1. भारतीय पहलवानों ने जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में 5 पदक जीते :-
भारतीय पहलवानों ने जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में पांच पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन
किया।
महिलाओं में पूजा गहलोत ने 51 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि सोनू ने 44 किग्रा के
आयोजन में रजत पदक जीता तथा मंजू कुमारी को महिलाओं की 59 किग्रा वर्ग में कांस्य
मिला।
लड़कों ने ग्रेको-रोमन श्रेणियों में दो पदक जीते, जबकि एस के सतीश ने 120 किग्रा वर्ग में
रजत पदक लिया जबकि मनीष ने 50 किग्रा श्रेणी में कांस्य पदक जीता।
2.आईओए ने 2032 ओलंपिक खेलों के लिए बोली के लिये तैयारी शुरू की :-
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद 2032 ओलंपिक खेलों की
मेजबानी करने की बोली लगाने की तैयारी कर रहा है।
भारत 2024 के ओलंपिक के लिए बोली पर विचार कर रहा था। हालांकि, आईओसी के अध्यक्ष
थॉमस बाक ने इसे केवल “अटकलों” के तौर पर खारिज कर दिया और कहा कि भारत के लिए
खेल की मेजबानी करना जल्दीबाज़ी होगा।
पेरिस और लॉस एंजिल्स को 2024 और 2028 खेलो की मेजबानी मिलना लगभग तय है,
जिसका मतलब है कि भारत 2032 ओलिंपिक खेलो के लिए बोली लगा सकता है
3. न्यायमूर्ति पी.एन. भगवती, पूर्व मुख्य न्यायाधीश और न्यायिक सक्रियता के अग्रणी, का
निधन :-
जनहित याचिकाओं की अवधारणा को लागू करने के लिए देश में न्यायिक सक्रियता के अग्रणी
माने जाने वाले भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी एन भगवती का नई दिल्ली में निधन हो
गया।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में, भगवती ने जनहित याचिका (पीआईएल) की अवधारणा
और भारतीय न्यायिक प्रणाली को पूर्ण दायित्व पेश किया था।
जनहित याचिकाओं के चैंपियन के रूप में, उन्होंने कहा था कि किसी व्यक्ति को मौलिक
अधिकारों के मुद्दे पर किसी न्यायालय के दरवाजे दस्तक करने के लिए किसी भी व्यक्ति के
लोकस स्टैंडी (अधिकार या क्षमता को कारवाई में लाना या न्यायालय में पेश करना) की कोई
आवश्यकता नहीं है।
4.एयर इंडिया ने पेश किया 'सावन स्पेशल' ऑफर, मात्र 706 रुपए में भरिए हवाई उड़ान :-
मानसून सेल ऑफर के तहत देश की अधिकांश विमानन कंपनियों में ऑफर्स देने की होड़ सी
मची हुई है।
विस्तारा, स्पाइसजेट और इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया ने भी सस्ते हवाई सफर की पेशकश
की है।
सरकारी विमानन कंपनी ने क्षेत्रीय उड़ानों के लिए मात्र 706 रुपए में टिकट की पेशकश की है।
एयर इंडिया ने यह ऑफर अपनी 'सावन स्पेशल' सेल के तहत पेश किया है। इस ऑफर के
अंतर्गत आपको 17 जून से 21 जून के बीच फ्लाइट बुक करानी होगी। इन टिकट पर आप 1
जुलाई से 20 सितंबर तक यात्रा कर पाएंगे।
5.डा. महेश शर्मा ने आज मथुरा के गोवर्द्धन ब्लायक से 'भारत के सांस्कृ।तिक मानचित्रण
अभियान का शुभारंभ किया :-
यह अभियान अगले तीन वर्षों में देश के सभी 6.40 लाख गांवों को कवर करेगा
केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा महेश शर्मा ने कल उत्तर प्रदेश के
मथुरा जिले में गोवर्द्धन ब्लाक में खंड स्तरीय विशाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के उद्घाटन के
साथ ही 'भारत के सांस्कृतिक मानचित्रण अभियान' का शुभारंभ किया।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीयुत श्रीकांत शर्मा, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और पद्म, संगीत
नाटक अकादमी के कलाकारों सहित जाने-माने प्रसिद्ध कलाकार और राज्य के पुरस्कार विजेता,
इस अवसर पर मौजूद थे।
यह अभियान 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के बैनर तले शुरू किया गया है।
संस्कृति मंत्रालय ने इसकी शुरूआत पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म सदी वर्ष मनाने के
हिस्से के रूप में की थी, जो मथुरा से सम्बद्ध थे।
6.87 साल की उम्र में पूर्व जर्मन चांसलर हेल्मुट कोल की निधन :-
पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल, जो शीत युद्ध के अंत के समय जर्मनी के पुन:एकीकरण के अध्यक्ष
थे, का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
रूस के मिखाइल गोर्बाचेव और अन्य विश्व के नेताओं के साथ, उन्होंने सफलतापूर्वक शीत युद्ध
का अंत, पूर्व यूरोप में सोवियत वर्चस्व का अंत, और मास्को प्रभावित पूर्व जर्मनी के साथ
पश्चिम जर्मनी का पुनर्मिलन किया था।
7.GST काउंसिल: महंगे होटल और प्राइवेट लॉटरी पर लगेगा 28% टैक्स :-
जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) काउंसिल की 17वीं बैठक में मुनाफाखोरी को रोकने के लिए एंटी
प्रॉफिटियरिंग समेत कई अहम नियमों को मंजूरी दे दी गई है।
हालांकि ई-वे बिल के तैयार न होने के कारण इस पर फैसला नहीं हो पाया है। वहीं जीएसटी
काउंसिल की अगली बैठक 30 जून को होगी।
जीएसटी काउंसिल ने सरकारी और प्राइवेट लॉटरी पर टैक्स की अलग अलग दरें तय की हैं।
स्टेट रन यानी सरकारी लॉटरी पर 12 फीसद और सरकार की ओर से अधिकृत प्राइवेट लॉटरी
पर 28 फीसद की दर से टैक्स लगेगा
8.भारत बनाम पाकिस्तान: हॉकी में पाक को चटाई धूल, क्रिकेट में शर्मनाक हार :-
लंदन में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बराबरी का रहा।
हॉकी में जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल
में पाक के हाथों भारतीय क्रिकेट टीम को शर्मनाक हार मिली।
करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को जहां भारतीय हॉकी टीम ने खुशियों की सौगात दी वहीं विराट
सेना ने क्रिकेट प्रेमियों को दिल तोड़ दिया।
हरमनप्रीत सिंह, तलविंदर सिंह और आकाश दीप सिंह के दो-दो गोलों की मदद से भारतीय पुरुष
हॉकी टीम ने रविवार को वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के अपने तीसरे पूल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी
पाकिस्तान को 7-1 से मात दी।
9.जर्मनी में खुली पहली 'उदारवादी' मस्जिद, समलैंगिक-महिलाएं भी पढ़ सकेंगे नमाज :-
जर्मनी में सीरान आतिश का एक ऐसी मस्जिद बनाने का सपना पूरा हो गया है जहां महिलाएं
और पुरुष, सुन्नी और शिया, आम लोग और समलैंगिक एक साथ इबादत कर सकेंगे।
जानी-मानी महिला अधिकार कार्यकर्ता एवं वकील अतेस ने जर्मनी में प्रगतिशील मुस्लिमों के
लिए इस तरह की मस्जिद के लिए आठ साल तक लड़ाई लड़ी।
वह ऐसा स्थान चाहती थीं जहां मुस्लिम अपने धार्मिक मतभेदों को भूलकर अपने इस्लामी मूल्यों
पर ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि जर्मनी में उदारवादी मुस्लिमों के लिए यह अपने तरह की पहली मस्जिद है।
इब्न रूश्द गोयथे नामक मस्जिद 16 जून को खुल गई।
10.राष्ट्रपति ने उडुपी में बीआरएस हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के सुपर स्पेशॅल्टी हॉस्पीटल की
आधार शिला रखी :-
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (18 जून, 2017) उडुपी, कर्नाटक में बीआरएस हेल्थ एंड
रिसर्च इंस्टिट्यूट के सुपर स्पेशॅल्टी हॉस्पीटल की आधार शिला रखी।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में प्रगति और स्वास्थ्य क्षेत्र में
निवेश की बदौलत हम हैजा, चेचक, प्लेग, क्षयरोग आदि अनेक बीमारियों के उपचार और
उन्मूलन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, फिर भी देश में औषधियों और स्वास्थ्य
देखभाल तक पहुंच के संदर्भ में भारी अंतराल है।
11.उद्योग जगत को दोतरफा राहत, जीएसटी रिटर्न में ढील, ई-वे बिल लागू नहीं होगा :-
बहुप्रतीक्षित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई से लागू करने में जुटी सरकार ने
कारोबारियों को दोतरफा राहत दी है। जीएसटी काउंसिल ने शुरुआती दो महीनों- जुलाई और
अगस्त में कारोबारियों के लिए रिटर्न दाखिल करने संबंधी नियमों में ढिलाई देने का फैसला
किया है।
साथ ही माल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए प्रस्तावित ई-वे बिल की व्यवस्था
पर अभी और विचार-विमर्श किया जाएगा। इसे फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा।
काउंसिल की केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में रविवार को हुई 17वीं बैठक में
होटलों को राहत देने का भी निर्णय किया गया है।
हालांकि, जेटली ने उद्योग व व्यापार जगत की जीएसटी पर अमल टालने की मांग से इन्कार
कर दिया।