-: राजस्थानी भाषा एवं बोलियां :-
Q:1 राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था –
- A) कवि कुशललाभ
- B) शीरोमणी
- C) जैम्स टाड
- D) जार्ज अब्रहाम ग्रियर्सन ANSWER
Q:2 मारवाड़ी, मेवाड़ी, बागड़ी राजस्थानी के किस क्षेत्र की प्रमुख बोलियां है –
- A) पुर्वी राजस्थानी
- B) पश्चिमी राजस्थानी ANSWER
- C) उत्तरी राजस्थानी
- D) दक्ष़्िाणी राजस्थानी
Q:3 पूर्वी राजस्थानी की प्रमुख बोलीयां है –
- A) ढुंढाड़ी, हाड़ौती ANSWER
- B) मारवाड़ी, मालवी
- C) बागड़ी,मवाती
- D) ये सभी
Q:4 पुर्वी राजस्थानी का साहित्यक रूप है –
- A) डिंगल
- B) पिंगल ANSWER
- C) बिंगल
- D) इनमें से कोई नहीं
Q:5 पश्चिमी राजस्थानी का साहित्यक रूप है –
- A) डिंगल ANSWER
- B) पिंगल
- C) बिंगल
- D) इनमें से कोई नहीं
Q:6 पश्चिमी हिन्दी ओर राजस्थानी के मध्य सेतु का कार्य करती है –
- A) मारवाड़ी
- B) मेवाती ANSWER
- C) हाड़ौती
- D) तोरावटी
Q:7 लालदासी एवं चारणदासी संप्रदायों का साहित्य किस भाषा में रचा गया है –
- A) तोरावटी
- B) मेवाती ANSWER
- C) मारवाड़ी
- D) अहीरवाटी
Q:8 कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की रचनाएं किस भाषा में है –
- A) हाड़ौती ANSWER
- B) मेवाती
- C) तोरावटी
- D) अहीरवाटी
Q:9 चारण शैली को किस नाम से जाना जाता है –
- A) पिंगल
- B) डिंगल ANSWER
- C) भाट
- D) इनमें से कोई नहीं
Q:10 मेवाडी, हाडौती व ढुंढाड़ी का मिश्रीत रूप है –
- A) खैराड़ी ANSWER
- B) रांगड़ी
- C) गौडवाडी
- D) नीमाड़ी
Q:11 संत दादू एवं उनके शिष्यों की रचनाएं किस भाषा में है –
- A) मेवाड़ी
- B) ढुंढाडी ANSWER
- C) मारवाड़ी
- D) गौड़ावडी
Q:12 पृथ्वीराज रासौ की साहित्य शैली में लिखा गया है –
- A) पिंगल ANSWER
- B) डिंगल
- C) सोरठा
- D) भाट
Q:13 राजस्थान की किस बोली को जयपुरी या झाड़शाही भी कहा जाता है –
- A) मारवाड़ी
- B) मेवाड़ी
- C) ढुंढाडी ANSWER
- D) हाडौती
Q:14 राजस्थान की किस बोली पर मराठी भाषा का भी कुछ प्रभाव है –
- A) मारवाड़ी
- B) मेवाड़ी
- C) हाड़ौती ANSWER
- D) मालवी
Q:15 निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के बोली मेवाती है –
- A) अलवर
- B) भरतपुर
- C) धौलपुर
- D) ये सभी ANSWER
Q:16 निम्नलिखित में से किस स्थान पर ढूंढाडी नहीं बाली जाती है –
- A) सीकर ANSWER
- B) किशनगढ़
- C) जयपुर का अधिकांश भाग
- D) टोंक
Q:17 बूंदी, कोटा तथा उदयपुर के पूर्वी भाग में किस भाषा का प्रचलन है –
- A) मेवाड़ी
- B) ढूंढाड़ी
- C) हाड़ौती ANSWER
- D) मेवाती
Q:18 जयपुर (शेखावटी के अतिरिक्त) और टोंक तथा अजमेर के कुछ क्षेत्रों में किस भाषा का प्रचलन है –
- A) मारवाड़ी
- B) ढूंढाड़ी ANSWER
- C) मालवी
- D) मेवात
Q:19 राजस्थानी भाषा का उत्पति काल है –
- A) तेहरवीं शताब्दी का प्रारम्भीक काल
- B) बाहरवीं शताब्दी का अन्तिम चरण ANSWER
- C) ग्याहरवीं शताब्दी
- D) चैदहवीं शताब्दी
Q:20 राजस्थानी शैली का उद्गम का काल है –
- A) तुगलक काल
- B) मुगल काल ANSWER
- C) मौर्य काल
- D) कम्पनी काल