प्राचीन भारतीय इतिहास (मौर्य साम्राज्य)
*Q.1 निम्न ग्रन्थों मे से किस ग्रंथ मे मौर्य वंश की जानकारी मिलती है–*
(A) कौटिल्य का अर्थशास्त्र,सोमदेव कृत कथासरितसार तथा पंतजलि का महिभाष्य
(B) बौद्ध साहित्य-दीपवंश,महावंश दिव्यावदान
(C) जैन साहित्य- भद्रबाहु का कल्पसुत्र
(D) विदेशी यात्रियो के विवरण
1 केवल A
2 A B C
3 A C D
4 A B C D ANSWER
*Q.2 भाब्रु अभिलेख की खोज किसने व कब की थी—??*
(A) कैप्टन जस्टिन-1867
(B) कैप्टन डिओडोरस-1823
(C) कैप्टन बर्ट-1840 ANSWER
(D) कैप्टन प्लूटार्क-1856
*Q3. निम्न मे से किस मौर्य शासक को ग्रीक लेखो मे “अमित्रघात” वायुपुराण मे “मद्रसार” तथा जैन ग्रन्थौ मे “सिहंसेन” कहा गया है—??*
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) बिन्दुसार ANSWER
(D) पुष्यमित्र शुंग
*Q.4 अपने अन्तिम समय मे जैनमुनि भद्रबासु से दीक्षा लेकर श्रवणबेलगोला मे सन् 298 ई पू मे सल्लेखना पद्धति से देह त्याग करने वाला मौर्य शासक कोन था—??*
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य ANSWER
(D) बृहद्र्थ
*Q.5 निम्न मे से किस शिलालेख मे अशोक के बुद्ध धम्म तथा संघ के प्रति निष्ठा व्यक्त करने का प्रमाण मिलता है तथा यह शिलालेख अशोक के बौद्ध होने का सबसे बड़ा प्रमाण है—??*
(A) अशोक का प्रयाग शिलालेख
(B) अशोक का भाब्रु शिलालेख ANSWER
(C) कौशाम्बी अभिलेख
(D) अशोक का रूमिन्देयी अभिलेख
*Q.6 निम्न मे से कोनसा एक कौटिल्य के अर्थशास्त्र के बारे मे सत्य नही है—??*
(A) यह एक राजनैतिक व्यवस्था की महान कृति है।
(B) अर्थशास्त्र मे 15 अधिकरण एवम् 180 प्रकरण है।
(C) यह पुस्तक 1909 मे प्राप्त हुई तथा श्री राम शास्त्री इसके अनुवादक है-।
(D) इनमे से कोई नही ANSWER
*Q.7 मौर्य वंश का अन्तिम शासक कौन था—???*
(A) सम्प्रति
(B) बृहद्रथ्र ANSWER
(C) पुष्यमित्र शुगं
(D) कुणाल
*Q.8 अशोक के अभिलेखो मे जिन “नगर व्यावहारिक महामात्रो” की चर्चा हुई है,वे क्या थे—???*
(A) न्यायिक अधिकारी
(B) राजस्व अधिकारी ANSWER
(C) जनगणना अधिकारी
(D) सैन्य अधिकारी
*Q.9 कौटिल्य ने राज्य के सात अंग बताऐ है उक्त विकल्पो मे से कोनसा विकल्प सही है–??*
(A) राजा,अमात्य
(B) राष्ट्र,दुर्ग,सेना
(C) कोष,मित्र
(D) सभी सही ANSWER
*Q.10 मौर्य काल मे प्रशासन की सबसे छोटी ईकाई कोनसी थी–??*
(A) संग्रहण
(B) द्रोणमुख
(C) ग्राम ANSWER
(D) खार्वटिक
*Q.11 मौर्य काल की न्याय व्यवस्था के बारे मे कोनसा युग्म सुमेलित है–??*
(A) जनपद के न्यायाधीश-राजुक
(B) फौजदारी मामलो के न्ययाधीश-प्रदेष्टा
(C) चौरी व लूट के मामले-साहस
(D) सभी युग्म सुमेलित ANSWER
*Q.12 मौर्य काल मे वेश्याओ को कहा जाता था–??*
(A) संचारा
(B) रूपाजीवा ANSWER
(C) रक्षिण
(D) इनमे से कोई नही
*Q.13मौर्यकालीन अर्थव्यवस्था मे राजकीय कृषि विभाग का अध्यक्ष कहलाता था–??*
(A) सीताध्यक्ष ANSWER
(B) प्रवहण
(C) परिहारिका
(D) आयुधिका
*Q.14 मौर्य काल मे प्रणयकर था–??*
(A) एक प्रकार का भू-राजस्व
(B) कृषको द्वारा उत्पादित कृषि उत्पादो पर कर
(C) आपातकालीन कर ANSWER
(D) नकद कर
*Q.15 निम्न मे से कोनसा युग्म मौर्य साम्राज्य के पतन के कारणो मे सही है–??*
(A) डी डी कौशाम्बी-आर्थिक संकट
(B) डी एन झा- कमजोर उत्तराधिकारी
(C) हरप्रसाद शास्त्री-धार्मिक नीति(ब्राह्मण विरोधी नीति)
(D) हैमचन्द्र राय चौधरी- अंहिसक एवम् शान्तिप्रिय नीति
1. A B
2. B C D
3. A B C
4. A B C D ANSWER