राजस्थान

0
732

राजस्थान एक परिचय

Q:1 स्वतंत्रता के पश्चात विधिवता रूप से हमारे प्रदेश का नाम ‘राजस्थान’ कब किया गया –

  1. A) 26 जनवरी 1950 ANSWER
  2. B) 1 नवंम्बर 1956
  3. C) 13 मार्च 1950
  4. D) 28 अप्रैल 1949

 

Q:2 वाल्मिकी ने राजस्थान के भू भाग को क्या नाम दिया था –

  1. A) मरू प्रदेश
  2. B) मरूकान्तार ANSWER
  3. C) रायथान
  4. D) राजस्थानीयादित्य

 

Q:3 स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थे

  1. A) 19 रियासतें 3 ठिकाने एवं अजमेर मेरवाडा को केन्द्रशासित प्रदेश ANSWER
  2. B) 20 रियासतें 4 ठिकाने
  3. C) 20 रियासतें 3 ठिकाने एवं अजमेर को केन्द्रशासित प्रदेश
  4. D) 19 रियासतें 3 ठिकाने

 

Q:4 राजस्थान का वह शहर जो त्रिकोणात्मक शैली बसा हुआ है-

  1. A) कोटा
  2. B) उदयपुर
  3. C) झालावाड ANSWER
  4. D) अलवर

 

Q:5 आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते है-

  1. A) मोहन लाल सुखाडिया ANSWER
  2. B) जय नारायण व्यास
  3. C) भेरू सिंह शेखावत
  4. D) हरिदेव जोशी

 

Q:6 राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है-

  1. A) 21 नवम्बंर
  2. B) 30 मार्च ANSWER
  3. C) 15 अप्रेेल
  4. D) 26 जनवरी

 

Q:7 राजस्थान का निर्माण किस तिथि को हुआ-

  1. A) 26 जनवरी 1961
  2. B) 26 जनवरी 1950
  3. C) 1 नवम्बर 1956 ANSWER
  4. D) 28 अप्रेल 1949

 

Q:8 राजस्थान उच्च न्यायलय की मुख्यपीठ कहां है-

  1. A) जयपुर
  2. B) जोधपुर ANSWER
  3. C) बीकानेर
  4. D) उदयपुर

 

Q:9 राजस्थान में प्रथम आम चुनाव कब हुए थे-

  1. A) 1952 ANSWER
  2. B) 1950
  3. C) 1948
  4. D) 1949

 

Q:10 राजस्थान मानवाधिकार आयोग का कार्यालय कहां पर है-

  1. A) जयपुर ANSWER
  2. B) जोधपुर
  3. C) बीकानेर
  4. D) जैसलमेर

 

Q:11 राजस्थान का लोह पुरूष कहा जाता है-

  1. A) जयनारायण व्यास
  2. B) दामोदरलाल व्यास ANSWER
  3. C) महाराणा प्रताप
  4. D) जमनालाल बजाज

 

Q:12 राजस्थान का नेहरू कहा जाता है-

  1. A) मोहनलाल सुखाडिया
  2. B) पं़ जुगल किशोर चतुर्वेदी ANSWER
  3. C) जमनालाल बजाज
  4. D) जयनारायण व्यास

 

Q:13 पीले पत्थरों का शहर उपनाम से राज्य का कोनसा नगर प्रसिद्ध है-

  1. A) बीकानेर
  2. B) जैसलमेर ANSWER
  3. C) भरतपुर
  4. D) जोधपुर

 

Q:14 भृर्तहरि की गुफा स्थित है-

  1. A) बघेरा गांव अजमेर ANSWER
  2. B)   सरवाड अजमेर
  3. C) ब्यावर अजमेर
  4. D) सावर अजमेर

 

Q:15 राज्य के 33 वें जिले का गठन कब हुआ-

  1. A) 1 जनवरी 08
  2. B) 26 जनवरी 08 ANSWER
  3. C) 15 अप्रैल 08
  4. D) 10 मार्च 08