रिपब्लिकन पार्टी के डोनल्ड ट्रंप अमरीका के 47वें राष्ट्रपति

0
19

 

1 रिपब्लिकन पार्टी के डोनल्ड ट्रंप अमरीका के 47वें राष्ट्रपति

अमरीका में राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनल्ड ट्रंप ने, डेमोक्रेट कमला हैरिस को हराकर जीत हासिल की है। उन्‍होंने दो सौ 77 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करके निर्णायक जीत प्राप्‍त की। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जीतने के लिए दो सौ 70 वोटों की आवश्‍यकता होती है। अमेरिकी संसद की कुल सीटों की संख्या 535 है जिनमें से 435 हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (HOR) और 100 सीनेट के सदस्य हैं। भारत में जिस तरह लोकसभा है, वैसे ही अमेरिका में (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) है। वहीं , जैसे हमारे देश में राज्यसभा है, वैसे ही वहां सीनेट है। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को कुल 538 में से 270 इलेक्टोरल वोट का बहुमत हासिल करना होता है।

2 कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को दी मंजूरी

 

पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य मध्यम वर्गीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में वित्तीय बाधाओं को दूर करना है। इस पहल के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्रों को बिना गारंटर (कोलैटरल) के ऋण प्राप्त हो सकेगा। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह घोषणा की। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत हर साल लगभग 1 लाख छात्र अपनी पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकेंगे। जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये तक है, उन्हें 10 लाख रुपये तक के ऋण पर तीन प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा, जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 4.5 लाख रुपये तक है, उन्हें पहले की तरह ब्याज रहित अनुदान मिलता रहेगा।

3 नितिन गडकरी ने पुणे में जैन संग्रहालय और ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 5 नवंबर को अभय प्रभावना संग्रहालय और ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। ये पुणेमहाराष्ट्र के मावल तालुका के परवाड़ी गांव में तैयार किया गया है। इसे डेवलप करने में लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत आई। अभय प्रभावना संग्रहालय और ज्ञान केंद्र का निर्माण फिरोदिया इंस्टीट्यूट ऑफ फिलॉसफीकल्चर और हिस्ट्री द्वारा किया गया है, जो एक चैरिटेबल ट्रस्ट। अमर प्रेरणा ट्रस्ट का एक प्रभाग है। अमर प्रेरणा ट्रस्ट के अध्यक्ष अभय फिरोदिया ‘अभय प्रभावना संग्रहालय और ज्ञान केंद्र’ के संस्थापक हैं। संग्रहालय 3.5 लाख वर्ग फीट की वातानुकूलित और क्यूरेटेड जगह में बना है। इसमें 30 डिजाइन की गई गैलरी हैं, जहां जैन मूल्यों का सार प्रस्तुत किया गया है। संग्रहालय में हाई-टेक ऑडियो-विजुअल तकनीक, एनिमेशन, वर्चुअल रियलिटी, इंटरैक्टिव सिस्टम बनाया गया है। इसमें 350 विशेष रूप से बनाए गई कलाकृतियां, मूर्तियां और बड़े प्रतिरूप शामिल हैं, जो जटिल दार्शनिक और आध्यात्मिक अवधारणाओं को आधुनिक और आसान तरीके से समझाते हैं।

 

4 केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 20 लाख डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने उत्तराखंड में जलापूर्ति, स्वच्छता और शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायता के लिए 20 लाख डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी ने कहा कि यह परियोजना, केंद्र सरकार के शहरी विकास एजेंडे के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार की शहरी सेवाओं को बढ़ाने की पहल के अनुरूप है। इसका उद्देश्य शहरों में जीवन यापन को बेहतर बनाना और स्थिरता को बढावा देना है। यह परियोजना हल्द्वानी में परिवहन, शहरी गतिशीलता, जल निकासी, बाढ प्रबंधन और समग्र सार्वजनिक सेवाओं को बढ़ाएगी। इससे उत्तराखंड के चार शहरों में जलापूर्ति में सुधार होगा।

5 दिल्ली सरकार ने एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 6 नवंबर को एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत खुले में कचरा जलाने की घटनाओं पर निगरानी की जाएगी। साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए दिल्ली नगर निगम सहित विभिन्न एजेंसियों को तैनात किया गया है। अभियान के तहत संबंधित विभागों की 588 पेट्रोलिंग टीम तैनात की जाएगी। इसके अलावा एंटी डस्ट अभियान से संबंधित टीमों ने अभी तक 7,927 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। निर्माण स्थलों पर दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर 428 नोटिस और चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही 63 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

6 दत्तक ग्रहण जागरूकता माह 2024 का आयोजन

 

महिला और बाल विकास मंत्रालय देश में कानूनी रूप से बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दत्तक ग्रहण जागरूकता माह 2024 मना रहा है। इस साल इसका विषय है- देखरेख और पालन पोषण की भावना द्वारा बडे बच्चों का पुनर्वास। केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण-सीएआरए गोद लेने से संबंधित मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ एक बड़े अभियान की योजना बनाई है, जिसमें उन बच्चों को गोद लेने पर जोर दिया जाएगा जो अधिक उम्र के हैं और जिनकी विशेष आवश्यकताएं हैं। मंत्रालय इस वर्ष उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 21 नवंबर को दत्तक ग्रहण जागरूकता माह मनाएगा।

7 जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने 15 दिवसीय जल उत्‍सव का शुभारंभ किया

नीति आयोग ने जल प्रबंधन, संरक्षण और सतत उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 6 नवंबर से 15 दिन (24 नवंबर) के जल उत्‍सव का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित मुख्‍य सचिवों के सम्‍मेलन के दौरान नदी उत्‍सव की तर्ज पर जल उत्‍सव मनाने का विचार सामने रखा था। इसका आयोजन जल शक्ति मंत्रालय के राष्‍ट्रीय जल जीवन मिशन, पेयजल और स्‍वच्‍छता विभाग द्वारा किया गया है। एक पखवाड़े के दौरान विशिष्‍ट व्‍यक्ति और स्‍थानीय नेताओं द्वारा जल बंधन संकल्‍प दिलाया जाएगा और जल संपदा पर तथ्‍यात्‍मक जानकारी दी जाएगी।

8 मध्‍य प्रदेश में राज्‍य सरकार की नौकरियों में महिला आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया गया

मध्‍य प्रदेश में राज्‍य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है। इस आशय के प्रस्‍ताव पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्‍यक्षता में हुई राज्‍य मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लगायी गई।

9 मुक्‍केबाजी में मंदीप जांगड़ा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीता

बॉक्सिंग में, भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने केमैन आइलैंड्स में वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीत लिया है। उन्होंने सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में ब्रिटेन के कोनोर मैकिन्टोश को 10-0 से हराया। इसके साथ ही, मनदीप किसी भी प्रो–बॉक्सिंग इवेंट श्रेणी में विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले मंदीप को अपने पेशेवर करियर में अब तक केवल एक हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपने 12 मुकाबलों में से 11 जीते हैं जिनमें से सात नॉकआउट जीत हैं