राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया

0
26

1 राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया। आदि महोत्सव का आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 16 से 24 फरवरी, 2025 तक मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य हमारे देश के आदिवासी समुदायों की समृद्ध और विविध पारंपरिक संस्कृति की झलक प्रदान करना है।

2 मस्क ने मोदी को स्पेसशिप का कवच दिया

 

वाशिंगटन डी.सी. के ब्लेयर हाउस में 13 फरवरी 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से हुई। इस बैठक के दौरान, मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी को एक हेक्सागोनल सिरेमिक हीटशील्ड टाइल उपहार में दी, जो अक्टूबर 2024 में स्पेसएक्स के स्टारशिप टेस्ट फ्लाइट 5 में उपयोग की गई थी। इस उपहार के आदान-प्रदान के तहत, पीएम मोदी ने भी मस्क के बच्चों को भारतीय शास्त्रीय पुस्तकों का उपहार दिया। यह आदान-प्रदान भारत और मस्क की कंपनियों के बीच अंतरिक्ष, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और तकनीकी क्षेत्र में गहरे सहयोग का प्रतीक बना।

3 भारतीय नौसेना के जहाज इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2025 और बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कोमोडो में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे

भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस शार्दुल और लंबी दूरी की समुद्री निगरानी पी8आई विमान 15 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक निर्धारित इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) 2025 में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे हुए हैं। इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू, एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय नौसैनिक आयोजन है, जिसकी समीक्षा इंडोनेशिया के माननीय राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी और इसमें विभिन्न देशों के नौसैनिक बल भाग लेंगे। इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2025 के बाद, आईएनएस शार्दुल और पी8आई दोनों ही अभ्यास कोमोडो में भाग लेंगे, जो एक बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है, जिसका उद्देश्य समुद्री सहभागिता व क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है। यह कार्यक्रम जनवरी 2025 में इंडोनेशिया में ला पेरोस अभ्यास में आईएनएस मुंबई और पी8आई विमान की भागीदारी तथा गणतंत्र दिवस परेड 2025 के मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में इंडोनेशियाई नौसेना के चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल मोहम्मद अली की भारत यात्रा के बाद हुआ है।

4 भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास 25 फरवरी से माउंट फूजी में शुरू होगा

भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन (संरक्षक)’ का छठा संस्करण 25 फरवरी से 9 मार्च तक जापान के माउंट फूजी में आयोजित किया जाएगा। भारतीय सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। इस अभ्यास का मकसद संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत शहरी युद्ध और आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देते हुए दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है।

5  8वां हिंद महासागर सम्मेलन

 

8वां हिंद महासागर सम्मेलन 16-17 फरवरी, 2025 को मस्कट, ओमान में इंडिया फाउंडेशन द्वारा ओमान के विदेश मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष सम्मेलन का विषय है समुद्री साझेदारी के नए क्षितिज की यात्राएँ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘8वें हिंद महासागर सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए हिंद महासागर को ‘वैश्विक जीवन रेखा’ बताया। उन्होंने कहा कि इसका उत्पादन, उपभोग, योगदान और कनेक्टिविटी आज दुनिया को चलाने के तरीके का केंद्र है।

6 भारत-अमेरिका के बीच समुद्र में 50,000 किलोमीटर की अंडरसी केबल बिछाएगा मेटा

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की प्रवर्तक कंपनी मेटा ने 50,000 किलोमीटर की लंबाई के अंडरसी केबल प्रोजेक्ट ‘वाटरवर्थ’ का ऐलान किया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य भारत-अमेरिका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से दोनों देशों के बीच हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का एक नया दौर शुरू होगा और इससे भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को भी सपोर्ट मिलेगा। मेटा ने बताया कि नया प्रोजेक्ट वाटर बर्थ अमेरिका, भारत, ब्राजील, साउथ अफ्रीका और अन्य महत्वपूर्ण रीजन में इंडस्ट्री-लीडिंग कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा और यह प्रोजेक्ट इस दशक के अंत तक पूरा हो सकता है। कंपनी ने आगे कहा कि प्रोजेक्ट वाटर बर्थ से इन इलाकों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा, डिजिटल पहुंच बढ़ेगी और टेक्नोलॉजी विकास के नए अवसर खुलेंगे। एक बार जब यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा, इससे दुनिया के पांच महाद्वीप जुड़े होंगे और इसकी लंबाई 50,000 किलोमीटर होगी। यह उपलब्ध उच्चतम क्षमता वाली टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाई गई दुनिया का सबसे लंबा समुद्री केबल प्रोजेक्ट होगा।

7 ब्रीदिंग थ्रेड्स: भारत टेक्स 2025 में फैशन शो

 

भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के हथकरघा विकास आयुक्त कार्यालय ने शिल्प कौशल के मनोभाव को जानने के लिए, एक जीवित विरासत को सम्मानित करने, आधुनिक आकृतियों में भारतीय हथकरघा की शाश्‍वत सुंदरता को देखने के लिए “ब्रीदिंग थ्रेड्स” नामक एक फैशन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वैशाली एस कॉउचर, वैशाली एस थ्रेडस्टोरीज प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के सहयोग से और हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के समन्वय में भारत टेक्स 2025 के दौरान भारत मंडपम के एम्फीथिएटर में आयोजित किया गया था। वैशाली एस कॉउचर एक 24 साल पुराना ब्रांड है जो पुरानी और लुप्त होती हाथ से बुनाई की तकनीकों को पुनर्जीवित करने और उन्हें नया रूप देने, रचनात्मकता और उच्च स्तर की गुणवत्ता के साथ शीर्ष वैश्विक लक्जरी मंचों पर लाने के लिए समर्पित है।

8 भारत के गेमिंग नवाचार को वैश्विक मंचों पर प्रदर्शित करने के लिए वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स), आईईआईसी और विंजो ने टेक ट्रायम्फ सीजन 3 लॉन्च किया

टेक ट्रायम्फ प्रोग्राम (टीटीपी) को इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (आईईआईसी) द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) के साथ साझेदारी में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन – 1 के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) से पहले, यह चैलेंज गेम डेवलपर कॉन्फ्रेंस, 2025 में वेव्स और इंडिया पैवेलियन के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की गेमिंग प्रतिभा की पहचान करेगा, मान्यता प्रदान करेगा और प्रदर्शित करेगा। यह पहल गेमिंग तकनीक और बौद्धिक संपदा में वैश्विक महाशक्ति बनने के भारत के विजन के अनुरूप है, जिसे भारत के एवीजीसी और (विस्तारित वास्तविकता) एक्‍स आर सेक्‍टरों के विकास से बल मिला है, जो अब अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। फिक्की-ईवाई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मीडिया क्षेत्र में डिजिटल और ऑनलाइन गेमिंग में सबसे अधिक वृद्धि हुई है।

9 एनटीपीसी ने जल तन्यकशीलता पर फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2025 जीता

भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (UN GCNI) द्वारा ‘फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार जल संरक्षण और सतत जल प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। यह पुरस्कार जल संरक्षण और संपोषित जल प्रबंधन पहल में कंपनी के उत्कृष्ट प्रयासों की मान्यता देते हुए श्री हरेकृष्ण दाश, ईडी (स्थिरता, पर्यावरण और ऐश) और श्री के कार्तिकेयन, एजीएम (पर्यावरण और स्थिरता) की ओर से प्राप्त किया गया। फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स भारत में उन संगठनों को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुरूप स्थिरता और कॉर्पोरेट जिम्मेदारी को एडवांस करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। यह मान्यता अपने परिचालन में संपोषण प्रथाओं को एकीकृत करने और वैश्विक संपोषण लक्ष्यों में योगदान देने की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

10 मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी बने ऑडियो स्टोरीज़ प्लेटफ़ॉर्म VELVET के को-फाउंडर

पंकज त्रिपाठी, जो “स्त्री 2”, “गैंग्स ऑफ वासेपुर”, और “बरेली की बर्फी” जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं, ने अब ऑडियो कहानी सुनाने की दुनिया में कदम रखा है। वे “वेल्वेट” के सह-संस्थापक बने हैं, जो अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ। वेल्वेट एक सिनेमाई ऑडियो स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म है, जो इमर्सिव (मनोमुग्ध) कहानी कहने का अनुभव प्रदान करता है। यह प्लेटफॉर्म हिंदी ऑडियो कंटेंट पर केंद्रित है, लेकिन इसका विस्तार अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी किया जाएगा।