रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने नौसेना के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया

0
175

DAILY CURRENT GK

1.30 अक्टूबर से 04 नवम्बर, 2017 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा, जिसका विषय होगामेरा लक्ष्यभ्रष्टाचार मुक्त भारत’ :-

केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 30 अक्टूबर से 04 नवम्बर, 2017 तक मनाया जाएगा। जागरूकता सप्ताह का विषय ‘मेरा लक्ष्य-भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ होगा।

उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू 30 अक्टूबर, 2017 को आयोजित किये जाने वाले उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

 

Vigilance Awareness Week to be observed from 30th October to 4th November, 2017 with theme “My Vision-Corruption Free India”  :-

The Central Vigilance Commission (CVC) has decided that this year the Vigilance Awareness Week would be observed from 30th October to 4thNovember, 2017. The theme of the week would be “My Vision-Corruption Free India” (“मेरालक्ष्य – भ्रष्टाचारमुक्तभारत”).

The Vice President of India Shri M. Venkaiah Naidu will be the Chief Guest at the Inaugural Function to be held on 30th October 2017.

 

2.राष्ट्रपति 27 एवं 28 अक्टूबर, 2017 को केरल की यात्रा :-

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 27 एवं 28 अक्टूबर, 2017 को केरल की यात्रा करेंगे।

राष्ट्रपति 27 अक्टूबर को टेक्नोलॉजी परियोजना लांच करेंगे और तिरूअनंतपुरम में टेक्नोसिटी में पहले सरकारी भवन की आधारशिला रखेंगे। 28 अक्टूबर को राष्ट्रपति कोच्चि जाएंगे और केरल हाई कोर्ट की हीरक जयंती समारोह में समापन भाषण देंगे।

राष्ट्रपति बाद में समाज सुधारक अयंकली की प्रतिभा पर तिरूअनंतपुरम में माल्यार्पण करेंगे और अपने सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।

 

President of India to visit Kerala on October 27 & 28, 2017 :-

The President of India, Shri Ram Nath Kovind, will visit Kerala on October 27 and 28, 2017.

On October 27, 2017, the President will launch the Technocity project and lay the foundation stone for the first government building in Technocity in Thiruvananthapuram.

Later in the day, he will pay tributes to social reformer Ayyankali by garlanding his statue in Thiruvananthapuram and also attend a civic reception hosted in his honour.

 

3.जम्मूकश्मीर की मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक की :-

जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री सुश्री महबूबा मुफ्ती ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की।

बैठक में गृह राज्यमंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहीर, केंद्रीय गृह सचिव श्री राजीव गाबा, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Chief Minister Jammu and Kashmir meets Union Home Minister  :-

The Chief Minister of Jammu and Kashmir Ms Mehbooba Mufti met the Union Home Minister Shri Rajnath Singh here.

The meeting was also attended by the MoS (Home) Shri Hansraj Gangaram Ahir, Union Home Secretary Shri Rajiv Gauba, Chief Secretary J&K and other senior officials from MHA and State Government.

 

4.पर्यटन मंत्रालय केधरोहर गोद ले योजनाके अंतर्गत 14 स्मारकों के लिएआशय पत्रदेने के वास्ते सात कंपनियों का चयन :-

नई दिल्ली के जनपथ पर आयोजित ‘पर्यटन पर्व’ के कल हुए समापन समारोह में पर्यटन मंत्रालय की ‘धरोहर गोद ले योजना’ के अंतर्गत 14 स्मारकों के लिए सात कंपनियों को ‘आशय पत्र’ सौंपे गये। ये कंपनियां भविष्य की ‘स्मारक मित्र’ होगी, जिनकी सीएसआर गतिविधियों पर हमें गर्व है।

अंतर मंत्री स्त्रीय निगरानी और दूरदर्शी समिति के सदस्यों4 ने शुरूआती चरण में प्रतिष्ठित संगठनों से मिली सकारात्म्क प्रतिक्रिया की सराहना की, जिसमें सत्ता‍वन (57) प्रतिक्रियाएं प्राप्तल हुई और सात (7) अभिरूचि व्यरक्त’ करने के जरिये चौदह (14) स्मा,रकों का चयन किया गया। विस्तृ त जांच के बाद स्मािरक मित्र चुनने के लिए आतिथ्ये, यात्रा और बैंकिंग उद्योग की निम्नोलिखित कंपनियों का चयन किया गया :-

1.दिल्लीच स्थित जंतर-मंतर को गोद लेने के लिए एसबीआई फाउंडेशन का चयन किया गया।

2.कोणार्क का सूर्य मंदिर, भुवनेश्वलर का राजा रानी मंदिर, जयपुर और ओडिशा के रत्नाएगिरी स्माचरक को गोद लेने के लिए टी के इंटरनेशनल लिमिटेड को चुना गया।

3.कर्नाटक के हम्पीट, जम्मूे-कश्मींर के लेह पेलेस, दिल्लीप का कुतुब मीनार, महाराष्ट्रा की अजंता गुफा को गोद लेने के लिए यात्रा ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया।

4.कोच्चि के मत्ता्नचेरी पेलेस संग्रहालय और दिल्लीा का सफदरजंग मकबरा गोद लेने के लिए ट्रेवल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को चुना गया।

5.गंगोत्री मंदिर क्षेत्र और गोमुख तक के मार्ग और जम्मूी कश्मीदर के माउंट स्टोककांगरी, लद्दाख को गोद लेने के लिए एडवेन्चकर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का चयन किया गया।

6.दिल्लीर की अग्रसेन की बावड़ी को गोद लेने के लिए स्पेयशल होलीडेज ट्रेवल प्राइवेट लिमिटेड, का चयन दिल्लीव के रोटरी क्लब के साथ किया गया।

7.दिल्लील के पुराने किले को गोद लेने के लिए एनबीसीसी को चुना गया।

 

Seven shortlisted companies given ‘Letters of Intent’ for 14 monuments under ‘Adopt a Heritage Scheme’ of M/O Tourism  :-

Seven shortlisted companies were given ‘Letters of Intent’ for fourteen monuments under ‘Adopt a Heritage Scheme’ of Ministry of Tourism at the closing ceremony of ‘Paryatan Parv’ at Rajpath Lawns, New Delhi yesterday. These companies will be the future ‘Monument Mitras’ who would associate pride with their CSR activities.

The Inter-Ministerial Oversight and Vision Committee members appreciated the positive response received from reputed organisations in the Initial phase, wherein Fifty Seven (57) responses have been recorded and fourteen (14) monuments have been opted through seven (7) Expression Of Interest(s). After detailed scrutiny, the following companies ranging from hospitality industry, travel industry and banking industry were shortlisted for vision biding for final selection of Monument Mitras:

1.SBI Foundation shortlisted for the adoption of – Jantar Mantar, Delhi.

2.TK International Limited shortlisted for the adoption of – Sun Temple, Konark Raja Rani Temple, Bhubaneshwar Ratnagiri Monuments, Jajpur, Odisha

3.Yatra Online Pvt. Limited shortlisted for the adoption of: Hampi, Karnataka Leh Palace, Jammu & Kashmir Qutub Minar, Delhi Ajanta Caves, Maharashtra

4.Travel Corporation of India Ltd. shortlisted for the adoption of: Mattancherry Palace Museum, Kochi Safdarjung Tomb, Delhi

5.Adventure Tour Operator Association of India shortlisted for the adoption of : Gangotri Temple Area and Trail to Gaumukh Mt. StokKangri, Laddakh, Jammu and Kashmir

6.Special Holidays Travel Pvt. Ltd. (With) Rotary Club of Delhishortlisted for the adoption of Agrasen ki Baoli, Delhi

7.NBCC shortlisted for the adoption of Purana Quila, Delhi.

 

5.रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने नौसेना के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया :-

रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में आयोजित किये जा रहे नौसेना के  कमांडरों के सम्मेलन (24-27 अक्टूबर 17) को संबोधित किया।

जो इस साल के द्विवार्षिक नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का दूसरा संस्करण है।

अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने देश के समुद्री हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने पड़ोसी समुद्री इलाकों में हाल में हुए घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए, भारतीय नौसेना को समुद्र में मजबूत बनने और समुद्रीय क्षेत्र में किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए सदैव तैयार और सतर्क रहने की जरूरत पर जोर दिया।

 

Hon’ble Raksha Mantri Smt. Nirmala Sitharaman, Addresses Naval Commanders’ Conference  :-

Hon’ble Raksha Mantri Shrimati Nirmala Sitharaman addressed the Naval Leadership this morning during the ongoing Naval Commanders’ Conference (24-27 Oct 17) being held at New Delhi. This is the second edition of this year’s bi-annual Naval Commanders’ Conference.

At the very outset, the Hon’ble Raksha Mantri complimented all personnel of the Indian Navy for securing the maritime interests of the nation.

Taking note of the recent developments in our maritime neighbourhood, she emphasised the need for the Indian Navy to be strong at sea, and be ever ready and vigilant to counter any challenges in the maritime domain.

 

6.विद्युत मंत्री ने तीसरे ग्लोबल इंवेस्टर्स इंडिया फोरम को संबोधित किया :-

विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर.के. सिंह ने यहां तीसरे ग्लोबल इंवेस्टर्स इंडिया फोरम को संबोधित किया।

इस समारोह का थीम था विचार, नवाचार, और भारत में लागू और निवेश करना। इसमें विश्व उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों ने भाग लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भारत में भविष्य की बढ़ती बिजली खपत को देखते हुए आशा की जाती है कि प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत अंधाधुंध गति से बढ़ेगी और अगले 5 से 7 वर्षों में तिगुनी हो जाएगी।

 

Power Minister addresses the 3rd Global Investors’ India Forum  :-

Union Minister of State (IC) for Power and New & Renewable Energy, Shri R. K. Singh addressed the 3rd Global Investors’ India Forum, here. The theme of the event was ‘Ideate, Innovate, Implement and Invest in India’ and it was attended by global industry stalwarts.

Addressing the august gathering, Shri Singh said that looking at the future of growing power consumption in India, it is expected that the per capita energy consumption would expand at a breakneck speed, tripling in the next 5-7 years.

 

7.रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुधारने को भारतीय रेलवे ने जारी किया टेंडर :-

भारतीय रेल ने ट्रैक नवीकरण को ध्यान में रखते हुए 700,000 मीट्रिक टन रेल की खरीद के लिए एक वैश्विक निविदा जारी की है।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात रेल भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल कर्मचारियों के लिए चार्टर जारी करते हुए कही।

ट्रैक नवीनीकरण और सुरक्षा रेल मंत्रालय की ओर से लागू किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण उपायों में से एक है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर कई ट्रेनों के पटरियों के उतर जाने की घटनाओं से सामने आने के बाद अमल में लाया गया है।

गोयल ने कहा, “इसलिए, सात लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त रेल (ट्रैक) की खरीद की मांग की गई है, जिसके लिए वैश्विक निविदा पहले ही जारी की जा चुकी है।”

वर्तमान में, सरकारी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) राष्ट्रीय वाहक के लिए पटरियों की आपूर्ति करती है।

अतिरिक्त रेल पटरियों से ट्रैक नवीकरण बैकलॉग को साफ करने के लिए रेलवे को मदद मिलेगी। यात्रियों को रोजाना सफर करवाने वाले करीब 115,000 किलोमीटर के लंबे ट्रैक के साथ यह दुनिया का सबसे लंबा रेलवे ट्रैक बनाता है जिसका प्रबंधन एक ही अथॉरिटी के पास है।

यार्ड और रेलवे स्टेशन के साथ इसमें रूट और ट्रैक की लंबाई शामिल नहीं है जो कि करीब 67,312 किलोमीटर है।

 

Indian Railway has issued tender for improving security of railway track :-

Keeping in mind the track renewal of Indian railways, Indian Railways has released a global tender for the purchase of 700,000 metric tonnes.

Union Railway Minister Piyush Goyal said this while issuing charter for rail employees in a press conference held at Rail Bhawan.

Track renewal and security is one of the most important measures being implemented by the Ministry of Railways, which has been brought into effect at the national level after coming out of the tracks of several trains.

Goel said, “Therefore, the demand for the purchase of 7 lakh MT of additional rail (track) has been demanded for which the global tender has already been released.”

Let us tell you that at present, the Government Steel Authority of India Limited (SAIL) supplies tracks for the national carrier.

Railways will be able to clean the track renewal backlog with additional rail tracks. With about 115,000 km long track traveled by passengers, it builds the longest railway track in the world, which is managed by the same authority.

With the yard and railway station it does not include the length of the route and the track, which is approximately 67,312 kilometers.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com