CURRENT G.K.
1.ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री प्रीति पटेल ने इस्तीफा दिया :-
ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री प्रीति पटेल ने इज़राइली अधिकारियों के साथ अपनी गुप्त बैठकों के मुद्दे पर बुधवार को इस्तीफा दे दिया।
सुश्री पटेल ने गर्मियों में व्य क्तिगत अवकाश के दौरान इज़राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई राजनेताओं और संगठनों से मुलाकात की थी।
सुश्री पटेल के इस्ती फा देने से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिज़ा मे की सरकार में असंतोष बढ़ सकता है क्यों कि पिछले हफ्ते रक्षा मंत्री माइकल फेलोन ने भी इस्तीषफा दे दिया था।
2.डोनल्ड ट्रंप की चीन यात्रा: अमरीका ने हिंद -प्रशांत अवधारणा का बचाव किया :-
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की अपनी चीन यात्रा शुरू करने के बीच एक शीर्ष अधिकारी ने नयी शब्दावली ‘हिंद – प्रशांत’ का इस्तेमाल किए जाने का बचाव किया। साथ ही, उन्होंने बीजिंग से इस अभियान में शामिल होने को कहा, ताकि आईएसआईएस और तालिबान को निशाना बनाया जा सके।
अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर ने मीडिया को बताया कि यदि आप भूगोल और व्यापारिक मार्गों को देखेंगे तो ये मार्ग हिंद – प्रशांत क्षेत्र होकर पूर्व और पश्चिम की ओर जाते हैं।
गौरतलब है कि हिंद – प्रशांत से आशय हिंद महासागर और प्रशांत महासागर क्षेत्रों से है।
राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदा पूर्वी एशिया यात्रा से पहले एक अन्य अमरीकी अधिकारी ने भी इस शब्दावली का बचाव करते हुए था कि यह भारत के आगे बढ़ने को अहमियत देता है जिसके साथ अमरीका के मजबूत संबंध हैं और संबंध आगे भी बढ़ रहे हैं।
3.आयकर अधिकारियों ने जया टी वी, ससिकला और उनके सहयोगियों के आवासों, कार्यालयों और फॉर्म हाउसों पर छापे मारे :-
आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु में चेन्नाई, कांचीपुरम, तिरूवरूर, पुद्दुकोट्ई और कर्नाटक में बैंगलुरू में ससिकला और उनके सहयोगियों के आवासों, कार्यालयों और फॉर्म हाउसों पर छापे मारे। जया टी वी पर ससिकला परिवार का नियंत्रण है।
अधिकारियों ने बताया कि सुश्री ससिकला के सहयोगियों से जुड़े विभिन्नम प्रतिष्ठ नों द्वारा कर चोरी की जानकारी मिलने के बाद ये छापे मारे गए।
ये छापे काफी महत्वापूर्ण माने जा रहे हैं क्यों कि केन्द्रा सरकार काला धन रखने वालों, बेनामी लेन-देन और निवेश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
4.राष्ट्रंपति रामनाथ कोविंद एक दिन के दौरे पर पटना :-
राष्ट्ररपति रामनाथ कोविंद एक दिन के दौरे पर बिहार की राजधानी पटना जाएंगे। श्री कोविंद 2017 से 2022 के लिए बिहार की कृषि नीति की रूपरेखा के दस्ताावेज़ का लोकार्पण करेंगे। दस्तानवेज़ में 2022 तक राज्य् में किसानों की आय दोगुनी करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लक्ष्ये रखे गये हैं।
राष्ट्ररपति पटना में देश के प्रथम राष्ट्र पति डॉक्टकर राजेन्द्र प्रसाद और जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
राष्ट्रसपति के रूप में श्री कोविन्दा की यह पहली बिहार यात्रा होगी।
5.दिल्ली और आस-पास के इलाकों में धुंध में कुछ सुधार की संभावना :-
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तीसरे दिन भी घनी धुंध छाई हुई है। कई स्थाकनों पर दृश्यकता लगभग शून्य हो गई है।
कल धुंध में कुछ सुधार होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले दो दिनों तक घनी धुंध छाई रहेगी और इसके पीछे प्रदूषण एक महत्वपूर्ण कारण है।
दिल्ली के ऊपर छाई दूषित धुंध घनी हो गई है जिससे कई स्थानों पर दृश्यता शून्य के आसपास पहुंच गई है।
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तथा पंजाब के सभी स्कूल प्रदूषण के मद्देनजर रविवार तक बंद रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के लोगों के लिए परामर्श जारी कर सांस के मरीजों और बच्चों को घरों में ही रखने की सलाह दी है। दिल्ली में आवश्यक वस्तुरओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर सभी ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। दिल्ली मेट्रो ने स्थिति को देखते हुए आज से अतिरिक्त फेरे चलाने का फैसला किया है।
6.हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यों की विधानसभा के लिए मतदान शुरू :-
हिमाचल प्रदेश में 68 सदस्यों की विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोट डाले। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। चुनाव मैदान में 19 महिलाओं सहित कुल 337 उम्मीटदवार हैं। पचास लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए कुल सात हजार पांच सौ पच्चीस मतदान केन्द्रद बनाये गए हैं जिनमें से एक हजार तीन सौ मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
सभी मतदान केन्द्रोंय पर इलैक्ट्रोहनिक वोटिंग मशीनों- ई वी एम के साथ पहली बार मतदाता पुष्टि पर्ची- वी वी पी ए टी, का इस्तेंमाल किया जा रहा है। स्वगतंत्र और निष्पीक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं।
7.प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर बाहुल्स् प्रधानमंत्री नरेन्द्रस मोदी से मुलाकात की :-
भारत यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्सा और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर बाहुल्स ने बुधवार को नई दिल्लीप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
शाही जोड़ा दो दिवसीय भारत दौरे पर बुधवार को नई दिल्लीद पहुंचा था। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों को मजबूत करने के उद्देश्यत से है।
8.रिजर्व बैंक बैंकिंग नियमों और सुविधाओं के बारे में लोगों को एसएमएस के जरिये जानकारी देने के लिए जल्दी ही जागरूकता अभियान शुरू करेगा :-
भारतीय रिजर्व बैंक बैंकिंग नियमों और सुविधाओं के बारे में लोगों को एसएमएस के जरिये जानकारी देने के लिए जल्दी ही जागरूकता अभियान शुरू करेगा। एक सरकारी विज्ञप्ति में रिजर्व बैंक ने कहा है कि लोगों को चेतावनी संदेश भेजा जायेगा कि वे ई-मेल, एसएमएस और फोन कॉल के जरिये मिलने वाले अनापेक्षित और फर्जी प्रस्ता वों के झांसे में न आयें। ये संदेश आरबीआईएसएवाई (RBISAY’) आईडी से भेजे जायेंगे।
9.सरकार ने गेहूं पर आयात शुल्क दोगुना कर 20 प्रतिशत किया :-
सरकार ने मौजूदा रबी मौसम में गेहूं का सस्ता आयात रोकने और किसानों को सकारात्म क मूल्य के संकेत देते हुए गेहूं पर आयात शुल्क दोगुना कर 20 प्रतिशत कर दिया है।
सरकार ने स्थाकनीय मूल्योंक को बढ़ावा देने और कनाडा जैसे देशों से सस्तें आयात पर रोक लगाने और घरेलू दामों में तेजी लाने के लिए मटर पर आयात शुल्का 50 प्रतिशत कर दिया
10.विमुद्रीकरण के बाद औपचारिक अर्थव्यवस्था में सकारात्मवक संकेत मिलने लगे हैं- अरूण जेटली :-
वित्ततमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि विमुद्रीकरण के बाद औपचारिक अर्थव्यंवस्थाक में सकारात्मआक संकेत मिलने लगे हैं। और कर का आधार बढ़ा है। बैंकों और म्यु चुअल फंड तथा पूंजी बाजार में धन की उपलब्धसता बढ़ी है। आकाशवाणी के साथ विशेष भेंट में श्री जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद से अर्थव्य वस्थाप में इलेक्ट्रो निक लेनदेन का प्रचलन बढ़ा और नकदी में कमी आई है।