1.भारत-ऑस्ट्रेलिया नौसैनिक अभ्यास ‘AUSINDEX 17’ शुरू :-
भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना दो बलों के बीच अंतर-क्षमता और सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य
से द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास AUSINDEX-17 में भाग ले रही हैं।
भारतीय नौसैनिक जहाज ज्योति, शिवालिक और कामोर्ता 13 से 17 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के
फ्रीमेन्टल के एक बंदरगाह के दौरे पर हैं, जो अभ्यास में शामिल हो रहे हैं।
2.श्री रविशंकर प्रसाद ने भारत को एक ट्रिलियन डालर की डिजिटल अर्थव्यवस्था की कार्ययोजना
तैयार करने के लिए उद्योगपतियों के साथ बैठक की :-
भारत सरकार के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को ध्यान में
रखते हुए इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र के उद्यमियों
के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।
इस दौरान डिजिटल आर्थिक सेवाओं और ई-कॉमर्स पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। भारत को एक
ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक कारगर कार्ययोजना के प्रारूप पर भी विचार-
विमर्श हुआ।
3.नासा की अंतरिक्ष दूरबीन तलाशेगी एलियन जीवन :-
नासा ने एलियन जीवन के संकेतों का पता लगाने के लिए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप तैयार
किया है। यह नई दूरबीन हाल ही में खोजे गए नए सौर मंडल ट्रेपिस्ट के ग्रहों के साथ ही
बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा यूरोपा पर भी जीवन तलाशेगी।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्रवार को बताया कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को हब्बल
स्पेस टेलीस्कोप के विस्तार के तौर पर तैयार किया गया है।
यह अब तक की सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन होगी। नासा मुख्यालय में जेम्स वेब स्पेस
टेलीस्कोप के निदेशक एरिक स्मिथ ने कहा कि यह दूरबीन हमारे ब्रह्माांड में कुछ अविश्वसनीय
चीजों की खोज करेगी।
4. इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को एआईआईबी ने $150 मिलियन का ऋण दिया :-
चीन के नेतृत्व वाली एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक ने इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 150
मिलियन डॉलर इक्विटी निवेश ऋण को मंजूरी दे दी है, जो निजी परियोजनाओं को बैंक का
पहला ऐसा ऋण है।
इस बैंक में भारत एक प्रमुख भागीदार है, इसने भारत, जॉर्जिया और ताजिकिस्तान में बुनियादी
ढांचा परियोजनाओं के लिए 324 मिलियन डॉलर के लिए दो ऋण और एक इक्विटी निवेश को
मंजूरी दी है।
एआईआईबी को आधिकारिक तौर पर 2016 में स्थापित किया गया था जिसमें 57 संस्थापक
सदस्य थे।
100 बिलियन डॉलर की अधिकृत पूंजी के साथ, चीन 26.06 प्रतिशत वोटिंग शेयरों के साथ
सबसे बड़ा शेयरधारक है।
भारत 7.5 प्रतिशत के साथ दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है, उसके बाद रूस 5.93 प्रतिशत और
जर्मनी 4.5 प्रतिशत है।
5.राष्ट्रपति 17 और 18 जून, 2017 को महाराष्ट्र तथा कर्नाटक का दौरा करेंगे :-
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 17 तथा 18 जून, 2017 को महाराष्ट्र और कर्नाटक का दौरा करेंगे।
17 जून, 2017 को राष्ट्रपति पुणे स्थित सैन्य इंजीनियरिंग कालेज के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट
कोर्सेस के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करेंगे।
उसी दिन वह बेंगलुरु के नागरिकों के लिए मेट्रो के पहले चरण की परियोजना को समर्पित करने
के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
18 जून, 2017 को राष्ट्रपति उडुपी, कर्नाटक में बीआरएस स्वास्थ्य और अनुसंधान संस्थान के
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।
6.एनएसजी पर फिर अड़ा चीन, कहा- भारत के आवेदन का नहीं करेगा समर्थन :-
परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की अगले सप्ताह होने वाली बैठक से पहले चीन ने एक
बार फिर साफ किया है कि भारत के आवेदन को लेकर उसका रुख नहीं बदला है।
वह भारत के आवेदन का समर्थन नहीं करेगा।
चीन परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर दस्तखत न करने वाले देशों के एनएसजी में प्रवेश के
खिलाफ है। भारत ने एनपीटी पर दस्तखत नहीं किये हैं।
7.यूपी में 40 हजार जनधन खाते फर्जी, नोटबंदी के दौरान जमा हुए 130 करोड़ से ज्यादा रुपये
:-
उत्तर प्रदेश के बैंकों में 40 हजार से अधिक ऐसे जनधन खातों की पहचान हुई है, जिनका कोई
दावेदार सामने नहीं आ रहा है। इन खातों में भी 130 करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं।
नोटबंदी के दौरान इन खातों में अचानक बड़ी धनराशि जमा कराई गई थी।
जांच में इन खाताधारकों ने कोई जवाब नहीं दिया। अब इन्हें जब्त करने की कवायद शुरू होने
जा रही है।
8.उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ पुडुचेरी विधानसभा में प्रस्ताव पारित :-
उपराज्यपाल किरण बेदी के काम करने के तौर-तरीके पर लगाम लगाने के लिए पुडुचेरी
विधानसभा ने सारी प्रशासनिक शक्ति चुनी हुई सरकार को देने की मांग की है।
शुक्रवार को विधानसभा ने उपराज्यपाल के अधिकारों में कटौती के लिए एक प्रस्ताव पारित
किया। विपक्षी दलों ने हालांकि सरकार के प्रस्ताव का विरोध करते हुए सदन में जोरदार हंगामा
किया।
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने किरण बेदी द्वारा केंद्र शासित क्षेत्र का दौरा करने, राजनिवास में
अधिकारियों की बैठक बुलाने और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों के साथ बैठक करने
का कड़ा विरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपराज्यपाल को अपनी मर्जी से फैसला करने का कोई अधिकार नहीं है।
उनको निर्वाचित सरकार के परामर्श और सहमति से काम करना होगा।
9.अब बैंक खाता खोलने और 50 हजार से ज्यादा के लेनदेन पर आधार जरूरी :-
कालेधन और आयकर चोरी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला
किया है। अब 50 हजार से ज्यादा के लेनदेन के लिए आधार जरूरी होगा। साथ ही नए खाते
खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि सभी मौजूदा बैंक खाताधारकों को 31 दिसंबर, 2017 तक आधार
संख्या से खाते को जोड़ना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनके खाते अवैध हो जाएंगे।
10.इंडोनेशिया सुपर सीरीज सेमीफाइनल: प्रणय ने चेन लोंग को हराया, श्रीकांत सेमीफाइनल में
:-
भारतीय बैडमिंटन शटलर एच एस प्रणय ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विश्व और
ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग को हराकर उलटफेर करते हुए इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर के
सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि किदाम्बी श्रीकांत भी अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे।
प्रणय ने एक दिन पहले ओलंपिक रजत पदकधारी और दुनिया के नंबर एक ली चोंग वेई को
शिकस्त दी थी, उन्होंने फिर शानदार खेल दिखाते हुए आठवें वरीय चीनी खिलाड़ी को एक घंटे
15 मिनट चले पुरूष एकल मैच में 21-18, 16-21, 21-19 से हराया।