प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री ने गुजरात में ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन किया

0
10

1 प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री ने गुजरात में ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन किया

पीएम नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने 28 अक्टूबर को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। TASL गुजरात के वडोदरा में स्थित है। इसे C-295 विमानों के निर्माण के लिए स्थापित किया गया है। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा सी-295 विमानों के निर्माण के लिए यह कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। C-295 प्रोजेक्ट के तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाने हैं। इनमें से 16 विमानों क डिलीवरी स्पेन की एयरोस्पेस कंपनी एयरबस कर रहा है। इसी के बाद बाकी के 40 एयरक्राफ्ट को भारत में तैयार किया जाना है। भारत में इन 40 विमानों को तैयार करने की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की है। यह कॉम्प्लेक्स भारत में सैन्य विमानों के लिए पहली निजी क्षेत्र की अंतिम असेंबली लाइन है। इसमें विमानों के निर्माण से लेकर उनके पुर्जों को जोड़ना और उनका परीक्षण शामिल होगा। साथ ही विमानों के रखरखाव की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। टाटा के अलावा रक्षा क्षेत्र की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की यूनिट्स जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स के साथ-साथ निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इस कार्यक्रम में योगदान देंगे। पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में वडोदरा अंतिम असेंबली लाइन की नींव रखी थी।

2 नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भारत मंडपम में ‘स्वावलंबन 2024’ का उद्घाटन किया

28 अक्टूबर को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने ‘स्वावलंबन 2024‘ का उद्घाटन किया। इसका आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में 28 और 29 अक्टूबर को किया जा रहा है। ‘स्वावलंबन 2024’का उद्देश्य नौसेना के स्वदेशीकरण प्रयासों को बढ़ावा देना है। इसमें भारत की स्पेसिफिक टेक्नोलॉजी से बने स्वदेशी उपकरण को प्रदर्शित किया गया है, जो भारतीय नौसेना आने वाले दिनों में इस्तेमाल कर सकती है। इस कार्यक्रम में एयर एंड सरफेस सर्विलांस, ऑटोमोनस सिस्टम्स इन सरफेस, एरियल एंड अंडरवाटर डोमेन्स और AI एंड क्वांटम टेक्नोलॉजी को दिखाया जा रहा। साल भर में भारतीय नौसेना के लिए कैसे-कैसे उपकरण बने और कैसे मेक इन इंडिया प्रोग्राम लगातार ऊंचाइयां छू रहा है, ‘स्वावलंबन 2024’ में उसकी झलक देखने को मिल रही है। यह कार्यक्रम पिछले दो सालों से होता आ रहा है।

3 ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन ने SBI को 2024 के लिए भारत का बेस्ट बैंक बताया

27 अक्टूबर को ग्लोबल फाइनेंस ने भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI को 2024 के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक नामित किया। मैगजीन ने वाशिंगटन में अपने 31वें वार्षिक सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कार समारोह में SBI को 2024 की बेस्ट बैंक के रूप में मान्यता दी। इससे पहले सरकार ने 6 अगस्त को सेट्टी को तीन साल की अवधि के लिए SBI का नया चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की। इन्होंने चेयरमैन दिनेश कुमार खारा की जगह ली थी। नियुक्त का प्रस्ताव फाइनेंशियल सर्विसेस इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) की ओर से किया गया था, जिसकी कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी दे दी है। सेट्टी के अलावा, सरकार ने राणा आशुतोष कुमार सिंह को SBI में प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया गया था। SBI में एक चेयरमैन है और उसके सहायक 4 MD होते हैं।

4 आईएएस विपिन कुमार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया

1996 बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी विपिन कुमार ने 28 अक्टूबर 2024 को भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने एम सुरेश का स्थान लिया, जिन्हें पूर्व अध्यक्ष, आईएएस अधिकारी संजीव कुमार की प्रोन्नति होने के बाद,उन्हें भारत सरकार द्वारा अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

5 भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे का समर्थन करेंगे अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया

संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने घोषणा की है कि वे भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे का समर्थन करने के लिए भारतीय निजी क्षेत्र के साथ सहयोग करने के लिए एक नए ढांचे का शुभारंभ करेंगे। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इनिशिएटिव फॉर इंडिया फ्रेमवर्क (डिजी फ्रेमवर्क) नामक इस नए ढांचे की घोषणा 26 अक्टूबर 2024 को की गई थी। डिजी फ्रेमवर्क को यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ कोरिया (कोरिया एक्ज़िमबैंक) और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) द्वारा समर्थित किया जाएगा। अगस्त 2023 में डीएफसी, जेबीआईसी और कोरिया एक्ज़िमबैंक ने बुनियादी ढांचे में निजी क्षेत्र के निवेश का समर्थन करके भारत-प्रशांत क्षेत्र में सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए समान विचारधारा वाले देशों के बीच समन्वय और सहयोग को मजबूत करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

6 कोच्चि ने 17वें यूएमआई 2024 में सबसे टिकाऊ परिवहन प्रणाली का पुरस्कार जीता

केरल के शहर कोच्चि को उसके मेट्रो के लिए 17वें भारत शहरी गतिशीलता (यूएमआई ) सम्मेलन और प्रदर्शनी 2024 में शहर को सबसे टिकाऊ परिवहन प्रणाली का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार विजेताओं 27 अक्टूबर 2024 को महात्मा मंदिर,गांधीनगर, गुजरात में आयोजित 17वें भारत शहरी गतिशीलता सम्मेलन और प्रदर्शनी में सम्मानित किया गया। 17वें भारत शहरी गतिशीलता सम्मेलन और प्रदर्शनी 2024 का समापन सत्र को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संबोधित किया। 17वें भारत शहरी गतिशीलता सम्मेलन और प्रदर्शनी 2024 का आयोजन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत शहरी परिवहन संस्थान (भारत) द्वारा गुजरात सरकार और गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ साझेदारी में किया गया था। यह 25-27 अक्टूबर 2024 तक गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया गया था। 17वें भारत शहरी गतिशीलता सम्मेलन और प्रदर्शनी 2024 का विषय “शहरी परिवहन समाधानों का मानकीकरण और अनुकूलन” था। 17वें भारत शहरी गतिशीलता सम्मेलन और प्रदर्शनी 2024 के पुरस्कार विजेताओं और उनकी श्रेणियों की सूची निम्नलिखित है।

क्रम सं. पुरस्कार श्रेणी शहर संगठन
1 सबसे टिकाऊ परिवहन प्रणाली वाला शहर कोच्चि कोच्चि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड.
2 सर्वोत्तम सार्वजनिक परिवहन प्रणाली वाला शहर भुवनेश्वर राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी)
3 सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन प्रणाली वाला शहर श्रीनगर श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड.
4 सर्वोत्तम सुरक्षा प्रणाली और रिकॉर्ड वाला शहर गांधीनगर गांधीनगर नगर निगम
5 सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट परिवहन प्रणाली (आईटीएस) वाला शहर सूरत सूरत नगर निगम
6 सबसे नवीन वित्तपोषण व्यवस्था वाला शहर जम्मू जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड
7 परिवहन में सार्वजनिक भागीदारी का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड वाला शहर बेंगलुरु बैंगलोर महानगर परिवहन निगम
8 सर्वश्रेष्ठ मल्टीमॉडल एकीकरण के साथ मेट्रो रेल दिल्ली दिल्ली मेट्रो रेल निगम

 

7 देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा एम्स ऋषिकेश में होगी शुरू

उत्तराखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा की तर्ज पर एम्स ऋषिकेश हेली एम्बुलेंस की सुविधा देगा। हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने से प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से अति गंभीर रूप से घायल को एम्स ऋषिकेश में शीघ्र पहुंचाया जा सकेगा और बिना समय गंवाए मरीज की जान बचाई जा सकेगी। 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि यह देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा होगी। संजीवनी योजना के अतंर्गत संचालित यह सेवा नि:शुल्क होगी। सेवा टाल-फ्री नंबर शीघ्र जारी किया जाएगा। इसका लाभ समस्त उत्तराखंड में मिलेगा।

8 लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाला कार्यक्रम ‘Run for Unity’ इस बार 29 अक्टूबर को

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाला कार्यक्रम ‘Run for Unity’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है। हम हर साल 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर ‘Run for Unity’ कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानी मंगलवार को ‘Run for Unity’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अक्टूबर को ही आयोजित किए जाएंगे।

9 केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नई दिल्‍ली में भारतीय खाद्य निगम की शिकायत निपटान प्रणाली के मोबाइल ऐप का शुभारम्‍भ किया

उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नई दिल्‍ली में भारतीय खाद्य निगम की शिकायत निपटान प्रणाली के मोबाइल ऐप का शुभारम्‍भ किया। यह मोबाइल ऐप चावल मिल मालिकों की शिकायतों के निपटारे में मदद करेगा। यह केन्‍द्र द्वारा पारदर्शिता, जवाबदेही और हितधारकों की संतुष्टि के लिए अपनाये गये उपायों में से एक है। सरकार कुशल प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर लगातार विशेष ध्‍यान दे रही है।

10 भारत ने जापान पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2024 में 24 पदक जीते

भारत ने जापान पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 24 पदक जीत लिए। भारत ने छह स्वर्ण, नौ रजत और नौ कांस्य पदक जीते। पैरालिंपियन शिवराजन सोलाईमलाई और सुकांत कदम ने टोक्यो प्रतियोगिता में भारतीय पदक विजय की दौड़ की अगुवाई की। शिवराजन सोलाईमलाई ने टोक्यो स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने पुरुष एकल एसएच 6 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और फिर सुदर्शन सरवनकुमार मुथुसामी के साथ साझेदारी में युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। शीर्ष भारतीय पैरा-शटलर सुकांत कदम ने फाइनल में साथी भारतीय खिलाड़ी तरूण को हराकर पुरुष एकल एसएल4 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उमेश विक्रम कुमार और सूर्यकांत यादव की जोड़ी ने एसएल3-एसएल4 वर्ग के युगल मुक़ाबले में सुकांत और दिनेश राजैया की भारतीय जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं के एसयू5 वर्ग में मनीषा रामदास ने फाइनल में जापान की मामिको टोयोडा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। हार्दिक और रूथिक रघुपति ने पुरुषों की एसयू 5 युगल में भारत के लिए छठा स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में उन्होंने देव राठी (भारतीय)और बार्ट्लोमिएज मिरोज (पोलैंड) की जोड़ी को हराया।

11 अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को हराकर 2024 इमर्जिंग एशिया कप जीता

अफगानिस्तान ए पुरुष क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई ए टीम को सात विकेट से हराकर छठा एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 जीता। इससे पहले अफगानिस्तान-ए की टीम ने साल 2017 और 2019 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। एशियाई क्रिकेट परिषद ने 18-27 अक्टूबर 2024 तक ओमान में छठे एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का आयोजन किया। यह पहली बार था कि एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप टी20 प्रारूप में आयोजित किया गया था। एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के नियमित टेस्ट खिलाड़ी भाग नहीं लेते हैं। अफगानिस्तान के अल्लाह मोहम्मद गजनफर 14 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच बने। टूर्नामेंट में 368 रन बनाने वाले अफगानिस्तान के सेदिकुल्लाह अटल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। छठा एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम्स एशिया कप टी-20 प्रारूप में आयोजित किया गया था,और आठ एशियाई टीमों ने इसमे भाग लिया। भारत टीम के कप्तान तिलक वर्मा थे और टीम में मुख्यत: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिलाड़ी शामिल थे। एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का आयोजन एशियाई क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा किया जाता है।

12 भारत ने ‘अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024’ में 9 मेडल जीते

भारतीय कुश्ती दल ने अपने अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में 9 मेडल जीते। इसमें एक गोल्ड, 1 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं। पिछले साल भी भारतीय कुश्ती दल ने तिराना में आयोजित अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में 9 मेडल जीते थे। अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन विश्व कुश्ती शासी निकाय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने किया। तिराना चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन कुश्ती के 10 भार वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थीं। चैंपियनशिप में 23 वर्ष से कम आयु के पुरुष और महिला दोनों पहलवानों ने भाग लिया। भारत ने अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में 30 सदस्यीय कुश्ती दल भेजा था। चिराग चिक्कारा ने भारत के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कॉम्पटीशन में यह मेडल हासिल किया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग दुनिया में कुश्ती खेल की गवर्निंग बॉडी है।