महिला एशिया कप हॉकी में भारत पहुंचा क्वाअर्टर फाइनल में

0
231

DAILY CURRENT GK

1.महिला एशिया कप हॉकी में भारत पहुंचा क्वाअर्टर फाइनल में :-

महिला एशिया कप हॉकी में मंगलवार को भारत ने अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में मलेशिया को 2-0 से हरा दिया। जापान के काकामिगाहारा में हुए इस मैच में भारत की तरफ से वंदना कटारिया ने 54वें और गुरजीत कौर ने 55वें मिनट में गोल किये। भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।

 

Women reach Asia Cup hockey in quarter-finals in India :-

In the women’s Asia Cup hockey, India defeated Malaysia 2-0 in their third and final group match on Tuesday.

In the match held at Kakamigahara, Japan, Vandana Kataria scored 54th and Gurjeet Kaur scored in 55th minute by India. India reached the quarter-finals by staying at the top of the group. The final match will be on Sunday.

 

2.हीना सिध्धू ने दस मीटर एयर पिस्टाल प्रतियोगिता में जीता स्वहर्ण पदक :-

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में मंगलवार को शुरू हुई राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भारत की हीना सिध्धू ने दस मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया।

इससे चैम्पियशिप में भारत की बड़ी अच्छी शुरूआत हुई है।

 

Heena Siddhu won the gold medal in the 10m air pistol competition :-

In the Commonwealth Shooting Championship, which started on Tuesday in Brisbane, Australia, India’s Heena Siddhu won gold medal in the 10m air pistol event.

This has given India a great start in the championship.

 

3.राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री ने “रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ किया :-

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नई दिल्ली में पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके पश्चात प्रधानमंत्री ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से “रन फॉर यूनिटी”  को हरी झंडी दिखाई।

 

President, Vice President, Prime Minister presented wreath on the birth anniversary of Sardar Patel and Prime Minister launched “Run for Unity” :-

President Shri Ramnath Kovind, Vice President Mr. Venkaiah Naidu and Prime Minister Shri Narendra Modi today presented a wreath on Sardar Patel’s statue at Patel Chowk in New Delhi on the birth anniversary of Sardar Vallabh Bhai Patel.

After this, the Prime Minister flagged off “Run for Unity” from Major Dhyan Chand National Stadium.

 

4.राष्ट्रीय एकता दिवस  के अवसर पर श्री राधा मोहन सिंह ने लोगों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई :-

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री राधा मोहन सिंह ने आज 31 अक्टूवबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल के 142 वां जन्मदिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

On the occasion of National Integration Day, Shri Radha Mohan Singh administered oath to people to maintain the unity, integrity and security of the nation :-

The Union Minister of Agriculture and Kisan Welfare, Shri Radha Mohan Singh participated in the National Integration Day program organized on October 31 in New Delhi on the occasion of Sardar Vallabhbhai Patel’s 142nd Birthday.

 

5.श्री धर्मेंद्र प्रधान थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित 7वें एशिया मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन में शामिल होंगे :-

केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान 01 और 02 नवंबर, 2017 को थाईलैंड के बैंकॉक की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे आईईएफ के 7वें एशिया मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन (एएमईआर 7) में हिस्सा लेंगे। वर्तमान में भारत अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा फोरम का अध्यक्ष है, जो इस सम्मेलन का आयोजक है। दो वर्षों के अंतराल पर होने वाले इस सम्मेलन में एशियाई देशों के ऊर्जा मंत्री और विशेषज्ञ भाग लेते हैं।

 

Shri Dharmendra Pradhan will be attending the 7th Asia Ministers Level Energy Round Table Conference held in Bangkok, Thailand :-

Union Minister for Petroleum and Natural Gas and Skill Development and Entrepreneurship, Shri Dharmendra Pradhan will visit Bangkok on Bangkok, 01 and 02 November, 2017, where he will participate in the 7th Asia Ministers Level Energy Round Table Conference (AMER 7) of IEF.

Currently India is the President of the International Energy Forum, which is the organizer of this conference. The Energy Ministers and experts from Asian countries participate in this conference that will be held at a gap of two years.

 

6.वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ की कमान संभाली :-

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, एवीएसएम ने (31 अक्टूबर, 2017) वाइस एडमिरल एच सी एस बिष्ट, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी से पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ की कमान संभाली। उन्हें आज नई दिल्ली स्थित नौसेना अड्डे पर रस्मी सलामी दी गई। उन्होंने जहाजों तथा पूर्वी नौसेना कमान के प्रतिष्ठानों में नौसेना कर्मियों की पलटनों का निरीक्षण किया।

 

Vice Admiral Karmibir Singh took charge of the Flag Officer Commanding-in-Chief of the Eastern Naval Command :-

Vice Admiral Karmbir Singh, AVSM has taken charge of the Flag Officer Commanding-in-Chief of Eastern Naval Command from (31st October, 2017) Vice Admiral HCS Bisht, PVSM, AVSM, ADC.

He was given a salute salute at Naval Base located in New Delhi today. They inspected the platoons of naval personnel in ships and establishments of Eastern Naval Command.

 

7.500 ट्रेनों का टाइम टेबल आज से बदला, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार :-

रेलवे की नई समय-सारिणी आज से प्रभाव में आ जाएगी। इससे 500 ट्रेनों का टाइम टेबल आज से बदल जाएगा। रेलवे इसके तहत छह नई ट्रेनों की शुरुआत करेगी। ये ट्रेनें तेजस, हमसफर और अंत्योदय एक्सप्रेस सरीखी ट्रेनों के रूप में दौड़ेंगी, जबकि बाकी ट्रेनों की रफ्तार और फ्रिक्वेंसी में इजाफा किया गया है, जिससे समय की बचत की जा सके।

भारतीय रेल के नए शेड्यूल के मुताबिक, तेजस ट्रेन हफ्ते में छह दिन नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलेगी। हफ्ते में एक हमसफर एक्सप्रेस भी होगी, जो सियालदाह से जम्मू तवी का सफर तय करेगी।

 

Time table of 500 trains will change from today, speed of trains will increase :-

ANI New timetable of railways will come into effect from today. This will change the time table of 500 trains from today. Railways will introduce six new trains under it. These trains will run as trains like Tejas, Hamsafar and Antyodaya Express, while the speed and frequency of the remaining trains has been increased, which can save time.

According to the new schedule of the Indian Railways, six days Tejas train week run between Chandigarh and New Delhi. There will also be a Hamasafar Express in the week, which will travel from Sealdah to Jammu Tawi.

 

8.ईज ऑफ डूइंग बिजनेस: सुधारों का असर,100वें नंबर पर पहुंचा भारत :-

भारत ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में एक लंबी छलांग लगाई है। साल 2017 में इस छलांग के साथ भारत 100वें पायदान पर पहुंच चुका है। आपको बता दें कि बीते साल 190 देशों की सूची में भारत 130वें पायदान पर रहा था। वहीं साल 2014 में भारत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में 142वें नंबर पर रहा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विश्व बैंक की रिपोर्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अब हमारा लक्ष्य टॉप 50 की पोजिशन हासिल करना है।

कारोबार करने के लिए माहौल संबंधी विश्व बैंक की रिपोर्ट पहले भी आती थी लेकिन पूर्व की सरकारों ने कभी उसे खास तवज्जो नहीं दी। मौजूदा केंद्र सरकार ने न सिर्फ इसे तवज्जो दिया बल्कि किस तरह से इस सूची में अपनी रैंकिंग सुधारी जाए, इसको लेकर एक सोची समझी रणनीति लागू की। एक वर्ष के भीतर इस रैकिंग में 30 अंकों की छलांग इस सोची समझी रणनीति का ही उदाहरण है। कई स्तरों पर काम किया गया।

Is Off Doing Business: The Impact of Reforms, India reached number 100 :-

India has made a long jump in the case of Is of Doing Business. With this leap in 2017, India has reached 100th rank. Let us tell you that India was ranked 130th in the list of 190 countries last year. In the year 2014, India was at number 142 in the case of India of Doing Business. Finance Minister Arun Jaitley, while giving information on the World Bank report, said that now our goal is to get the Top 50 position.

 

9.जियो इफैक्ट: 76% घटा एयरटेल का मुनाफा :-

दिग्गज टेलिकॉम  कंपनी भारती एयरटेल ने अपने तिमाही नतीजे जारी किये हैं। जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी को 343.1 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 76 फीसद कम है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1461 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ था।

इसके अलावा जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी ने महज 14 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि रिलायंस जियो की एंट्री के बाद टेेलिकॉम सेक्टर के बदले समीकरण ने कंपनी के मुनाफे और नए ग्राहक जोड़ने की रफ्तार को कम किया है।

 

Jio impact: 76% reduction of Airtel profits :-

Bharti Airtel has issued its quarterly results by veteran telecom company The company has posted profit of Rs 343.1 crore in the July-September quarter, which is 76 per cent lower than the same quarter last year.

The company had a profit of Rs 1461 crore in the same quarter last fiscal. In addition, during July to September, the company added just 1.4 million new customers. Experts assume that after the entry of Reliance Jio, the equation for the telecom sector has reduced the profits of the company and the pace of adding new customers.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com