-: राजस्थान सामान्य ज्ञान -:
1.बाबा रामदेव का जन्म कहा हुआ था-
A-अमरकोट
B-परबतसर
C-अडुकासमेर ANSWER
D-पोकरण
2.बाबा रामदेव की माता का नाम-
A-नीलम
B-मेंणा देवी ANSWER
C-नेतल
D-केमलदे
3.बाबा रामदेव ने रूणिचा में कौन सा पंथ शुरू किया-
A-हिन्दू पंथ
B-वैष्णव पंथ
C-जसपंथ
D-कामड़िया पंथ ANSWER
4.बाबा रामदेव को मुसलमान अवतार मानते हैं-
A-मोहम्मद पैगम्बर का
B-मोहम्मद हजरत साहब का
C-तल्लिनाथ का
D-रामशाह पीर का ANSWER
5.छोटा रामदेवरा किस राज्य में है-
A महाराष्ट्र
B-हरियाणा
C-गुजरात ANSWER
D-उत्तरप्रदेश
6.रामदेव जी के मेले में आकर्षण का केंद्र है-
A-धूड़ला नृत्य
B-नेजा नृत्य
C-तेरहताली नृत्य ANSWER
D-गरबा नृत्य
7.राजस्थान का “रुणिचा मेला” संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार की प्रेरणा देता है –
A-पवित्र जीवन
B-निरंतर ईश्वर स्मरण
C-सांप्रदायिक सद्भाव ANSWER
D-सत्य बोलने की
8.मारवार के पंच पीरो में किसका नाम लिया जाता है-
A-भोमियाजी
B-तेजाजी
C-देवनारायण जी
D-गोगा जी ANSWER
9.प्रसिद्ध लोक देवता गोगाजी का जन्म कब हुआ था-
A-1505 ईस्वी में
B-1605 ईसवी में
C-1002 ईसवी में
D-1003 ईसवी में ANSWER
10.गोगा जी की माता का क्या नाम था-
A-केलमदे
B-बाछल ANSWER
C-मैणादे
D-नेतलदे
11.गोगाजी के घोड़े का रंग था-
A-सफेद
B-काला
C-नीला ANSWER
D-हरा
12.नागवंशीय जाट परिवार में किनका जन्म हुआ था-
A-गोगाजी
B-देवनारायण जी
C-पाबूजी
D-तेजाजी ANSWER
13.श्री देवनारायण जी को गुर्जर जाति के लोग किस का अवतार मानते हैं –
A-श्रीराम
B-श्रीकृष्ण
C-विष्णु ANSWER
D-तल्लीनाथ
14.”काला और बाला” व कृषि कार्यो का उपकारक देवता किसे माना जाता है –
A-बजरंगबली
B-गोगाजी
C-पाबूजी
D-तेजाजी ANSWER
15.तेजाजी के पुजारी को क्या कहते हैं –
A-घोड़ेला ANSWER
B-पंडा
C-पुजारी
D-महाराज
16.राजस्थान में ऊंट बीमार होने पर किस लोक देवता की पूजा की जाती है –
A-गोगाजी
B-पाबूजी ANSWER
C-तेजाजी
D-हड़बूजी
17.वीरवर कल्लाजी के गुरु का नाम बताइए-
A-तल्लीनाथ
B-हरिराम जी
C-भैरवनाथ ANSWER
D-गागदेव
- चार हाथ वाले देवता के रूप में ख्याति किसकी हुई-
A-हड़बूजी
B-गांगल जी
C-तल्लीनाथ जी
D-कल्लाजी ANSWER
19.शकुन शास्त्र के ज्ञाता किस लोकदेवता को माना जाता है-
A-हरिराम बाबा
B-झुंझार जी
C-मल्लिनाथ
D-हड़बूजी ANSWER
20.भूरिया बाबा (गौतमेश्वर) को किस जाति का इष्टदेव माना जाता है –
A-भील
B-मीणा ANSWER
C-नाई
D-चारण
21.राजस्थान का कौन सा समाज वीर बिग्गाजी को कुलदेवता मानता है –
A-भाम्भू
B-ताकड़
C-जाखड़ ANSWER
D-कूकना
22.करौली के यदुवंशी राजवंश की कुलदेवी का नाम बताइए-
A-जीण माता
B-करणी माता
C-कैला देवी ANSWER
D-शीतला माता
23.किस लोक देवी के मंदिर में मदिरा और जल का चरणामृत भक्तों की इच्छा अनुसार दिया जाता है –
A-केला देवी
B-करणी माता
C-शीला देवी ANSWER
D-जीण माता
24.करणी माता मंदिर में सफेद चूहों को क्या कहते हैं –
A-लाबा
B-साबा
C-दाबा
D-काबा ANSWER
25.किस लोक देवी की तांती बांधने से बीमार व्यक्ति ठीक हो जाता है –
A-लटियाल माता
B-कालका माता
C-बड़ली माता ANSWER
D-केला देवी माता