- अर्जुनमैनी GP3 रेस जीतने वाले पहले भारतीय रेसर :-
(I)जेजर मोटरस्पोर्ट्स के लिए ड्राइवर अर्जुन मैनी ने स्प्रिंट रेस जीत ली है। वे जीपी 3 रेस जीतने वाले पहले भारतीय चालक बन गए हैं।
(II)19 वर्षीय मैनी ने इन दो साल में अपनी पहली जीत हासिल की है। उन्होंने फ्रेंच डोरियन बॉक्लेकाची और इटली की टीममाती एलेसियो लोरंडी की छह सेकेंड की दूरी से मात दी।
2.कपिल मिश्रा ने तोड़ा अनशन, आज सीबीआइ से करेंगे शिकायत :-
(I)आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अनशन
पर बैठे पार्टी के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने सोमवार शाम को अनशन तोड़ दिया।
(II)उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआइ और सीबीडीटी में हवाला,
कालाधन, मनी लांड्रिंग और शेल कंपनियों के जरिये ऑपरेट करने का केस दर्ज कराने जाएंगे।
- नडालने डोमिनिक थिम को हराकर मैड्रिड ओपन जीता :
(I)राफेल नडाल ने डोमिनिक थिम को 7-6, 6-4 से हराते हुए तीसरा लगातार खिताब जीता और फ्रेंच ओपन में जाने से पहले अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।
(II)नडाल ने क्ले कॉर्ट पर अपनी लगातार 15 वीं जीत हासिल की और मास्टर्स 1000 में नोवाक जोकोविच के
30 कैरियर खिताब के रिकॉर्ड को बराबर किया।
(III)अपने घरेलू टूर्नामेंट में जीत के साथ नडाल ने अपना 72 वां कैरियर का खिताब और क्ले कॉर्टपर 52वां खिताब जीता।
4.पाकिस्तान को झटकाः ICJ ने जाधव के कबूलनामे वाले वीडियो को देखने से मना किया :-
(I)अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने पाकिस्तान को भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव के
कथित इकबालिया बयान वाले वीडियो को यहां एक सुनवाई में चलाने की इजाजत देने से आज इनकार कर दिया।
(II)पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने आईसीजे में इस वीडियो को चलाने की इजाजत मांगी थी जिसमें कथित तौर पर
जाधव को यह स्वीकार करते दिखाया गया है कि वह एक जासूस है।
(III)हालांकि, नयी दिल्ली में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि आईसीजे ने सुनवाई में यह वीडियो चलाने के लिए
पाकिस्तान को इजाजत देने से इनकार कर दिया।
- पुडुचेरीके पूर्व मुख्यमंत्री रामास्वामी का निधन :-
(I)पांडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एस रामास्वामी का संक्षिप्त बीमारी के बाद उनके आवास पर निधन हो गया।
(II)वह 1969 से 1973 तक डीएमके-सीपीआई गठबंधन मंत्रालय में गृह मंत्री थे।
(III)1974 में एआईएडीएमके-सीपीआई गठबंधन में संक्षिप्त अवधि के लिए मुख्यमंत्री बने।
(IV)वह 1977 में अन्नाद्रमुक सरकार में भी मुख्यमंत्री बने, जो एक साल से कुछ ही ज्यादा समय तक चली थी।
6.पेट्रोल–डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती :-
(I)सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की है। पेट्रोल के दाम 2.16 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं। जबकि डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
(II)इस तरह लगातार चार हफ्तों से दरों में वृद्धि का सिलसिला भी टूट गया। चूंकि इस कटौती में वैट और राज्यों के दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं। लिहाजा कीमत में वास्तविक कमी इससे ज्यादा होगी।
(III)तेल कंपनियों के ताजा कदम से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अब तक यह 68.09 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा था। डीजल का मूल्य घटकर 54.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
(IV) नई दरें सोमवार की आधी रात से लागू हो गई हैं। इससे पहले इन कंपनियों ने एक मई को पेट्रोल के मूल्य में दो पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जबकि डीजल का दाम 52 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया था।
(V)तीनों सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कच्चे तेल के
अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईधन कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं।
(VI)समीक्षा के दौरान वे डॉलर-रुपया विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं।
- “इंडियाजइंदिरा:अ सेंटेनिअल ट्रिब्यूट” नामक पुस्तक का शुभारंभ :-
(I)राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को नई दिल्ली में “इंडियाज इंदिरा: अ सेंटेनिअल ट्रिब्यूट” नामक किताब की पहली प्रति प्राप्त की है।
(II)उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया तथा प्रणब मुखर्जी ने पुस्तक में एक अध्याय भी लिखा है।
(III)वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने इस पुस्तक को संपादित किया है।
8.महिला क्रिकेट रिकॉर्ड: दीप्तिपूनम ने बनाया साझेदारी का ये विश्व रिकॉर्ड :-
(I)भारत की दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिये 320 रन जोड़कर महिला वनडे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया।
(II)दीप्ति महिला वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाली दूसरी महिला बल्लेबाज बनने से चूक गयी। उन्होंने 188 रन बनाये जो कि भारतीय रिकॉर्ड है। यह पहला अवसर है जबकि किसी भारतीय बल्लेबाज ने 150 रन का स्कोर पार किया। यह ओवरआल महिला वनडे में दूसरा सवोर्च्च व्यक्तिगत स्कोर है।
9.अमेरिका की अपीलः तनाव कम करने को सीधी बातचीत करें भारत और पाकिस्तान :-
(I)अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से कहा कि वे तनाव कम करने के लिए सीधी बातचीत करें। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय
न्याय अदालत में भारत ने याचिका दायर की है जहां पर दोनों देश आमने-सामने हैं।
(II)अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमारा मानना है कि भारत और पाकिस्तान को व्यावहारिक
सहयोग से लाभ हो सकता है। जाधव के मामले में अमेरिकी रूख के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, हम भारत और पाकिस्तान को प्रत्यक्ष
बातचीत के लिए प्रोत्साहित करते हैं ताकि तनाव कम किया जा सके।
10.बेटी के बर्थडे पर रैना का तोहफा: गरीब मांओ के लिए शुरू किया फाउंडेशन :-
(I)क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी ने सोमवार को देशभर में वंचित तबके की जरूरतमंद
माताओं की मदद के लिए अपना फाउंडेशन लॉन्च करने की घोषणा की। रैना ने अपनी बेटी ग्रासिया के नाम पर फाउंडेशन का नाम ‘ग्रासिया रैना फाउंडेशन’ रखा है और बेटी के जन्मदिन के
अवसर पर इसकी घोषणा की।
(II)इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 10वें सीजन में गुजरात लायंस के कप्तान के रूप में नजर आए रैना ने कहा, ‘मेरे और प्रियंका के लिए यह बेहद खास है और इस फाउंडेशन की घोषणा अपनी बेटी के जन्मदिन पर करना
हमारे लिए और भी खास बात है। मेरी पत्नी इस फाउंडेशन की स्थापना के लिए काम कर रही थी और उन्होंने इसके लिए काफी प्रयास किया है। मैंने इसमें उन्हें पूरा समर्थन दिया है।’
11.Jio ने विरोधियों को रुलाया : फ्री डेटा से डोंगल मार्केट पर पड़ी तगड़ी मार :-
(I)दमदार तरीके से टेलीकॉम मार्केट में उतरी रिलायंस जियो ने अपने प्रतिद्वंदियों के सामने फ्री डेटा ऑफर के जरिए कड़ी
चुनौती खड़ी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, जियो के फ्री डेटा ऑफर के कारण राउटर मार्केट यानी डोंगल से इंटरनेट चलाने वाले लोगों
की भारी कमी हुई है।
(II)डोंगल इंटरनेट के जरिए अपना कारोबार बढ़ाने का ख्वाब पाले कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है।
12.भारतीय छात्र ने अब्दुल कलाम के नाम से बनाया दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट :-
(I)अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा अगले माह 21 जून को तमिलनाडु के 12वीं के 18 वर्षीय छात्र रिफत शारूक का
सैटेलाइट लॉन्च करेगा। इसे दुनिया का सबसे छोटा और सबसे कम वजन (64 ग्राम) का सैटेलाइट माना जा रहा है।
सैटेलाइट का नाम ‘कलामसैट’ है।
(II)इसे एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है। रिफत 12वीं क्लास में पढ़ता है। नासा पहली बार किसी भारतीय छात्र के एक्सपेरियमेंट को अपने मिशन में शामिल कर रहा है।
(III)शारूक का चयन ‘क्यूब्ज इन स्पेस’ नामक कार्यक्रम के जरिए हुआ है। नई प्रतिभाओं की तलाश के मकसद से इस कार्यक्रम को नासा और ‘आई डूडल लर्निंग’ ने आयोजित किया था।
(IV)’यह उपग्रह अंतरिक्ष के सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण (माइक्रो ग्रेविटी) वाले वातावरण में करीब 12 मिनट तक संचालित होगा। इस दौरान यह 3-डी प्रिंटेड कार्बन फाइबर के कार्य-निष्पादन (परफॉर्मेंस) को प्रदर्शित करेगा। हमने इस सैटेलाइट को बेकार चीजों से तैयार किया है।’
13.RBI का बैंकों को निर्देश सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद ही ओपन करें ATM :-
(I)भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को निर्देश जारी किए हैं कि वो अपने एटीएम को तभी चालू करें जब तक
की मशीनों को विंडोज अपडेट प्राप्त नहीं हो जाता है, ताकि उन्हें दुनियाभर के एक मैलवेयर प्रभावित सिस्टम से बचाया जा सके।
(II)आरबीआई की ओर से जारी किया गया यह निर्देश वन्नाक्राई रेन्सॉमवेयर के कारण है जिसने बीते दिन दुनियाभर
के कंप्यूटर सिस्टम को ठप कर दिया था, साथ ही इसने महत्वपूर्ण डेटा को लॉक कर दिया था और इसे ओपन करने
के लिए बिट क्वाइन की मांग कर रहा था।
(III)एटीएम मशीनों को काफी कमजोर माना जाता है क्योंकि लगभग सभी विंडोज सॉफ्टवेयर पर काम करती हैं।