दिल्ली में हुआ टीम इंडिया का एलान

0
175

 

1.CRPF Command Shifted from Kolkata to Chhattisgarh :-

(I)The strategic anti-Naxal operations command headquarters of the Central Reserve Police Force (CRPF) has been shifted back from Kolkata to Raipur.

(II)In 2010, the central zone command headquarters was shifted from Raipur to Kolkata owing to logistics and connectivity issues.

(III)The recent decision comes at the backdrop of ambush in Sukma district that killed 37 jawans of the paramilitary force.

2.Pak., Afghanistan may use Google Maps to resolve border dispute :-

(I)Pakistan and Afghanistan plan on using Google Maps to help resolve a border dispute that led to deadly clashes last week, a senior Pakistani security source said on Monday.

(II)At least eight civilians were killed on both sides in fighting that began when a Pakistani census team accompanied by soldiers visited disputed villages along the southern border on Friday.

3.India to Organise Cultural Festival in Egypt to mark Tagore’s 156th Birth Anniversary :-

(I)India will organise Tagore cultural  Festival in Egypt to mark the 156th birth anniversary of Rabindranath Tagore from May 8-12.

(II)Tagore Festival will be organised by the Maulana Azad Centre for Indian Culture (MACIC), which is the cultural wing of the Indian Embassy in Cairo.

4.India’s First Bio Refinery Plant inaugurated in Pune :-

 

(I)Union Minister for Road Transport, Highways and Shipping Nitin Gadkari has inaugurated India’s First Integrated Bio‐refinery for Renewable Fuels & Chemicals for producing ethanol from a variety of biomass.

(II)The plant is situated at Rahu in Pune district of Maharashtra. The demonstration plant has been built by Praj industries.

5.Kapil Mishra suspended from AAP a day after being fired as Minister :-

(I)Sacked Aam Aadmi Party (AAP) minister Kapil Mishra was suspended from the party’s primary membership at the Political Affairs Committee (PAC) meeting on Monday, a day after he levelled corruption charges against Chief Minister Arvind Kejriwal and his former cabinet colleague Satyendra Jain.

(II)Earlier in the day, the former Water and Tourism Minister demanded that lie detector tests be conducted on him, Mr. Kejriwal and Mr. Jain.

6.दिल्ली में हुआ टीम इंडिया का एलान :-

(I)सोमवार के दिन बीसीसीआइ की राष्ट्रीय चयन समिति ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान किया।

(II)सोमवार रात आइपीएल-10 में मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी तरफ से जिस खिलाड़ी का बल्ला गरजा वो थे उनके कप्तान रोहित शर्मा।

(III)इस धुरंधर ने 45 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिस दौरान 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े।

7.चारा घोटाले में लालू पर चलेगा साजिश का मुकदमा, SC ने आदेश पलटा :-

(I)चारा घोटाले में आरोपी राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से ब़़डा झटका लगा है।

(II)अदालत ने देवघर कोषागार से गैरकानूनी ढंग से पैसा निकालने के एक मामले में उन पर अलग से मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।

(III)सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में लालू पर भ्रष्टाचार, साजिश और अन्य गंभीर धाराओं वाले आरोप निरस्त करने का झारखंड हाई कोर्ट का आदेश खारिज कर दिया है।

(IV)इसके साथ ही ट्रायल कोर्ट को 9 महीने में सुनवाई पूरा करने का आदेश दिया है।

8.सेना के Operation Khukri पर फ़िल्म ला रहे हैं ‘फ़ौजी’ शाह रुख़ ख़ान :-

(I)विदेशी धरती पर सेना के बड़े बचाव अभियान ‘ऑपरेशन खुखरी’ पर शाह रुख़ ख़ान की कंपनी फ़िल्म बना रही है। शाह रुख़ की टीम ने फ़िल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

(II)समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक़, शाह रुख़ की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ‘ऑपरेशन खुखरी’ पर आधारित फ़िल्म का निर्माण कर रही है।

(III)इस ऑपरेशन के तहत पश्चिम अफ्रीका के सिएरा लियोन में बंधक बनाए गए लगभग 200 भारतीय सिपाहियों को बचाया गया था।

9.सोहेल महमूद होंगे भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त :-

(I)पाकिस्तान विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सोहेल महमूद भारत में अपने देश के नए उच्चायुक्त होंगे। राजनयिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

(II)सोहेल (55) वर्तमान में तुर्की में पाकिस्तान के राजदूत हैं। इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किए जाने के बाद सोहेल ने तुर्की से भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया था।

(III)पिछले शुक्रवार को उन्हें वीजा जारी कर दिया गया है। वह इस महीने के अंत या जून की शुरुआत में नया कार्यभार संभाल सकते हैं।

10.केंद्र ने उत्तर प्रदेश भेजे पांच सीनियर आइएएस अफसर :-

(I)केंद्र सरकार में तैनात पांच सीनियर आइएएस अफसरों को वापस उत्तर प्रदेश भेजा गया है।

(II)उत्तर प्रदेश इस समय वरिष्ठ अफसरों की कमी का सामना कर रहा है।

(III)राज्य सरकार द्वारा केंद्र से उत्तर प्रदेश कैडर के कुछ वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों की सेवाएं मांगने के बाद यह कदम उठाया गया है।

(IV)प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति (एसीसी) ने इसकी मंजूरी दी। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार इन अधिकारियों में वरिष्ठ आइएएस अधिकारी आलोक कुमार शामिल हैं।

(V)कुमार फिलहाल वस्त्र मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं।

 

Visit Us for Daily Updates –

www.anushkaacademy.com,    www.gkindiatoday.com