DAILY CURRENT GK
1.राष्ट्रपति ने हिन्दी दिवस के अवसर पर राजभाषा पुरस्कार प्रदान किये :-
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने हिंदी दिवस (14 सितंबर,2017) के अवसर पर आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राजभाषा पुरस्कार प्रदान किये।
उन्होंने यहां ‘लीला मोबाइल ऐप’ का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहीर और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे
President of India presents Rajbhasha Awards on the occasion of Hindi Diwas :-
The President of India, Shri Ram Nath Kovind presented the Rajbhasha Awards on the occasion of Hindi Diwas at a function held in New Delhi today (September 14, 2017).
He also launched the ‘LILA Mobile App’ in the presence of Shri Rajnath Singh, Union Minister of Home Affairs and Shri Hansraj Gagaram Ahir and Shri Kiran Rijiju, Ministers of State for Home Affairs.
2.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री श्री शिन्जो आबे ने भारत की पहली बुलेट रेल परियोजना की आधारशिला रखी :-
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री श्री शिन्जो आबे ने आज संयुक्त रूप से मुम्बई और अहमदाबाद के बीच भारत की पहली तेज गति वाली बुलेट रेल परियोजना की आधारशिला रखी।
अहमदाबाद में इस मौके पर मौजूद जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने “न्यू इंडिया” की उच्च महत्वाकांक्षा और इच्छाशक्ति के बारे में बताया।
PM Modi and Japanese PM Abe lay foundation stone for India’s first High Speed Rail project :-
Prime Minister Narendra Modi and Japanese Prime Minister Shinzo Abe today jointly laid the foundation stone for India’s first high speed rail project between Mumbai and Ahmedabad.
Speaking on the occasion, at a large public meeting in Ahmedabad, the Prime Minister spoke of the high ambition and willpower of “New India.”
He congratulated the people of India on the occasion, and said that the bullet train project will provide speed and progress, and deliver results quickly.
3.प्रधानमंत्री मोदी 17 हजार आवासों का देंगे तोहफा :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे के दौरान ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर, सामनेघाट व बलुआघाट पक्का पुल समेत 16 बड़ी परियोजनाओं को लोकार्पित करेंगे। इसके साथ ही आधा दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास भी रखेंगे।
इस बीच जरूरतमंदों के बीच सबसे बड़ा तोहफा होगा ‘पीएम आवास’। प्रधानमंत्री डीरेका में भव्य कार्यक्रम के दौरान नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के 17 हजार चयनित लाभार्थियों को आवास निर्माण की बाबत स्वीकृति प्रमाण पत्र देंगे।
घोषणा संग मंच पर चुनिंदा एक दर्जन लोगों को प्रधानमंत्री के हाथों स्वीकृति पत्र प्राप्त करने का मौका भी मिलेगा। तैयारियां चल रही है। दर्जनों कर्मचारी कंप्यूटराइज्ड रंगीन स्वीकृति पत्र बनाने में जुटे हैं।
Prime Minister Modi will donate 17,000 houses :-
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate 16 major projects including Trade Facilitation Center, Front Ghat and Balaghat Pukka Bridge, during a two-day visit to their parliamentary constituency on September 22. Along with this, we will also keep the foundation for half a dozen projects. Meanwhile, the biggest gift among the needy will be ‘PM Housing’.
During the grand program in Dera, Prime Minister will give approval certificate in respect of housing for 17 thousand selected beneficiaries of urban and rural areas.
A dozen people will also get a chance to get the approval letter from the prime minister on the announcement forum. Preparations are on. Dozens of employees are engaged in formulating computerized color signatures.
4.सिंधु जल संधि पर भारत–पाक उच्च स्तरीय बातचीत :-
सिंधु जल संधि के तकनीकी मामलों पर भारत और पाकिस्तान के बीच उच्च स्तरीय बातचीत गुरुवार को यहां शुरू हुई। विश्व बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बातचीत दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए संधि की रक्षा के लिए जारी बैठकों का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि संधि को लेकर 14 और 15 सितंबर को बातचीत निर्धारित है। इससे पहले अगस्त में विश्व बैंक ने कहा था कि सिंधु जल संधि के तहत भारत को कुछ शर्तों के साथ झेलम और चेनाब नदी की सहायक नदियों पर पनबिजली परियोजना के निर्माण की अनुमति दी गई है।
भारत द्वारा किशनगंगा (330 मेगावाट) और रैटले (850 मेगावाट) पनबिजली संयंत्रों के निर्माण का पाकिस्तान विरोध कर रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में विश्व बैंक की मदद से सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर हुए थे।
Indo-Pak high-level talks on Indus Water Treaty :-
High-level talks between India and Pakistan on the technical issues of the Indus Water Treaty started here on Thursday.
A senior official of the World Bank said that this conversation is part of the ongoing meetings to protect the treaty for the benefit of the people of both countries.
He said that negotiations are scheduled on the 14 and 15 September regarding the treaty. Earlier in August, the World Bank had said that under the Indus Water Treaty, India has been allowed to construct hydroelectric project on Jhelum and Chenab river tributaries with certain conditions
5.तीन महीने में शुरू होगी नदी जोड़ो परियोजना, बाढ़ और सूखे से मिलेगी राहत :-
केंद्रीय जल संसाधन और नदी विकास मंत्री नितिन गडकरी जानकारी दी है कि अगले तीन माह के अंदर तीन नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना पर कार्य शुरू होगा। नितिन गडकरी जल संसाधन और नदी विकास मंत्रालय का पद संभालने के बाद से ही इस परियोजना को लेकर सक्रिय हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण की समीक्षा के बाद कहा कि वह जल्द ही अंतर-राज्य विवादों को सुलझाने के लिए संबंधित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, ताकि अगले तीन महीने के अंदर इन परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो सके।
जिन तीन नदियों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा, उनमें केन-बेतवा संपर्क परियोजना, दमनगंगा- पिंजाल संपर्क परियोजना तथा पार-तापी-नर्मदा संपर्क परियोजना शामिल हैं।
River Joint Project will be started in three months, relief from flood and drought :-
Central Water Resources and River Development Minister Nitin Gadkari has informed that work will be started on the project of connecting three rivers within next three months.
Nitin Gadkari is active on this project since assuming the post of Water Resources and River Development Ministry.
After reviewing the National Water Development Authority, he said that he will soon meet with the Chief Ministers to resolve inter-state disputes so that the work can be started on these projects within the next three months.
The three rivers will be included, the Ken-Betwa contact project, Damanganga-Pinjal connectivity project and the cross-Tapi-Narmada connectivity project.
Visit Us for Daily Updates :-
www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com