प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर, 1100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

0
9

1 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर, 1100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में केवड़िया के एकता नगर में एक हज़ार एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्‍यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में राजपीपला में बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय और गरुड़ेश्वर में हॉस्पिटैलिटी जिले के पहले चरण के साथ कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने 367 करोड़ रुपये की लागत वाले भारत के शाही साम्राज्यों के संग्रहालय और खेल परिसर सहित 10 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में जनजातीय विकास को प्रोत्‍साहन हुए इको-टूरिज्म, हरित आवागमन और स्मार्ट बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना है। इससे पहले, श्री मोदी ने पर्यटक सुविधाओं के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 ई-बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री राज्य के दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुँचे। श्री मोदी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे।

2 भारतीय सेना पहला स्वदेशी सॉफ्टवेयर-परिभाषित रेडियो खरीदेगी

भारत की रक्षा संचार क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने पहले स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (Software Defined Radios – SDRs) की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। ये SDR प्रणालियाँ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई हैं और इनका उत्पादन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा किया जाएगा। SDR ऐसे आधुनिक संचार तंत्र हैं जिनमें परंपरागत हार्डवेयर अवयवों (जैसे मिक्सर, मॉडुलेटर, फिल्टर आदि) की जगह सॉफ्टवेयर आधारित मॉड्यूल लेते हैं।

3 ट्रम्प को दक्षिण कोरिया का सर्वोच्च सम्मान और स्वर्ण मुकुट प्रदान किया गया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का 29 अक्टूबर, 2025 को दक्षिण कोरिया में स्वागत किया गया, उन्हें एक प्रतिकृति स्वर्ण मुकुट और दक्षिण कोरिया के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुनघ्वा से सम्मानित किया गया। “ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुनघ्वा (Grand Order of Mugunghwa)” दक्षिण कोरिया का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है। यह सम्मान उन्हें “शांतिदूत (Peacemaker)” की भूमिका निभाने के लिए दिया गया, विशेष रूप से उत्तर कोरिया के साथ उनके पूर्व संवाद प्रयासों के लिए।

4 अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने एक उन्नत पासपोर्ट प्रणाली शुरू की

अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने एक उन्नत पासपोर्ट प्रणाली शुरू की है। यह 28 अक्तूबर, 2025 से संयुक्त अरब अमीरात में सभी भारतीय नागरिकों को एम्बेडेड चिप वाले ई-पासपोर्ट जारी कर रही है। नया वैश्विक पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए पासपोर्ट सेवाओं में प्रमुख तकनीकी प्रगति का प्रतीक है। बिना पासपोर्ट जानकारी में परिवर्तन वाले आवेदकों के लिए प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया गया है। आवेदकों को केवल अपना पुराना संदर्भ क्रमांक दर्ज करना होगा, जिससे उनके पिछले आवेदन के दौरान इस्तेमाल की गई पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से सत्यापन शुरू हो जाएगा। आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी तस्वीरें निर्देशों के अनुरूप हों।

5 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव- 2025 का आयोजन 20 से 28 नवंबर 2025 तक गोवा के पणजी में

56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2025 का आयोजन 20 से 28 नवंबर 2025 तक गोवा के पणजी में किया जाएगा। आईएफएफआई 2025 के लिए मीडियाकर्मियों के पंजीकरण शुरू हो गए हैं। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मान्यता प्राप्त मीडिया पेशेवरों को दुनिया भर के प्रख्यात फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ फिल्म स्क्रीनिंग, पैनल चर्चा, मास्टरक्लास और नेटवर्किंग सत्रों तक विशेष पहुँच प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त, भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान 18 नवंबर 2025 को विशेष रूप से मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों के लिए एक फिल्म मूल्यांकन पाठ्यक्रम आयोजित करेगा।

6 डिजिलॉकर को इसके प्रशासनिक ढांचे में एकीकृत करने के लिए ICG और MeitY ने NeGD के साथ की साझेदारी

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने डिजिलॉकर को इसके प्रशासनिक ढांचे में एकीकृत करने के लिए इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी आईसीजी कर्मियों के सेवा अभिलेखों को जारी करने, उन तक पहुंचने और सत्यापित करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। इससे प्रशासनिक प्रक्रियाओं में अधिक दक्षता, पारदर्शिता और डेटा प्रामाणिकता आएगी। डिजिलॉकर के विश्वसनीय डिजिटल ढांचे को अपनाकर, आईसीजी कागज़ रहित शासन और सुरक्षित डिजिटल सेवा वितरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मज़बूत करता है। यह रणनीतिक सहयोग डिजिटल दस्तावेज़ विनिमय प्लेटफ़ॉर्म स्थापित करेगा, जो डिजिलॉकर के माध्यम से सेवा अभिलेखों और अन्य दस्तावेज़ों को जारी करने और सत्यापित करने में सक्षम बनाएगा।

7 आईआईटी दिल्ली का कमाल, एंड्रोकॉन नामक एक प्रणाली की विकसित

आईआईटी दिल्ली की रिसर्च से पता चला है कि मोबाइल ऐप्स की ‘प्रिसाइस लोकेशन परमिशन’ से यूजर्स की निजी जानकारी उजागर हो सकती है। यह तक पता लगाया जा सकता है कि यूजर मेट्रो में है या हवाई जहाज में है, अकेला है या भीड़भाड़ में है। आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने एंड्रोकॉन नामक एक प्रणाली विकसित की है। यह प्रणाली यह दर्शाती है कि एंड्रॉयड फोन में प्रिसाइज लोकेशन परमिशन पाने वाले ऐप्स पहले से ही उपलब्ध सूक्ष्म जीपीएस डेटा का उपयोग गुप्त सेंसर की तरह कर सकते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार बिना कैमरा, माइक्रोफोन या मोशन सेंसर के प्रयोग के, यह प्रणाली केवल नौ प्रकार के निम्न-स्तरीय जीपीएस पैरामीटर्स (जैसे डॉपलर शिफ्ट, सिग्नल पावर, मल्टीपाथ इंटरफेरेंस आदि) का विश्लेषण कर यह समझ सकती है कि व्यक्ति बैठा है, खड़ा है या लेटा हुआ है। यहीं नहीं, यह प्रणाली यह भी पता लगा सकती है कि व्यक्ति मेट्रो, हवाई जहाज, पार्क या भीड़ वाले क्षेत्र में है। यूजर किसी कमरे में अकेला है या वहां भीड़ है। आईआईटी दिल्ली के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन साइबर सिस्टम्स एंड इन्फॉर्मेशन एश्योरेंस में एमटेक के छात्र सोहम नाग और कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. स्मृति आर. सारंगी ने यह शोध किया गया है। इस शोध में यह दिखाया गया है कि ये अदृश्य जीपीएस संकेत किसी व्यक्ति के गतिविधि, उसके आसपास के वातावरण और यहां तक कि कमरे या भवन के नक्शे का भी अनुमान लगाने में सक्षम हैं।

8 लखनऊ में बनेगा ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक में राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’ की प्रस्तुति का अवलोकन करते हुए इसके शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय भारतीय नौसेना की अदम्य शौर्यगाथाओं और हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की सामुद्रिक क्षमता का जीवंत प्रतीक बनेगा। सीएम योगी ने कहा कि समुद्र भारत की सभ्यता का मंथन स्थल रहा है और भारतीय नौसेना उस गौरवशाली परंपरा की आधुनिक अभिव्यक्ति है। लखनऊ का यह संग्रहालय उसी परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। बैठक में बताया गया कि संग्रहालय का स्वरूप एक जहाज के अमूर्त रूप में होगा। जहाज की रेलिंग, पोर्थोल जैसी खिड़कियां, नौसैनिक वास्तुकला और समुद्री प्रतीकों के साथ इसे विशिष्ट पहचान दी जाने की योजना है। परिसर में इंटरप्रिटेशन सेंटर, सेंट्रल डेक, ओपन एयर मेमोरियल, थीमैटिक वॉकवे, प्रदर्शनी गैलरी, फाउंटेन और लाइट-एंड-साउंड एरिना शामिल होंगे। डिज़ाइन को ऊर्जा-संवेदनशील रखा गया है, जिसमें प्राकृतिक रोशनी, वेंटिलेशन और हरित निर्माण तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

9 चीन से दुर्लभ मृदा चुंबकों के आयात का भारतीय कंपनियों को मिला लाइसेंस

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि कुछ भारतीय कंपनियों को चीन से दुर्लभ मृदा चुंबकों (रेयर अर्थ मैग्‍नेट)के आयात के लिए लाइसेंस प्राप्त हुए हैं। चुंबकों के आयात के लिए कम से कम तीन भारतीय कंपनियों कॉन्टिनेंटल इंडिया, हिताची और जय उशिन को प्रारंभिक सरकारी मंजूरी मिल गई है। ये कंपनियां भारत के ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों के लिए पुर्जे उपलब्ध कराती हैं। अप्रैल की शुरुआत में बीजिंग द्वारा इन चुंबकों के निर्यात पर कड़े नियंत्रण लगाए जाने के बाद से यह पहली मंजूरी है। इस कदम का उद्देश्य आपूर्ति संबंधी उन समस्याओं को दूर करना है, जिनका भारत के प्रमुख उद्योगों पर असर पड़ा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि अमेरिका और चीन के बीच वार्ता हमारे क्षेत्र में किस प्रकार से प्रभाव डालेगी।

10 एनवीडिया ने उबर के साथ की साझेदारी, 2027 तक 1 लाख रोबोटैक्सी लाने की तैयारी

राइड-शेयरिंग कंपनी ऊबर (Uber) ने एनविडिया (Nvidia) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत 2027 से 1,00,000 स्वायत्त (autonomous) रोबोटैक्सियाँ सड़कों पर उतारी जाएँगी। यह कदम ऊबर को लेवल-4 सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक को व्यावसायिक राइड-हेलिंग सेवाओं में शामिल करने की दौड़ में अग्रणी बनाता है। एनविडिया के नवीनतम एआई आधारित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स के उपयोग से यह पहल शहरी गतिशीलता (urban mobility) को वैश्विक स्तर पर बदलने की दिशा में एक बड़ी छलांग है। इस साझेदारी का केंद्र है एनविडिया का नया लॉन्च किया गया DRIVE AGX Hyperion 10 प्लेटफॉर्म।यह प्रणाली वाहनों को उच्च प्रदर्शन वाली कंप्यूटिंग, सेंसर और सॉफ्टवेयर क्षमताओं से लैस करती है, जो नियंत्रित परिस्थितियों में पूर्ण स्वचालित ड्राइविंग (Level 4 autonomy) में सक्षम हैं।

11 जेम्स एंडरसन को क्रिकेट में सेवाओं के लिए नाइटहुड की उपाधि मिली

इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) को 28 अक्टूबर 2025 को विंडसर कैसल (Windsor Castle) में आयोजित एक औपचारिक समारोह (Investiture Ceremony) के दौरान नाइटहुड (Knighthood) की उपाधि प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें प्रिंसेस ऐन (Princess Anne) द्वारा उनके क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिए दिया गया। यह नाइटहुड उन्हें अप्रैल 2025 में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की रेज़िग्नेशन ऑनर्स लिस्ट के तहत प्रदान किया गया था, जो उनके उत्कृष्टता, दीर्घायु और रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धियों से परिभाषित करियर की मान्यता है। एंडरसन ने जुलाई 2024 में लॉर्ड्स (Lord’s) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, जिससे उनका 21 वर्ष लंबा करियर समाप्त हुआ।

12 कार्लसन ने फैबियानो कारूआना को पछाड़ते हुए शतरंज चैंपियंस शोडाउन जीता

नॉर्वे के स्टार चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने क्लच शतरंज चैंपियंस शोडाउन अपने नाम किया है। वहीं, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डोमाराजू चौथे स्थान पर रहे। मैग्नस कार्लसन ने गुकेश को 2 बार शिकस्त देने के बाद ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को भी 2 बार मात दी। उन्होंने प्रतियोगिता जीतने के साथ 1,20,000 अमेरिकी डॉलर का प्रथम पुरस्कार भी अपने नाम किया है। मैग्नस कार्लसन ने हिकारू नाकामुरा के खिलाफ 2 ड्रॉ खेले। अंत में अतिरिक्त 50,000 डॉलर का बोनस भी हासिल किया। इस तरह मैग्नस कार्लसन ने 3 दिनों में कुल 1,70,000 अमेरिकी डॉलर जीते। फैबियानो कारूआना 16.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वह मैग्नस कार्लसन से 9 अंक पीछे थे। वहीं, हिकारू नाकामुरा 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। गुकेश 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय फैंस को जरूर मायूस किया है।

13 अभिषेक नायर बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए मुख्य कोच

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2026 के लिए भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नायर को कोच बनाए जाने की जानकारी साझा की। अभिषेक नायर केकेआर के साथ 2018 से जुड़े हुए हैं। टीम के लिए सहायक कोच के रूप में कार्य करने के साथ ही वह केकेआर एकेडमी में युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करते रहे हैं। 2024 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली केकेआर की गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम में नायर सहायक कोच के रूप में कार्यरत थे। जब गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने, तो नायर को भी टीम इंडिया का सहायक कोच बनाया गया था।

14 World Savings Day

विश्व मितव्ययिता दिवस या विश्व बचत दिवस हर साल पूरी दुनिया में 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को बचत के महत्व के बारे में जागरूक करना है, जिससे अपने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, लोग बचत को प्राथमिकता दें। 31 अक्टूबर, 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद, इस दिन को भारत में 30 अक्टूबर को मनाया जाता है। विश्व बचत दिवस को पहली बार वर्ल्ड सोसाइटी ऑफ सेविंग्स बैंक्स की ओर से 31 अक्टूबर, 1924 को इटली के मिलान में मनाया गया था। इस दिन की कल्पना का श्रेय इटली के प्रोफेसर फिलिपो रविजा को दिया जाता है, जिन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय बचत दिवस नाम दिया। रविज्जा द्वारा इस दिन को मनाने उद्देश्य परिवारों और लोगों को अपने भविष्य, अपने बच्चों, मेडिकल इमरजेंसी और अन्य किसी स्थिति के लिए बचत के प्रति जागरूक करना है। विश्व बचत दिवस को मनाया जाना तो 1924 में शुरू कर दिया गया था, लेकिन यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद तेजी से लोकप्रिय तब हुआ, जब युद्ध के कारण लोगों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया था। फिर पुरी दुनिया में करीब सभी बड़े देशों ने अपने लोगों में बचत को लोकप्रिय बनाने के लिए, इस दिवस को तेजी से प्रसारित किया।