डॉ. मशहूर गुलाटी लाएंगे नया शो, क्या कपिल शर्मा की होगी छुट्टी

0
274

CURRENT GK

1. कारोबार में रिश्वतखोरी और भ्रष्ट प्रथाओं में भारत 9वें स्थान पर :-


(I)ईवाई यूरोप, मध्य पूर्व, भारत और अफ्रीका (ईएमईआईए) धोखाधड़ी सर्वेक्षण 2017 के मुताबिक, 41 देशों के बीच भारत का रिश्वतखोरी और भ्रष्ट व्यवसायों में नौवां स्थान है।
(II)2015 के सर्वेक्षण निष्कर्षों में भारत छठे स्थान पर रहा था, तब से रैंकिंग में मामूली सुधार हुआ है।

2.डॉ. मशहूर गुलाटी लाएंगे नया शो, क्या कपिल शर्मा की होगी छुट्टी :-


(I)द कपिल शर्मा शो के भविष्य को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
(II)कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह की ख़बरों के बीच अब सुनने में ये भी आ रहा है कि सोनी टीवी सुनील ग्रोवर के साथ एक और कॉमेडी शो शुरू कर सकता है।
(III)मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल कपिल शर्मा के साथ एक्सक्लूसिव टेलेंट कांट्रेक्ट अगले साल के लिए बढ़ाने के पक्ष में नहीं है।
(IV)कपिल के नख़रों के चलते चैनल अब सुनील ग्रोवर में दिलचस्पी दिखा रहा है। इस पूरे मसले को लेकर जो ख़बरें आ रही हैं, उनके मुताबिक़ कपिल और सुनील के बीच हुए झगड़े के बाद होने वाली निगेटिव पब्लिसिटी से चैनल ख़फ़ा है।
(V)इस सारी कंट्रोवर्सी का असर टीआरपी पर भी पड़ा है, जिसके चलते वे कपिल के शो से हाथ खींचना चाहते हैं।

3. इजराइल ने भारत के साथ 2 अरब डॉलर के मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षर किए :-


(I)सरकारी स्वामित्व वाली इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इजरायल ने भारत के साथ 2 बिलियन डॉलर का करार किया है जिसके तहत वह भारत को मिसाइल डिफेंस सिस्टम सप्लाई करेगा।
(II)इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने एक घोषणा में कहा है कि भारत को आधुनिक मध्यम दूरी की सतह से हवा वाली मिसाइल प्रणाली (एमआरएसएएम) की आपूर्ति के लिए लगभग 2 अरब डॉलर का अपना सबसे बड़ा रक्षा करार दिया गया है।
(III)आईएआई ने कहा कि वह अतिरिक्त लंबी दूरी की हवा और मिसाइल रक्षा प्रणाली(एलआरएसएएम) की भी आपूर्ति करेगी।

4. पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा 2017-18 :-


(I)भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2017-18 की अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में मुद्रास्फीति और वैश्विक अनिश्चितता के जोखिमों का हवाला देते हुए पुनर्खरीद (रेपो) दर को 6.25% पर अपरिवर्तित रखा।
(II)मौद्रिक नीति समिति ने हालांकि रिवर्स रेपो दर 0.25 आधार अंक से बढ़ाकर 6% कर दी और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) की दर में 6.5% तक कटौती की।
(III)आरबीआई ने 2016-17 की जीवीए वृद्धि दर को 6.7% से बढाकर 2017-18 में 7.4% कर दी है।
नई दरें हैं:
रेपो रेट: 6.25%
रिवर्स रेपो दर: 6%
जीवीए विकास पूर्वानुमान: 7.4%
सीमांत स्थायी सुविधा दर: 6.50%
कैश रिजर्व अनुपात: 4%
बैंक दर: 6.50%
वैधानिक तरलता अनुपात: 20.50%

5. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश शिव कीर्ति सिंह टीडीसैट के अध्यक्ष होंगे :-


(I)सरकार ने दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) के अगले अध्यक्ष के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश शिव कीर्ति सिंह को मंजूरी दे दी है।
(II)नियुक्ति कार्यालय ग्रहण करने की तारीख से तीन साल की अवधि या आगे के आदेश, जो भी पहले हो, तक के लिए है।
(III)जब जस्टिस आफताब आलम पिछले जून में सेवानिवृत्त हुए थे, तब से टेलीकॉम ट्रिब्यूनल में शीर्ष स्थान रिक्त था।

6. रमन रॉय बने नासकॉम चेयरमैन, रीशद प्रेमजी उपाध्यक्ष :-


(I)आईटी उद्योग निकाय नासकॉम ने 2017-18 के चेयरमैन के रूप में क्वाटर्रो के सीएएमडी रमन रॉय को नियुक्त किया हैं।
(II)इसने विप्रो के चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर और अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी को उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया है।
(III)पिछले वित्तीय वर्ष में उपाध्यक्ष के रूप में काम करने वाले रॉय 6 अप्रैल से नई भूमिका में आ गये हैं।
(IV)वह टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी की जगह ले रहे हैं।
(V)नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नासकॉम) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) उद्योग का व्यापार संघ है।
(VI)1988 में स्थापित, नासकॉम एक गैर-लाभकारी संगठन है।

7. विराट कोहली बने विज्डन के 2016 के लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड :-


(I)भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को 2016 के लिये विज्डन ने लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड के रूप में चुना है।
(II)कोहली ने पिछले साल 75.93 के शानदार औसत से 1215 टेस्ट रन बनाए।
(III)10 एकदिवसीय मैचों में उन्होनें 92.37 के औसत से 739 रन बनाये, जबकि उन्होंने 106.83 के औसत से 641 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए।
(IV)28 वर्षीय कोहली इस पुरस्कार को जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने।
(V)विज्डन से पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दो बार यह सम्मान मिला, जबकि महान क्रिकेटर (VI)सचिन तेंदुलकर ने एक बार इसे जीता।

8. फीफा रैंकिंग में भारत दो दशक में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 101 पर :-


(I)भारतीय फुटबॉल टीम ने दो दशक से भी ज्यादा समय के बाद सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग हासिल करते हुए नवीनतम सूची में 101वें स्थान पर पहुंच गई है।
(II)मई 1996 से यह टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है – तब भी यह 101वें स्थान पर पहुंची थी।
(III)भारत ने पिछले महीने 132वें स्थान की अपनी अंतिम रैंक से 31 जगहों की छलांग लगाई है।
(IV)हाल के दिनों में कुछ जीत के बाद अब भारत एशिया में 11 वें स्थान पर है।
(V)भारत द्वारा प्राप्त सर्वाधिक फीफा रैंकिंग 94 है, जो फरवरी 1996 में हासिल हुई थी।
(VI)ब्राजील ने अर्जेंटीना की जगह लेते हुए 2010 के बाद से पहली बार फीफा रैंकिंग के शीर्ष पर कब्जा कर लिया है।

9.गुजरात में पीपी पांडे के हटने के बाद गीता जौहरी को बनाया गया DGP :-


(I)गुजरात में पीपी पांडे के डीजीपी के रूप में कार्य मुक्त होने के बाद उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गीता जौहरी को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है.
(II)पीपी पांडे इशरत जहां समेत कई केस में आरोपी रहे हैं.
(III)गुजरात सरकार चाहती थी कि पांडे को 30 अप्रैल तक पद पर बने रहने दिया जाए, लेकिन CJI खेहर ने कहा कि या तो सरकार कोई फैसला ले नहीं तो कोर्ट आदेश जारी करेगा.
(IV)पीपी पांडे ने खुद ही सरकार को लिखा है कि वह पद छोड़ना चाहते हैं. सरकार चाहती थी कि वह छह महीने तक पद पर रहें, लेकिन केंद्र ने उन्हें 30 अप्रैल तक ही एक्सटेंशन दिया है.
(V)इशरत केस में अभी चार्जशीट फाइल हुई है चार्ज फ्रेम नहीं हुए. वे गवाहों या सबूतों को प्रभावित नहीं कर सकते इसलिए उन्हें 30 अप्रैल को रिटायर होने दिया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह पहले ही रिटायर हो चुके हैं. ये सिर्फ एक्सटेंशन है.

10.महेश कुमार जैन आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्त :-


(I)आईडीबीआई बैंक ने महेश कुमार जैन को अपना नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी :सीईओ: नियुक्त किया है।
(II)बैंक ने कहा कि जैन अपने कार्यकाल के शेष समय या अगले आदेश जो भी पहले हो, तक आईडीबीआई बैंक के प्रमुख रहेंगे।
(III)आईडीबीआई बैंक के मौजूदा एमडी एवं सीईओ किशोर खरात को इंडियन बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है।
(IV)जैन की नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।