उच्च.तम न्यायालय ने केन्द्र  से, सज़ा पूरी करने के बावजूद जेलों में बंद विदेशी नागरिकों के बारे में रिपोर्ट देने को कहा

0
202

CURRENT GK

1.उच्च.तम न्यायालय ने केन्द्र  से, सज़ा पूरी करने के बावजूद जेलों में बंद विदेशी नागरिकों के बारे में रिपोर्ट देने को कहा :-

उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से कहा है कि वह सज़ा पूरी करने के बाद भी जेल में रह रहे पाकिस्तानी कैदियों सहित सभी विदेशी कैदियों की ताज़ा स्थिति के बारे में रिपोर्ट पेश करे। न्यायालय ने इस वर्ष तीन मई के अपने आदेश के अनुसार केंद्र सरकार से चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। उच्चतम न्यायालय ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए यह बात कही। इस याचिका में सज़ा की अवधि पूरी करने के बाद भी भारत की विभिन्न जेलों में बंद विदेशी नागरिकों की रिहाई और उन्हें अपने-अपने देश भेजने की मांग की गई है।

 

2.राष्ट्रकपति राम नाथ कोविंद ने तीन पूर्वोत्त र राज्यों  की यात्रा अरूणाचल प्रदेश से शुरू की :-

राष्ट्र पति राम नाथ कोविंद ने तीन पूर्वोत्तूर राज्यों  की यात्रा आज अरूणाचल प्रदेश से शुरू की। वे ईटानगर में विवेकानंद केंद्र के 40वें स्था पना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री कोविंद ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश विभिन्न  विकास परियोजनाओं के जरिए प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्हों ने प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में विवेकानंद केंद्र संस्थांनों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा- समाज में सभी प्रकार के सुधारों के लिए व्य क्ति के चरित्र निर्माण और गरिमामय स्थिति के लिए शिक्षा का अहम योगदान होता है। विवेकानंद केंद्र हमें सिखाता है कि कैसे परंपरागत मूल्यों  एवं विज्ञान और तकनीकी के साथ सामंजस्यह संभव हो सकता है।

 

3.राष्ट्रेपति रामनाथ कोविंद पूर्वोत्तमर के तीन राज्यों के दौरे पर :-

राष्ट्र पति रामनाथ कोविंद रविवार से पूर्वोत्तरर के तीन राज्योंो अरूणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर का दौरा कर रहे हैं। राष्ट्ररपति बनने के बाद इन राज्योंू का यह उनका पहला दौरा है।यात्रा के शुरूआत में श्री कोविंद आज इटानगर में विवेकानंद केंद्र के 40 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह के समापन सत्र में शामिल होंगे। बाद में श्री कोविंद अरूणाचल प्रदेश विधानसभा के नवनिर्मित भवन को राज्य के लोगों समर्पित करेंगे और विधानसभा के विशेष सत्र को भी संबोधित करेंगे। दिल्लीर लौटने से पहले वह पूर्वोत्तर के और दो राज्य असम और मणिपुर का भी दौरा करेंगे।

 

4.देश भर में कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है :-

सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से देश भर में आज से कौमी एकता सप्ताह की शुरूआत हो रही है। इस सप्ताह की गतिविधियां देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने की चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगी। यह सहनशीलता और मूल्यों के प्रति विश्वास तथा बहुसांस्कृतिक एवं बहुधार्मिक समाज में भाईचारे के सहअस्तित्व को फिर से रेखांकित करने का अवसर होगा।

सप्ताहभर के कार्यक्रम में आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। धर्मनिरपेक्षता और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए बैठकें और सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। कौमी एकता सप्ताह का आखिरी दिन संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जायेगा, जो पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा।

 

5.मिस्र ने एक दशक में पहली बार मानवीय आधार पर गाजा से लगी अपनी सीमा खोली :-

मिस्र ने एक दशक में पहली बार मानवीय आधार पर गाजा से लगी अपनी सीमा चौकी खोल दी है जिससे अब इस पर फिर से फलस्तीलन का नियंत्रण हो जाएगा।  2007 में हमस ने गाजा पर जबरन कब्जाकर लिया था जिससे इस्राइल और मिस्र के बीच एक-दूसरे के खिलाफ पाबंदियों की शुरूआत हुई थी। इसकी वजह से गाजा के करीब बीस लाख निवासियों को आवागमन संबंधी कड़ी पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा था।

 

6.अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा नेवैश्विंक वातावरण की निगरानी करनेवाले एक अत्याजधुनिक उपग्रह प्रक्षेपित किया :-

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक अत्याैधुनिक उपग्रह प्रक्षेपित किया है, जो वैश्विेक वातावरण की निगरानी करेगा। इससे मौसम के बारे में अधिक सटीक पूर्वानुमान लगाने में मदद मिलेगी। ज्वाथइंट पोलर सैटेलाइट सिस्ट म-1 नाम का यह उपग्रह नासा और राष्ट्री य वायुमंडल तथा महासागर प्रशासन का साझा प्रयास है।

 

7.बैंकों को अपने आधार नामांकन केन्द्रों  के प्रबंधन के लिए निजी आपरेटरों की सेवाएं लेने की अनुमति मिली :-

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण-यू.आई.डी.ए.आई ने बैंकों को अपने आधार केंद्रों में नामों का पंजीकरण करने वाली मशीनें हासिल करने और डाटा एंट्री के लिए निजी ऑपरेटर नियुक्त करने के सिलसिले में कुछ रियायत दे दी है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा कि इससे बैंक परिसरों में आधार पंजीकरण और आधार कार्डों में संशोधन के लिए केंद्र खोलने के काम में तेजी आएगी।

 

8.इथियोपियाकेधावक दिल्लीो हॉफ मैराथन में महिला और पुरुष दोनों वर्गों के विजेता रहे :-

दिल्लीद हाफ मैराथन में इथियोपिया के बिरहानु लेगेज़ पुरुष वर्ग में और अल्माइज़ अयाना महिला वर्ग में विजेता रहे हैं। पुरूष वर्ग में इथोपिया के ही एनदाहमलाक बेलिहु दूसरे और कीनियाई मूल के अमरीकी लियोनार्ड कोरिर तीसरे स्था न पर रहे। भारत के नितेन्द्र  रावत ने 10वां स्था्न हासिल किया। महिला वर्ग में इथोपिया की अल्मातज़ अयाना पहले स्थाभन पर रहीं। अबाबेल येशानेह दूसरे और नेतसामेत गुडेता तीसरे स्थािन पर रहीं। हाफ मैराथन में दुनिया के विभिन्न् देशों के लगभग 35 हजार धावकों ने भाग लिया।

 

9.एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में यूकी भांबरी ने रामकुमार रामनाथन को हराकर ख़िताब जीता :-

यूकी भाम्बारी ने पुणे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का पुरूष सिंगल्स5 ख़िताब जीत लिया है। शनिवार को फाइनल में यूकी ने भारत के ही रामकुमार रामनाथन को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।

 

10.दिल्ली के अमोज जैकब ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड :-

दिल्ली के अमोज जैकब ने 33वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लड़कों के अंडर-20 वर्ग की 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक रिकॉर्ड के साथ जीता। जैकब के अलावा तीसरे दिन दो और रिकॉर्ड भी बने। जैकब ने यह दौड़ 46.59 सेकेंड के साथ जीतकर 11 साल पहले बनाया गया वीरेंद्र पंक (46.99 सेकेंड) का रिकॉर्ड तोड़ा। वीरेंद्र ने यह रिकॉर्ड 2006 में बनाया था। हरियाणा के हर्ष कुमार (46.99 सेकेंड) ने भी मीट रिकॉर्ड सुधार करते हुए रजत, जबकि उन्हीं के राज्य के गौरव (47.62 सेकेंड) ने कांसा जीता। जूनियर चैंपियन के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले जैकब ने इसी साल अगस्त में आइएएएफ विश्व चैंपियनशिप में चार गुणा 400 मीटर रिले में सीनियर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। लड़कियों के अंडर-18 वर्ग की हैमर थ्रो स्पर्धा में हरियाणा की पूनम जाखड़ ने 54.66 मीटर की दूरी नापकर अपने ही मीट रिकॉर्ड (58.23 मीटर) में सुधार किया। महाराष्ट्र की स्नेहा जाधव ने रजत और तमिलनाडु की मेधा ने कांसा जीता।