राजस्थान के लोकनृत्य

0
1423

राजस्थान के लोकनृत्य

प्रश्न-01. गीदड़ नृत्य किस क्षेत्र का है?

{A} हाड़ौती

{B } बांगड़़

{C} मेवाड़

{D} शेखावटी ANSWER

 

प्रश्न-02. शास्त्रीय कला की झलक किस लोक नृत्य को कहते हैं ?

{A} भवाई ANSWER

{B} अग्नि

{C} वालर

{D} घूमर

 

प्रश्न-03. गैर नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित  है ?

{A} जयपुर

{B} उदयपुर ANSWER

{C} बाड़मेर

{D} जालौर

 

_प्रश्न-04. अग्नि नृत्य किस संप्रदाय से संबंधित है _

{A} बिश्नोई

{B} रामसनेही

{C} जसनाथ ANSWER

{D} नाथ

 

प्रश्न-05. बम नृत्य का संबंध राजस्थान के किस जिले से है ?

{A} जोधपुर

{B} जयपुर

{C} डूंगरपुर

{D} भरतपुर ANSWER

 

प्रश्न-06. तेरहताली नृत्य का संबंध निम्न में से किस औरत से हैं _

{A} मांगीबाई ANSWER

{B} मीराबाई

{C} ताराबाई

{D} फलकुबाई

 

प्रश्न-07. निम्न में से किस नृत्य में लोग तलवारों से युद्ध करते हुए नाचते हैं ?

{A} घूमर

{B} कच्छी घोड़ी ANSWER

{C} तेरहताली

{D} भवाई

 

प्रश्न-08 थाली नृत्य का संबंध किस वाद्ययंत्र से है ?

{A} सारंगी

{B} अलगोजा

{C} रावण हत्था ANSWER

{D} बांसुरी

 

प्रश्न-09. कैला देवी के मेले में किया जाने वाला लोक नृत्य  है ?

{A} लांगुरिया ANSWER

{B} डांग

{C} तेरहताली

{D} थाली

 

प्रश्न-10. खारी नृत्य का संबंध राजस्थान के किस जिले से है ?

{A} भरतपुर

{B} बीकानेर

{C} अजमेर

{D} अलवर ANSWER

 

प्रश्न-11. माली समाज की स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है _

{A} खारी

{B} डांग

{C} लांगुरिया

{D} चरवा ANSWER

 

प्रश्न-12. ढोल नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय राजस्थान के किस पूर्व मुख्यमंत्री को दिया जाता है ?

{A} जय नारायण व्यास ANSWER

{B} मोहनलाल सुखाड़िया

{C} जमनालाल बजाज

{D} टीकाराम पालीवाल