DAILY CURRENT GK
1.राष्ट्रमंडल निशानेबाजी प्रतियोगिता की पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा भारत :-
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी प्रतियोगिता में आज भारतीय निशानेबाजों ने पुरूषों के दस मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में सारे पदक झटक लिए। शाहजर रिजवी, ओमकार सिंह और जीतू राय ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।
दस मीटर महिला एयर राइफल प्रतियोगिता में पूजा घाटकर ने स्वर्ण जीता। भारत की ही अंजूम मुदगिल ने रजत पदक जीता। कांस्य पदक सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो ने जीता।
हिना सिध्धू ने दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था। भारत अब तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है।
India topped the Commonwealth Shooting Championship medal table :-
In the Commonwealth Shooting Championship in Brisbane, Australia today, Indian shooters shocked all the medals in men’s 10m air pistol event.
Shahjar Rizvi, Omkar Singh and Jitu Rai won gold, silver and bronze medals.
Pooja Ghatkar won gold in the 10 meter women air rifle competition. Anjuam Mudgil India’s only silver medal winner Bronze medal won by Martina Lindsey Veloso of Singapore.
Hina Siddhu won gold medal in the 10m air pistol. India is at the top of the medal table with three gold, three silver and one bronze medal.
2.महिला एशिया कप हॉकी में भारत ने मलेशिया को 2-0 से हराया :-
महिला एशिया कप हॉकी में भारत ने अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में मलेशिया को 2-0 से हरा दिया। जापान के काकामिगाहारा में हुए इस मैच में भारत की तरफ से वंदना कटारिया ने 54वें और गुरजीत कौर ने 55वें मिनट में गोल किये।
भारत अपने ग्रुप में सभी मैच जीतकर नौ अंकों के साथ शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। क्वार्टर फाइनल मैच बृहस्पतिवार को और सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।
India beat Malaysia 2-0 in women’s Asia Cup hockey :-
In the women’s Asia Cup hockey, India defeated Malaysia 2-0 in their third and final group match. In the match held at Kakamigahara, Japan, Vandana Kataria scored 54th and Gurjeet Kaur scored in 55th minute by India.
India, having won all the matches in their group, reached the quarter-finals by staying at the top with nine points. The quarterfinal match will be played on Thursday and semi-final matches will be played on Friday. The final match will be on Sunday.
3.नितिन गडकरी ने वाइजैग पोर्ट से तटीय जलमार्ग रास्ते से जाने वाले स्टील कार्गो जहाज का डिजिटल शुभारंभ किया :-
केंद्रीय जहाज रानी, सड़क परिवहन व राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी ने वाइजेक पोर्ट से तटीय समुद्र रास्ते से अहमदाबाद मुम्बई व कोच्चि जाने वाले 230,000 टन स्टील कार्गो का डिजिटल शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने कहा कि राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) अब तक सड़क और रेल परिवहन के माध्यम से 22 स्टॉक यार्ड को अपना उत्पाद भेज रहा था। तटीय समुद्र रास्ते से अब प्रतिवर्ष रेलमार्ग की तुलना में 380 मिलियन टन किलोमीटर की बचत होगी।
इससे परिवहन खर्च में कमी आयेगी। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि आरआईएनएल ने अपनी उत्पादन क्षमता दोगुनी (6.3 मिलियन टन) कर ली है। मंत्री महोदय ने कहा कि सभी उत्पादकों को तटीय समुद्र रास्ते का उपयोग करना चाहिए।
Shri Nitin Gadkari digitally flags off a consignment of steel cargo from Vizag Port through coastal shipping route :-
The Minister of Shipping, Road Transport & Highways, Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation Shri Nitin Gadkari digitally flagged off a consignment of 230,000 tonnes of steel cargo from Vizag port to Ahmedabad, Mumbai and Kochi through coastal shipping route .
Speaking on the occasion the Minister informed that Rastriya Ispat Nigam Ltd (RINL) was, till now, transporting its products to 22 stockyards through road and rail mode. Coastal transportation of these products will now help save 380 million tonne km of rail transportation per annum and bring down logistics costs, he said.
This is especially significant since RINL has doubled its production capacity to 6.3 million tonnes per annum, and to cater to the increased volumes it is important to economize on transportation costs to be globally competitive.
4.मंत्रिमंडल ने व्यापार और आर्थिक सहयोग को सुदृढ़ करने व संवर्द्धन के लिए भारत और इथोपिया के बीच व्यापार करार को मंजूरी दी :-
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रा मोदी की अध्यमक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने व्यायपार और आर्थिक सहयोग को सुदृढ़ करने व संवर्द्धन के लिए भारत और इथोपिया के बीच व्या्पार करार को अपनी कार्येतर मंजूरी प्रदान कर दी है।
भारत के राष्ट्रलपति की 4 से 6 अक्टू बर, 2017 तक इथोपिया की राजकीय यात्रा के दौरान 5 अक्टूंबर, 2017 को इस व्याषपार करार पर हस्ताकक्षर हुए थे।
Cabinet approves trade Agreement between India and Ethiopia for strengthening and promoting trade and economic cooperation :-
The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its ex-post facto approval for the trade Agreement between India and Ethiopia for strengthening and promoting trade and economic co-operation. The trade Agreement was signed on 5th October, 2017 during the State visit of the President of India to Ethiopia from 4th to 6th October, 2017.
The trade Agreement will replace the existing trade Agreement signed in 1982. The trade Agreement will provide for all necessary measures to encourage trade, economic cooperation, investment and technical co-operation.
5.मंत्रिमंडल ने सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और परस्पर सहायता पर भारत गणराज्य की सरकार और अर्मेनिया गणराज्य की सरकार के बीच करार को मंजूरी दी :-
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रl मोदी की अध्य क्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और परस्पसर सहायता पर भारत गणराज्य् की सरकार और अर्मेनिया गणराज्यष की सरकार के बीच करार पर हस्तााक्षर और इसकी पुष्टि को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
सीमा शुल्कष मामलों में सहयोग और परस्पहर सहायता पर भारत गणराज्यर की सरकार और अर्मेनिया गणराज्यल की सरकार के बीच करार पर भारत सरकार की ओर से हस्तारक्षर किए जाएंगे और यह कि इस करार के लागू होने के लिए आवश्यबक राष्ट्रीसय कानूनी अपेक्षाओं को पूरा कर लिया गया है।
Cabinet approves signing an Agreement between India and Armenia on cooperation and mutual assistance in customs matters :-
The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its approval for signing and ratifying an Agreement between India and Armenia on cooperation and mutual assistance in customs matters.
The Agreement will be signed on behalf of the two countries after it is approved by the respective Governments.
This Agreement shall enter into force on the first day of the second month after the Contracting Parties notify each other in through diplomatic channels, that the necessary national legal requirements for entry into force of this Agreement have been fulfilled.
6.जम्मू-कश्मीर से महिलाओं के समूह ‘सेवा’ ने श्री हंसराज गंगाराम अहीर से मुलाकात की :-
भारत दर्शन पर्यटन कार्यक्रम के तहत दिल्ली आए हुए जम्मू-कश्मीर की 25 महिलाओं के एक दल ने आज यहां गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहीर से मुलाकात की। इस समूह में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित ‘सेल्फ एंप्लावाइड विमेन्स एसोसिएशन’ (सेवा) की सदस्य शामिल थीं। उल्लेखनीय है कि कुपवाड़ा कश्मीर घाटी के सर्वाधिक आतंकवाद पीड़ित जिलों में आता है।
‘सेवा’ से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहन देने और देश के अन्य भागों की महिलाओं के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत बनाने के लिए भारत दर्शन पर्यटन को सितंबर, 2017 में मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना के तहत 25-25 महिलाओं के चार दल शामिल हैं।
A Women’s group of SEWA from J&K calls on Shri Hansraj Gangaram Ahir :-
A group of 25 women from Jammu and Kashmir, who are visiting the city on a Bharat Darshan tour programme, called on the Union Minister of State for Home Affairs, Shri Hansraj Gangaram Ahir here today. The group comprises members of the Self Employed Women’s Association (SEWA) from Kupwara, one of the worst militancy affected districts of the Kashmir Valley.
With a view to encourage the women of Kupwara associated with SEWA and to develop strong bonds with women in other parts of the country for closer social, cultural and emotional integration, the project for Bharat Darshan tour of four batches (25 women in each group) was approved in September, 2017.
7.भारत – रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘इन्द्र-2017’ सफलतापूर्वक समाप्त हुआ :-
भारत – रूस के बीच तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘इन्द्र 2017’ का सफलतापूर्वक संचालन 19 से 29 अक्टूबर 2017 तक रूस के ब्लादिबोस्तक में हुआ। इस अभ्यास के लिए इन्द्र का नाम इंडिया के आईएनडी और रसिया के आरए से लिया गया है।
अब तक इन्द्र अभ्यास के दौरान तीनो सेनाओं – थल, वायु व नौसेना – के अभ्यास अलग – अलग होते थे। 2003 से लेकर अब तक रूसी डिफेंस फोर्स के साथ 17 ऐसे अभ्यास हो चुके हैं।
इन्द्र 2017 के तहत पहली बार भारत और रूस के तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास हुआ। रूस ने भी पहली बार अपनी जमीन पर तीनों सेनाओं के संयुक्त अभ्यास का संचालन किया।
India-Russia joint military exercise ‘Indra-2017’ successfully concluded :-
India-Russia joint operation of the three armies ‘Indra 2017’ was successfully conducted from 19 to 29 October 2017 in Vladivostok, Russia. Indra has been taken from India’s IN.D. and Rasia’s RA for this exercise.
Till now, the practice of the three armies – the place, the air and navy – were different during the Indra exercise. Since 2003, there have been 17 such exercises with the Russian Defense Force. For the first time, Indra-2017 has been joint exercise of the three armies of India and Russia. Russia also for the first time conducted joint exercises of the three armies on their land.
The theme of Indra 2017 was – ‘Combine and operate by joint forces for action on international terrorism activities on the persuasion of a country according to UN’s desire.’
8.ईईएसएल ने जीईएफ की साझेदारी में 454 मिलियन डॉलर की ‘ऊर्जा दक्षता के लिए बाजारों का सृजन’ परियोजना की शुरूआत की :-
कम उत्सर्जन अर्थव्यवस्था के निर्माण और ऊर्जा दक्षता कार्यक्रमों के अनुपालन में भारत के प्रयासों को देखते हुए ग्लोबल एन्वायरनमेंट फैसेलिटी (जीईएफ) ने ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ यहां भागीदारी की शुरूआत की है।
इस परियोजना को कुल 454 मिलियन डॉलर की निधि प्राप्त होगी। इसमें जीईएल 20 मिलियन डॉलर का अनुदान देगा और 434 मिलियन डॉलर ऋण और इक्विटी के रूप में होंगे। इसके तहत एशियाई विकास बैंक द्वारा दिया जाने वाला 200 मिलियन डॉलर का ऋण भी शामिल है।
EESL launched a $ 454 million ‘Energy Generation for Energy Efficiency’ project in partnership with GEF :-
Given India’s efforts to reduce emissions in compliance with the economic construction and energy efficiency programs, the Global Environment Faseliti (GEF) has launched in partnership with the Energy Efficiency Services Limited (EESL) under the Ministry of Energy. This project will receive a total fund of $ 454 million.
GEL will give $ 20 million in grants and $ 434 million will be in the form of debt and equity. This includes a $ 200 million loan given by Asian Development Bank.
Visit Us for Daily Updates :-
www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com