प्रैस विज्ञप्‍ति-राष्‍ट्रपति ने मंत्रिपरिषद को पद आबंटित किए

0
194

1.प्रैस विज्ञप्‍ति-राष्‍ट्रपति ने मंत्रिपरिषद को पद आबंटित किए  :-

 भारत के राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह के अनुरूप मंत्रिपरिषद के निम्‍नलिखित सदस्‍यों को विभागों का आवंटन का निर्देश दिया।

श्री नरेन्‍द्र मोदी प्रधानमंत्री एवं प्रभारी :-

कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन

परमाणु ऊर्जा विभाग

अंतरिक्ष विभाग एवं

सभी प्रमुख नीतिगत मामले एवं

वे सभी विभाग जो किसी अन्‍य मंत्री को आबंटित न किया गया हो

कैबिनेट मंत्री

 

1. श्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री
2. श्रीमती सुषमा स्‍वराज विदेश मंत्री
3. श्री अरूण जेटली वित्‍त मंत्री एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री
4. श्री नितिन जयराम गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री

जहाजरानी मंत्री एवं जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री

5. श्री सुरेश प्रभु वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री
6. श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा सांख्‍यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्री
7. सुश्री उमा भारती पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मंत्री
8. श्री रामविलास पासवान उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री
9. श्रीमती मेनका संजय गांधी महिला एवं बाल विकास मंत्री
10. श्री अनंत कुमार रसायन एवं उर्वरक एवं संसदीय कार्य मंत्री
11. श्री रविशंकर प्रसाद कानून एवं न्‍याय एवं इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
12. श्री जगत प्रकाश नड्डा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री
13. श्री अशोक गजपति राजू पूसापति नागरिक विमानन मंत्री
14. श्री अनंत गीते भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री
15. श्रीमती हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री
16. श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ग्रामीण विकास मंत्री

पंजायती राज मंत्री एवं

खान मंत्री

17. श्री चौधरी बीरेन्‍द्र सिंह इस्‍पात मंत्री
18. श्री जुयाल ओराम जनजातीय कार्य मंत्री
19. श्री राधा मोहन सिंह कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री
20. श्री थावर चंद गहलोत सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री
21. श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी कपड़ा मंत्री एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री
22. डॉ. हर्षवर्धन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री:

भू-विज्ञान मंत्री एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री

 

23. श्री प्रकाश जावड़ेकर मानव संसाधन विकास मंत्री
24. श्री धमेन्‍द्र प्रधान पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस मंत्री एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री
25. श्री पीयूष गोयल रेल मंत्री एवं कोयला मंत्री
26. श्रीमती निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री
27. श्री मुख्‍तार अब्‍बास नक्‍वी अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री
 

राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार

 

1. राव इंद्रजीत सिंह योजना मंत्रालय में राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) एवं

रसायन व उर्वरक राज्‍य मंत्री

2. श्री संतोष कुमार गंगवार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
3. श्री श्रीपद येसो नाईक राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) आयुर्वेद, योगा एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा, यूनानी, सिद्धा, होम्‍योपैथिक (आयुष)
4. डॉ. जितेन्‍द्र सिंह पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन राज्‍य मंत्री

परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्‍य मंत्री एवं अंतरिक्ष विभाग में राज्‍य मंत्री

5. डॉ. महेश शर्मा संस्‍कृति मंत्रालय में राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्‍य मंत्री

6. श्री गिरीराज सिंह सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय में राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
7. श्री मनोज सिन्‍हा संचार मंत्रालय में राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) रेल राज्‍य मंत्री
8. कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर युवा कार्य एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) एवं सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री
9. श्री राजकुमार सिंह बिजली राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
10. श्री हरदीप सिंह पुरी आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
11. श्री अलफोंस कनन्‍नथानम पर्यटन राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार एवं इलेक्‍ट्रॉनिकस सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री
 

राज्‍य मंत्री

 

1. श्री विजय गोयल संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्‍य मंत्री

एवं सांख्‍यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन राज्‍य मंत्री

2. श्री राधाकृष्‍णन पी. वित्‍त राज्‍य मंत्री एवं जहाजरानी राज्‍य मंत्री
3. श्री एस.एस. आहुवालिया पेय जल एवं स्‍वच्‍छता राज्‍य मंत्री
4. श्री रमेश चंदप्‍पा जिगाजिनागी पेय जल एवं स्‍वच्‍छता राज्‍य मंत्री
5. श्री रामदास अठावले सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
6. श्री विष्णु देव साई इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री
7. श्री राम कृपाल यादव ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री
8. श्री हंसराज गंगाराम अहीर गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री
9. श्री हरीभाई पार्थीभाई चौधरी खनन मंत्रालय में राज्य मंत्री एवं कोयला मंत्रालय में राज्य मंत्री
10. श्री राजेन गोहेन रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री
11. जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत) विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री
12. श्री परषोतम रूपाला कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री
13. श्री कृष्णपाल सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
14. श्री जसवंत सिंह सुमन भाई भाभोर जनजातीय मामले मंत्रालय में राज्य मंत्री
15. श्री शिव प्रताप शुक्ला वित मंत्रालय में राज्य मंत्री
16. श्री अश्विनी कुमार चौबे स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
17. श्री सुदर्शन भगत जनजातीय मामले मंत्रालय में राज्य मंत्री
18. श्री उपेन्द्र कुशवाहा मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री
19. श्री किरेन रिजिजु गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री
20. डॉ. विरेन्द्र कुमार महिला व बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय में राज्य मंत्री
21. श्री अनन्त कुमार हेगड़े कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
22. श्री एम जे अकबर विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री
23. साध्वी निरंजन ज्योति खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्‍य मंत्री
24. श्री वाई एस चौधरी विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री और भू विज्ञान मंत्रालय में राज्य मंत्री
25. श्री जंयत सिन्हा नागरिक विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री
26. श्री बाबुल सुप्रियो भारी उद्योग व सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री
27. श्री विजय सांपला सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय में राज्‍य मंत्री
28. श्री अर्जुन राम मेघवाल संसदीय मामले मंत्रालय में राज्य मंत्री और जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्रालय में राज्य मंत्री
29. श्री अजय टम्टा कपड़ा मंत्रालय मंत्रालय में राज्य मंत्री
30. श्रीमती कृष्णा राज कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
31. श्री मनसुख एल. मांडविया सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री और जहाजरानी मंत्रालय में राज्य मंत्री और रसायन व उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री
32. श्रीमती अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
33. श्री सी आर चौधरी उपभोक्ता मामले,खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री और वाजिण्य व उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री
34. श्री पी पी चौधरी कानून व न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री और कार्पोरेट मामले मंत्रालय में राज्य मंत्री
35. डॉ. सुभाष रामराव भामरे रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
36. श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय राज्य मंत्री
37. डॉ. सत्यपाल सिंह मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री और जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्रालय में राज्य मंत्री

 

2.राष्ट्रपति 3 और 4 सितम्बर, 2017 को गुजरात का दौरा करेंगे :-

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 3 और 4 सितम्बर को गुजरात का दौरा करेंगे।

राष्ट्रपति 3 सितम्बर, 2017 को साबरमती आश्रम जाएंगे। इसी दिन वे राष्ट्र संत आचार्य पदमासागर सुरीजी के 83वें जन्मदिवस के अवसर पर मेहसाणा में आयोजित विभिन्न समाज कल्याण कार्यक्रमों के उद्घाटन पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे।

4 सितम्बर, 2017 को राष्ट्रपति राजकोट में ‘सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण, सिंचाई योजना’ (एसएयूएनआई) के चरण-2 व लिंक 4 की आधारशिला भी रखेंगे।

 

3.धरती के आकार वाले ग्रहों पर पहली बार मिले पानी के संकेत :-

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारी धरती के आकार वाले कुछ ग्रहों पर पर्याप्त मात्रा में पानी हो सकता है। इन पर जीवन के अनुकूल वातावरण भी होने का अनुमान है। ये ग्रह पृथ्वी से 40 प्रकाश वर्ष दूर ट्रेपिस्ट-1 तारामंडल में मौजूद हैं।

अंतरराष्ट्रीय खगोलविदों की एक टीम ने नासा के हब्बल टेलीस्कोप की मदद से यह अनुमान लगाया कि करीबी तारामंडल ट्रेपिस्ट-1 में परिक्रमा कर रहे सात ग्रहों पर पानी हो सकता है।

ट्रेपिस्ट-1 ड्वार्फ तारा है। इस साल फरवरी में खगोलविदों ने इन सात ग्रहों की खोज की घोषणा की थी। इसके साथ ही यह भी पता चला कि इस तारामंडल में पृथ्वी के आकार वाले सबसे अधिक ग्रह भी हैं।

 

4.अमेरिका ने रूसी वाणिज्य दूतावास को अपने कब्जे में लिया :-

अमेरिका ने रूस के सैन फ्रांसिस्को स्थित वाणिज्य दूतावास तथा न्यूयॉर्क व वाशिंगटन डीसी के कार्यालयों को अपने कब्जे में ले लिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि मास्को ने ट्रंप प्रशासन के आदेश पर अमल करते हुए दो दिनों में सभी कार्यालय खाली कर दिए।

अमेरिका ने रूस को अपने तीन राजनयिक कार्यालयों को बंद करने को कहा था। यह मास्को की गत दिनों की गई उस कार्रवाई के विरोध में था जिसमें उसने अपने यहां मौजूद अमेरिकी राजनयिकों की संख्या में कटौती करने का फरमान जारी किया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी तीनों इमारतों की जांच किए जाने के बाद इनके खाली हो जाने की पुष्टि कर दी है।

रूस को इन केंद्रों का इस्तेमाल राजनयिक और वाणिज्य दूतावास संबंधी कार्यो के लिए करने की इजाजत नहीं होगी। अबइन इमारतों में प्रवेश के लिए अनुमति लेनी होगी। विदेश मंत्रालय ही इस इमारत की सुरक्षा एवं रखरखाव का काम देखेगा

 

5.भारत ने रचा इतिहास, पहली बार वनडे में श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप :-

भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भी भारत के नाम रहा। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया और पहली बार श्रीलंका को उसकी धरती पर पांच वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 238 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 239 रन का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 46.3 ओवर में हासिल कर लिया और इस मैच में जीत हासिल की।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये दूसरा मौका है जब भारत ने विदेशी धरती पर किसी टीम का वनडे में क्लीन स्वीप किया है।

 

6.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन और म्यामां की यात्रा पर रवाना, श्यामन में नौवीं ब्रिक्स बैठक में भाग लेंगे :-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन और म्यामां की यात्रा पर रवाना हो गए है। यात्रा के पहले चरण में वे चीन के फुचियान प्रांत में श्यामन में नौवीं ब्रिक्स शिखर बैठक में शामिल होंगे। सम्मेलन का विषय है- बेहतर भविष्य के लिए मजबूत भागीदारी। सम्मेलन के दौरान आर्थिक और व्यापारिक विकास तथा नवाचार सहयोग पर ब्रिक्स कार्ययोजना, सदस्य देशों के बीच सीमा शुल्क संबंधी सहयोग, ब्रिक्स व्यापार परिषद और न्यू डेवलपमेंट बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की आशा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जि़यामेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर शानदार स्वागत किया जाएगा। जियामेन शहर और आसपास रह रहे भारतीय मूल के लोगों द्वारा श्री मोदी के होटल में उनका शानदार स्वागत किया जाएगा। आज श्री मोदी का कोई कार्यक्रम नहीं है।

ब्रिक्स सम्मेलन के तहत रविवार को ब्रिक्स व्यापार फोरम का उद्घाटन सत्र चल रहा है। सोमवार को दूसरे दिन स्वागत समारोह, प्रतिबंधित वार्ता सत्र, विस्तृत सत्र और ब्रिक्स नेताओं की ब्रिक्स व्यापार परिषद के साथ बैठक और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम निर्धारित हैं।

 

7.जीएसटी रिटर्न में देरी करने वालों को अब नहीं देनी होगी 200 रुपए की पेनल्टी :-

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल ने डेडलाइन के अंदर जीएसटी रिटर्न दाखिल न कर पाने वालों के लिए प्रतिदिन 200 रुपए की पेनल्टी को माफ कर दिया है।

सरकार ने जीएसटी काउंसिल की सिफारिश पर ऐसा फैसला किया है। हालांकि ऐसे करदाताओं को अपने लेट पेमेंट के ड्यूस पर इंटरेस्ट देना ही होगा। यह जानकारी शनिवार को वित्त मंत्रालय ने दी है।

जुलाई महीने के लिए पहला रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त निर्धारित की गई थी।

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा, “उन सभी करदाताओं के लिए जिन्होंने GSTR-3B फॉर्म के जरिए जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किया है और उस पर उन्हें जो लेट फी देनी थी उसे माफ कर दिया गया है।

हालांकि ब्याज उन सभी करदाताओं पर लागू होगा जो जुलाई 25 तक जुलाई के लिए अपना जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए हैं।”

 

8.सनथ जयसूर्या के नेतृत्व वाली श्रीलंका की चयन समिति ने इस्तीफा दिया :-

सनथ जयसूर्या की अगुवाई वाली श्रीलंकाई क्रिकेट चयन समिति ने भारत के खिलाफ देश के ख़राब प्रदर्शन के मद्देनजर इस्तीफा दिया.

श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना किया और विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी हार चुके हैं. श्रीलंका के क्रिकेट उपाध्यक्ष मोहन डी सिल्वा ने पुष्टि की है कि सनथ जयसूर्या के पैनल ने वास्तव में इस्तीफा दिया.

 

9.ब्रिक्स बैंक सहकारिता व्यवस्था के पांच बैंक राष्ट्रीय मुद्राओं में ऋण देने और क्रेडिट रेटिंग पर सहयोग देने पर सहमत हुए :-

ब्रिक्स बैंक सहकारिता व्यवस्था के पांच बैंक राष्ट्रीय मुद्राओं में ऋण देने और क्रेडिट रेटिंग पर सहयोग देने पर सहमत हो गए हैं। ब्रिक्स सम्मेलन से पहले इस आशय के समझौते पर कल चीन के शामन शहर में हस्ताक्षर किए गए। ब्राजीलियन डेवलपमेंट बैंक, विनेश-इकोनोम-बैंक (vnesh-econom-bank), भारतीय आयात-निर्यात बैंक, चाइना डेवलपमेंट बैंक और डेवलपमेंट बैंक ऑफ साउथ अफ्रीका ने कल पेइचिंग में इस पर हस्ताक्षर किए।

चीन के अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए लिया गया है। क्रेडिट रेटिंग पर समझौते से आंतरिक क्रेडिट रेटिंग और रेटिंग के आकलन के बारे में सूचना साझा करने में मदद मिल सकेगी।

ब्रिक्स सम्मेलन से पहले ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक- एन डी बी ने एक अरब 40 करोड़ अमरीकी डॉलर के ऋण भारत रूस और चीन में सतत विकास की परियोजनाओं के लिए मंजूर किए। भारत के लिए एन डी बी ने 47 करोड़ डॉलर का ऋण मध्य प्रदेश की बहु-ग्राम ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजना के लिए दिया जा रहा है।

 

10.कैनिथ जस्टर भारत में अमरीका के नए राजदूत मनोनीत :-

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने प्रमुख आर्थिक सहायक और भारतीय मामलों के विशेषज्ञ कैनिथ जस्टर को भारत में अमरीका का राजदूत मनोनीत करने की घोषणा की है।

जून में, राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा था कि श्री जस्टर को भारत में अमरीका का नया राजदूत बनाए जाएगा