DAILY CURRENT GK
1.बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का भारत में दूसरा दिन, ये है आज का पूरा कार्यक्रम :-
(I)बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की चार दिवसीय भारत यात्रा का शनिवार को दूसरा दिन है।
(II)वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत मुद्दों पर बातचीत करेंगी। साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हसीना का यह पहला भारत दौरा है।
(III)हसीना के इस प्रवास के दौरान दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग एवं रक्षा समेत विभिन्न अहम क्षेत्रों में कम से कम 25 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है, हालांकि तीस्ता जल बंटवारे पर किसी समझौते की संभावना कम ही दिखती है।
(IV)हसीना शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में ठहरी।
2.विश्व स्वास्थ्य दिवस – 7 अप्रैल 2017 :-
(I)विश्व स्वास्थ्य दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रायोजन के तहत, 7 अप्रैल को हर साल मनाया जाने वाला एक वैश्विक स्वास्थ्य जागृति दिवस है।
(II)1948 में, डब्ल्यूएचओ ने प्रथम विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन आयोजित किया था। सभा ने 1950 से प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
(III)वर्ष 2017 के लिए थीम ‘Depression: Let’s talk’ हैं।
- जापान ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को मुद्रा के रूप में मान्यता दी :-
(I)बिटकॉइन ने अंततः अन्य मुद्राओं की तर्ज पर मुख्य धारा की मुद्रा की मान्यता प्राप्त कर ली है।
(II)जापान में एक नए कानून के कार्यान्वयन के बाद बिटकॉइन को यह विशेषाधिकार मिला जो बिटकॉइन को देश के भीतर कानूनी भुगतान विकल्प के रूप में वर्गीकृत करता है।
(III)1 अप्रैल 2017 को बहुत-प्रतीक्षित कानून लागू हुआ।
(IV)बिटकोइन एक क्रिप्टोकरेंसी और एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली है जो एक अज्ञात प्रोग्रामर, या प्रोग्रामरों के समूह द्वारा सतोशी नाकामोटो के नाम से बनाई गई है।
(v)बिटकॉइन को 31 अक्टूबर 2008 को एक क्रिप्टोग्राफी मेलिंग लिस्ट में पेश किया गया था, और 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में जारी किया गया था।
4.सीरिया में युद्ध लंबा खिंचा तो इससे भारत भी नहीं रह पाएगा बेअसर :-
(I)सीरिया में अमेरिकी मिसाइल हमले से भारत पर तत्काल असर भले ही न पड़े लेकिन युद्ध लंबा खिंचने से देश की अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। भारत ने देर शाम तक इस हमले पर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।
(II)सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारत ने आंतरिक तौर पर सीरिया में उत्पन्न हालात के असर की समीक्षा शुरू कर दी है। युद्ध लंबा खिंचने पर कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
(III)इसका सीधा असर भारत पर पड़ेगा। हाल ही में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है जिसकी वजह से भारत में भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों को घटाया गया है।
(IV)वैसे सीरिया में कच्चे तेल का उत्पादन कम ही होता है लेकिन पूरे खाड़ी क्षेत्र में युद्ध की स्थिति बन जाने से व यातायात प्रभावित होगा।
- भारत की WEF की वैश्विक यात्रा और पर्यटन रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग :-
(I)विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूची में भारत 12 स्थानों की वृद्धि करते हुए विश्व स्तर पर 40वें स्थान पर है।
(II)12 स्थानों का फायदा उठाते हुए भारत उन देशों में से एक है, जो एशिया में सबसे अधिक सुधार कर रहे हैं, लेकिन जापान और चीन जैसे अन्य एशियाई सहयोगियों से पीछे है जो क्रमशः चौथे और 13 वें स्थान पर पर रहे।
(III)स्पेन सूची में शीर्ष पर है।
(IV)भारत ने पिछले 15 वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय आगमन में लगातार वृद्धि की है, जो 2015 में 8 मिलियन तक पहुंच गया था।
(V)वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) एक स्विस गैर-लाभकारी संगठन है, जो कोलोग्नी, जिनेवा में स्थित है।
(VI)क्लाउस श्वाब विश्व आर्थिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
(VII)यह 1971 में स्थापित किया गया था।
(VIII)डब्ल्यूईएफ का आदर्श वाक्य है ‘दुनिया की स्थिति को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध’।
6.पाकिस्तान बॉर्डर पर लगे तिरंगे को छोटा करेगा भारत, जानिए वजह :-
(I)देश की आन-बान-शान तिरंगा अभी कुछ ही दिन पहले अटारी बॉर्डर पर लगाया गया था।
(II)लेकिन, सबसे ऊंचे तिरंगे को अब थोड़ा छोटा करना होगा। जी हां, और इसकी वजह कोई दुश्मन या पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नहीं। बल्कि इसकी वजह वो हवा है जो अपनी पूरी ताकत से इस तिरंगे को नुकसान पहुंचा रही है।
(III)तेज हवाओँ के कारण देश का झंडा कई बार फट चुका है। जिसके बाद अधिकारियों ने इसे छोटा करने का फैसला किया है।
(IV)ये तिरंगा 120 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा है। झंडे के पोल का वजन 55 टन है और इसके निर्माण पर 3.5 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
(V)कहा जाता है कि भारत-पाक सीमा पर 355 फीट की ऊंचाई पर लगा ये झंडा लाहौर से भी दिखाई देता है। अमृतसर सुधार ट्रस्ट इस झंडे को 72 फीट से 48 फीट करना चाहती है। छोटे झंडे का वजन कम होगा और इसकी कीमत भी कम होगी।
(VI)पहले जो झंडा लगा हुआ था उसका वजन 100 किलो से ज्यादा था और उसकी कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा थी।
7.64th National Film Awards :-
The 64th National Film Awards for year 2016 were announced on 07 April 2017. Marathi film Kasaav won the award in the Best Feature Film category and Fireflies in the Abyss won in the Non-Feature Film Category.
8.India, Russia ink deal on Unit 1 of Kudankulam Nuclear Power Plant :-
India has signed a joint statement with Russia takeover full operational control of Unit 1 of the Kudankulam Nuclear Power Plant (KKNPP).
9.Government launches Cyber Physical Systems programme :-
Department of Science and Technology (DST) has launched Cyber Physical Systems (CPS) programme dealing with self-driven cars, autonomous unmanned vehicles and aircraft navigation systems
10.Communal tension hit for a six in Udupi :-
When Syed Hussain, 35, returned to his native village of Hejmady after working in Dubai for 16 years, he was distraught to see how it had changed. The coastal districts of Udupi and Dakshina Kannada had started to make headlines for communal tension and clashes.
11.Opposition seeks apology from Naqvi :-
Opposition members in the Rajya Sabha on Friday sought to corner Minister of State for Parliamentary Affairs Mukhtar Abbas Naqvi, accusing him of denying in the House the lynching of a dairy farmer by alleged cow vigilantes in Alwar last week.
12.North India to get DNA bank for wildlife :-
North India is all set to get its first DNA bank for wildlife. Scientists at the Indian Veterinary Research Institute (IVRI) in Bareilly are in the process of collecting DNA samples of all wild animals to set up the bank. It is expected to help in research and also in bringing down poaching.
13.BJP links Lalu kin to land scam :-
The Bihar unit of the BJP on Friday alleged that Rashtriya Janata Dal chief Lalu Prasad Yadav’s two sons — Tej Pratap and Tejaswi — and his wife Rabri Devi were involved in a multi-crore land scam. The allegation comes days after the BJP had charged Mr Tejaswi Prasad Yadav with conflict of interest as Forest and Environment Minister in a soil purchase contract, worth ₹90 lakh, for the Patna Zoo.
14.We made tremendous progress: Trump after meeting Xi :-
The U.S and China made tremendous progress in bilateral ties during meetings with his Chinese counterpart Xi Jinping, President Donald Trump said.“We have made tremendous progress in our relationship with China,” Mr. Trump said on Friday morning, appearing with Mr. Xi after a round of discussions in Florida.
:- Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 7 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 7 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM
:- At Subhash Nagar
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033
:- Batch Starts for :-
:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 11 Noon = REASONING
:- At Subhash Nagar
:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322
:- Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM
:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171
:- Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7 AM TO 10 AM
:- “Bank/ SSC” at 5 PM TO 7 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456
ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-
Batch Starts for :-
:- “BANK/SSC” at 10 AM TO 1 PM
:- “2nd grade” at 10 AM TO 12 NOON
:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506
FOR MORE GK AND APTITUDE PRACTICE QUIZ, VISIT US –