत शामिल थीं, लेकिन हाल ही में शुरू की गई तेजस और वंदे भारत ट्रेनें इस योजना के दायरे से बाहर थीं।

8 अब विद्यार्थियों के लिए स्कूल-कॉलेज में ही बनेंगे पासपोर्ट, मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन का हुआ शुभारंभ

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में विद्यार्थियों के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। स्पीकर बिरला ने गुरुवार को श्रीनाथपुरम स्थित लॉरेंस मेयो स्कूल से ‘स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम’ के तहत मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन का शुभारंभ किया, जिसके तहत विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेज में ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिल सकेगी। इस पहल के माध्यम से शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विद्यार्थियों को पासपोर्ट के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया को भी सरल और सुलभ बनाया जाएगा।

9 यूजीसी ने राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों को पीएचडी नामांकन के लिए रोका

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों पर अगले पांच साल तक पीएचडी में नामांकन लेने पर रोक लगा दी है। यह फैसला इन विश्वविद्यालयों द्वारा पीएचडी के लिए तय नियमों और शैक्षणिक मानदंडों का पालन न करने पर लिया गया है। यूजीसी के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने कहा,”हम उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और प्रतिष्ठा से कोई समझौता नहीं कर सकते। जिन विश्वविद्यालयों ने नियमों का उल्लंघन किया है उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अन्य विश्वविद्यालयों की भी जांच की जा रही है और अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।” यूजीसी के सचिव मनीष आर. जोशी द्वारा गुरुवार को जारी नोटिस के मुताबिक चूरू का ओपीजेएस विश्वविद्यालयअलवर का सनराइज विश्वविद्यालय, और झुंझुनू का सिंघानिया विश्वविद्यालय अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 2029-30 तक पीएचडी में दाखिला नहीं ले सकेंगे।

10 भारत और श्रीलंका ने द्वीप के बागान क्षेत्रों में 60 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

भारत और श्रीलंका ने द्वीप के बागान क्षेत्रों में 60 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना को भारत सरकार के द्वारा 508 मिलियन श्रीलंकाई रुपये के अनुदान द्वारा वित्त पोषित किया गया है। इस समझौते पर भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा और श्रीलंका के बागान मंत्रालय के सचिव बी.के. प्रभात चंद्रकीर्ति ने हस्ताक्षर किए। इस पहल से नुवारा एलिया के 48 स्कूलों तथा कैंडी और बादुल्ला के छह-छह स्कूलों को लाभ होगा। इसका उद्देश्य स्‍कूली कक्षाओं में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करना और छात्रों के लिए शिक्षा में सुधार करना है।

11 इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डीएससीआई के साथ मिलकर 6.85 करोड़ रूपये की संयुक्त पुरस्कार राशि के साथ ‘साइबर सुरक्षा ग्रैंड चैलेंज 2.0 शुरू किया

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सचिव श्री एस. कृष्णन ने साइबर सुरक्षा ग्रैंड चैलेंज यानी सीएसजीसी 2.0 के दूसरे संस्करण को शुरू किया। डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (डीएससीआई) सीएसजीसी 2.0 को क्रियान्वित कर रहा है। साइबर सुरक्षा ग्रैंड चैलेंज में कुल पुरस्कार राशि में पहले संस्करण की तुलना में 3.2 करोड़ से बढ़कर 6.85 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह इसे देश में सबसे आकर्षक और पुरस्कृत साइबर सुरक्षा चुनौतियों में से एक बनाती है। एमईआईटीवाई इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और नवोदित उद्यमियों को ग्रैंड चैलेंज में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है।

12 अडाणी पर रिपोर्ट पेश करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद

अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने जा रही है। 15 जनवरी की देर रात कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसकी घोषणा की। हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत 2017 में हुई थी। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्टों ने भारत के अडाणी ग्रुप और इकान इंटरप्राइजेज सहित कई कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था। अगस्त 2024 में हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है।

13 जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने

डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पुर्तगाल के जैमे फारिया को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। जोकोविच 430 के आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर (429) को पीछे छोड़ा। अमेरिका की सेरेना विलियम्स (423) लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जोकोविच ने पिछले साल 4 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से 3 जीते जिनमें जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और सितंबर में US ओपन शामिल हैं। सितंबर में वो यूएस ओपन जीतकर अपने करियर का कुल 24वां ग्रैंड स्लैम जीते।

14 सितांशु कोटक भारतीय टीम के नए बैटिंग कोच बने

16 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सितांशु कोटक को भारतीय टीम का नया बैटिंग कोच बनाया है। सितांशु इससे पहले 2023 में भारतीय टीम में बतौर हेड कोच भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। सितांशु कोटक को राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में पहली बार भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली थी। वे 2019 से भारत-ए टीम के साथ भी जुड़े रहे। सितांशु को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है। इससे पहले भारत के कोचिंग स्टाफ में आधिकारिक तौर पर कोई स्पेशल बैटिंग कोच नहीं था। स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्केल (बॉलिंग कोच),अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोएशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्ड‍िंग कोच) शामिल हैं।