1.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नई मेट्रो रेल नीति को मंजूरी दी; सटीक शहरी विकास लागत में कटौती तथा बहु मॉडल एकीकरण पर बल :-
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रड मोदी की अध्यतक्षता में केन्द्रीेय मंत्रिमंडल ने आज नई मेट्रो रेल नीति को मंजूरी दे दी। इस नीति का उद्देश्य् अनेक शहरों के लोगों की रेल की आकांक्षाओं को पूरा करना है, लेकिन उत्तंरदायी तरीके से।
यह नीति अनेक मेट्रो संचालनों में बड़े पैमाने पर निजी निवेश का द्वार खोलने में सहायक होगी और इस नीति के अंतर्गत केन्द्री य सहायता प्राप्तन करने के लिए पीपीपी घटक अनिवार्य बनाया गया है। निजी निवेश तथा मेट्रो परियोजनाओं के वित्तीीय पोषण के नये तरीकों को अनिवार्य बनाया गया है, ताकि पूंजी लागत वाली परियोजनाओं के लिए संसाधन की बड़ी मांग पूरी की जा सके।
2.भारत श्री लंका टेस्ट सीरीज़ 2017, जीती :-
भारत ने,विदेशी दौरे पर अब तक की अपनी पहली सीरीज 3-0 से जीती है, पलेकले अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,पलाकेले में तीसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों से हराया।
इससे पहले, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 304 रनों के साथ पहला टेस्ट और दूसरा कोलंबो में एक पारी और 53 रनों से जीता था।
1982 में मैनचेस्टर में बॉब विलिस के ओवर में संदीप पाटील और 1990 में लॉर्ड्स में एडी हेमिंग्स के ओवर में कपिल देव के 24 रन, के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए हार्दिक टेस्ट मैच में एक ओवर में 26 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये है।
3.कैबिनेट ने जीएसटी व्यवस्था के तहत जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में अवस्थित पात्र औद्योगिक इकाइयों के लिए बजटीय सहायता योजना को मंजूरी दी :-
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में अवस्थित पात्र औद्योगिक इकाइयों को बजटीय सहायता देने की योजना को मंजूरी दे दी है।
इस योजना के तहत इन राज्यों में अवस्थित उन औद्योगिक इकाइयों हेतु 1 जुलाई, 2017 से लेकर 31 मार्च, 2027 तक की अवधि के लिए 27,413 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता को मंजूरी दी गई है, जिन्होंने जीएसटी व्यवस्था लागू होने से पहले केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से छूट का लाभ उठाया था।
- भारत ने 71 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने वीरों का सम्मान किया :-
71 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भारत के वीरों को सम्मानित किया।
सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर कोविंद ने सशस्त्र बलों के कार्मिक और अर्धसैनिक बल के सदस्यों को सम्मानित करने के लिये 112 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी थी,जिसमें पांच कीर्ति चक्र, 17 शौर्य चक्र, 85 सेना पदक, तीन नौ सेना पदक और दो वायु सेना पदक (वीरता) शामिल है।
पांच बहादुरियों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया,जिसमें गढ़वाल राइफल्स के मेजर प्रीतम सिंह कुंवर; प्रथम गोरखा राइफल्स से हवलदार गिरीस गुरंग (मरणोपरांत); नागा रेजिमेंट के मेजर डेविड मैनलुन (मरणोपरांत);49 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट प्रमोद कुमार (मरणोपरांत), और सीआरपीएफ, कमांडेंट चेतन कुमार चीता शामिल हैं।
कीर्ति चक्र शांति के समय में सशस्त्र बलों के अधिकारियों को दिया जाने वाला दूसरा सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार है।
5.ईईएसएल ने ऊर्जा कुशल विद्युत उपकरणों के वितरण के लिए इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ समझौता किया :-
ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत एनर्जी एफएशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड़ (ईईएसएल) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के तहत आने वाली तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के साथ ऊर्जा कुशल उपकरणों के वितरण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
यह समझौता उजाला (उन्नत जीवन हेतु सभी के लिए किफायती एलईडी और उपकरण) योजना के तहत किया गया। समझौते के अनुसार तेल विपणन कंपनियां (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम) अपने कुछ चुनिंदा खुदरा केन्द्रों से एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूबलाइट और ऊर्जा कुशल पंखों का वितरण करेगीं।
- ज़िका वायरस के विरुद्ध पहला वनस्पति–आधारित टीका विकसित :-
वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली वनस्पति-आधारित ज़िका वैक्सीन विकसित किया है जो कि मच्छर-जनित वायरस के विरुद्ध अन्य टीकों से ज्यादा प्रभावी, सुरक्षित और सस्ता हो सकता है।
अमेरिका में एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (एएसयू) के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित यह वैक्सीन, जिका वायरल प्रोटीन जिसे DIII कहा जाता है, के एक भाग के विरुद्ध काम करती है, जो लोगों को संक्रमित करने वाले वायरस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
विश्वभर में ज़िका खतरा सबसे पहले 2015 में उत्पन्न हुआ था, इससे लाखों लोग संक्रमित हुए थे तथा यह अमेरिका भर में फैल गया था। इससे गर्भवती महिलाओं को बहुत ज्यादा खतरा है , क्योंकि जन्म लेने वाले बच्चे के दिमाग में गंभीर दोष उत्पन्न हो जाता है।
7.कैबिनेट ने पोर्ट ब्ले्यर स्थित अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह वन एवं बागान विकास निगम लिमिटेड (एएनआईएफपीडीसीएल) को बंद करने को स्वीुकृति दी :-
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र् मोदी की अध्य्क्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने केंद्र सरकार के एक उपक्रम पोर्ट ब्लेेयर स्थित अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह वन एवं बागान विकास निगम लिमिटेड (एएनआईएफपीडीसीएल) को बंद करने और समस्तं कर्मचारियों की देनदारियों की अदायगी को मंजूरी दे दी है।
उपर्युक्तन उपक्रम को बंद कर देने से भारत सरकार की ओर से एएनआईएफपीडीसीएल को मिलने वाले अनुत्पाआदक ऋणों को बंद करने में मदद मिलेगी तथा इससे परिसंपत्तियों का और ज्यािदा उत्पा दक इस्तेनमाल करना संभव हो पाएगा।
8.कोचीन शिपयार्ड ने ऐतिहासिक आईपीओ पूरा किया, अपनी विस्तार परियोजनाओं के लिए धनराशि जुटाई :-
शिपिंग मंत्रालय के अधीनस्थ कोचीन शिपयार्ड के शेयर 11 अगस्त, 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुए। कंपनी ने आईपीओ (आरंभिक पब्लिक इश्यू) से 1442 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें 2:1 के अनुपात में नए शेयर और बिक्री प्रस्ताव (ऑफर फॉर सेल) शामिल थे।
यह आईपीओ 75 से भी ज्यादा गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। इसके तहत 1.11 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा राशि की पेशकश की गई, जबकि आईपीओ से 1442 करोड़ रुपये जुटाने का उल्लेख किया गया था।
9.मोदी-ट्रंप बातचीत के बाद हुआ फैसला, अमेरिका ने हिजबुल को आतंकी सूची में डाला :-
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने हिजबुल मुजाहिदीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। मंत्रालय ने यह जानकारी बुधवार को दी। हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को दो महीने पहले ही अमेरिका अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर चुका है।
कश्मीर में भारत के खिलाफ छद्म युद्ध का मोर्चा खोलने के लिए 1989 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने हिजबुल मुजाहिदीन का गठन कराया था।
10.भारत सरकार ने चीनी रसायन के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क को 5 साल के लिए बढ़ाया :-
चीनी रासायनिक कंपाउंड पीटीएफई के आयात पर लगाए गए एंटी डंपिंग शुल्क को सरकार ने पांच साल तक बढ़ा दिया है। इस रासायनिक कंपाउंड का इस्तेमाल पैन और अन्य कुक वेयर की नॉन स्टिक कोटिंग के लिए किया जाता है। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि घरेलू उद्योंगों की सुरक्षा की जा सके।
राजस्व विभाग ने चीन से पॉलीटेट्राफ्लोरोएथाइलीन (पीटीएफई) के आयात पर डंपिंग शुल्क के रूप में 2,637 डॉलर प्रति टन की अधिसूचना जारी कर दी है। इस तरह की ड्यूटी पहले पांच साल के लिए साल 2011 में लागू की गई थी और इसे बीते साल अगस्त महीने में एक साल के लिए बढ़ा दिया गया।