- राजस्थान के दुर्ग –
प्रश्न-1. चित्तौड़गढ़ दुर्ग का विस्तार एवं परिवर्धन किसने करवाया
(a) मान मोरी
(b) बप्पा रावल
(c) महाराणा कुंभा ANSWER
(d) उदय सिंह
प्रश्न-2. चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित नव लक्खा बुर्ज किसके द्वारा बनवाया गया जो एक लघु दुर्ग है
(a) महाराणा कुंभा
(b) बनवीर ANSWER
(c) महाराणा प्रताप
(d) महाराणा उदय सिंह
प्रश्न-3. कुंभलगढ़ दुर्ग की आधारशिला कब रखी गई
(a) 1448 ANSWER
(b) 1458
(c) 1460
(d) 1466
प्रश्न-4. निम्न में से जलदुर्ग है
(a) आमेर
(b) रणथंभौर
(c) गागरोन ANSWER
(d) जूनागढ़
प्रश्न-5. निम्न में से कौन सा दुर्ग गिरि दुर्ग की श्रेणी में नहीं आता है
(a) जूनागढ़ ANSWER
(b) जयगढ़
(c) नाहरगढ़
(d) मेहरानगढ़
प्रश्न-6. रणथम्मन ने रणथंभौर दुर्ग का निर्माण कब करवाया
(a) 1994
(b) 1303
(c) 1198
(d) 1334
प्रश्न-7. संकट के समय मारवाड़ के राजाओं की शरणस्थली कौन सा दुर्ग रहा
(a) कुंभलगढ़ राजसमंद
(b) मेहरानगढ़ जोधपुर
(c) सोनारगढ़ जैसलमेर
(d) सुवर्णगिरि जालौर ANSWER
प्रश्न-8. सोजत दुर्ग में स्थित रामेलाव तालाब का निर्माण किसने करवाया
(a) राम ANSWER
(b) कुंभा
(c) रणमल
(d) मालदेव
प्रश्न-9. जैसलमेर दुर्ग कौनसी पहाड़ी पर स्थित है
(a) चिड़िया टूक
(b) मैंसा
(c) त्रिकुट ANSWER
(d) थंबोर
प्रश्न-10. महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश पुस्तकालय किस दुर्ग में स्थित है
(a) मंडोर
(b) मेहरानगढ़ ANSWER
(c) जूनागढ़
(d) जैसलमेर
प्रश्न-11. जोधपुर दुर्ग में स्थित मोती महल का निर्माण किसने करवाया
(a) महाराजा अभयसिंह
(b) महाराजा शूर सिंह ANSWER
(c) महाराजा अजीत सिंह
(d) राव चंद्रसेन
प्रश्न-12. किस किले का प्रारंभिक नाम कुम्थाना किला था
(a) सिवाना दुर्ग ANSWER
(b) कुंभलगढ़
(c) स्वर्णगिरि
(d) सोजत
प्रश्न-13. अलाउद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग के तालाब को गोमांस से भर दिया था
(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(b) रणथंभोर दुर्ग
(c) सिवाना दुर्ग ANSWER
(d) किलोणगढ़ दुर्ग
प्रश्न-14. किलोणगढ़ दुर्ग कहां पर स्थित है
(a) जोधपुर
(b) पाली
(c) जयपुर
(d) बाड़मेर ANSWER
प्रश्न-15. गुजरात शासक महमूद बेगड़ा के किस किले पर आक्रमण के दौरान मधुमक्खियों ने हमला किया
(a) तारागढ़
(b) अचलगढ़ ANSWER
(c) सिवाना
(d) सुवर्णगिरि