1 समान नागरिक संहिता-यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन गया, जहां यह कानून लागू हुआ है। गोवा में औपनिवेशिक काल से यूसीसी के नियम लागू थे और 1961 में इसके भारत का हिस्सा बन जाने के बाद भी ये लागू रहे। इसके लागू होने से विवाह, तलाक, बिना विवाह के साथ रहने यानी लिव-इन रिलेशनशिप, लिव-इन से अलग होने, उत्तराधिकार आदि का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य हो जाएगा। अनुसूचित जनजातियों को छोड़कर, सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य, साथ ही राज्य से बाहर रहने वाले उत्तराखंड के निवासियों पर लागू। सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘समान नागरिक संहिता उत्तराखंड- 2024’ को लागू किए जाने पर नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण किया। इस पोर्टल में पंजीकरण कराने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले नागरिक बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि 2022 के चुनाव से एक दिन पहले सीएम धामी ने यूसीसी की घोषणा की थी।
2 भारत-चीन संबंधों के 75 साल : इस साल फिर से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर की यात्रा
भारत और चीन ने इस साल गर्मियों से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री की 26-27 जनवरी को चीन यात्रा के दौरान यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई। इस दौरान विदेश सचिव ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री लियू जियानचाओ से मुलाकात की। यह कदम 2025 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर उठाया गया है। गौरतलब है मानसरोवर यात्रा 2020 से बंद थी। वहीं दोनों देशों ने सीधी हवाई सेवाओं को फिर शुरू करने की दिशा में काम करने का निर्णय लिया है। दोनों देशों ने यह माना कि 2025 में उनके राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर का उपयोग आपसी समझ और विश्वास बहाल करने के लिए किया जाना चाहिए।
3 बेलारूस के मौजूदा राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने राष्ट्रपति चुनाव जीता
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने लगातार सातवीं बार राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। वे 1994 से बेलारूस का नेतृत्व कर रहे हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के शुरूआती आंकड़ों से पता चलता है कि लुकाशेंको को 86 दशमलव आठ दो प्रतिशत वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी अन्य उम्मीदवारों, सर्गेई सिरानकोव, ओलेग गेदुकेविच, अन्ना कनोपत्सकाया और अलेक्जेंडर खिजन्याक ने क्रमशः तीन दशमलव दो एक प्रतिशत, दो दशमलव शून्य दो प्रतिशत, एक दशमलव आठ छह प्रतिशत और एक दशमलव सात चार प्रतिशत वोट हासिल किए। यह चुनाव प्रत्यक्ष चुनावों के माध्यम से होता है, और 50 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किया जाता है।
4 भारतीय रेलवे ने रेल-नेटवर्क के 23,000 किलोमीटर से अधिक के ट्रैक को किया अपग्रेड
भारतीय रेलवे ने 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की ट्रेन गति बढ़ाने के लिए रेल नेटवर्क के 23 हजार किलोमीटर से अधिक के ट्रैक को अपग्रेड करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसके अतिरिक्त, एक सौ 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति के लिए 54 हजार किलोमीटर से अधिक के ट्रैक अपग्रेड किया गया है। भारतीय रेलवे ने कहा है कि यह व्यवस्थित वृद्धि विभिन्न क्षेत्रों में निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है और रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता को बढ़ाती है। ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण में उच्च गति के संचालन के लिए पटरियों को मजबूत करना, सटीक संचार के लिए उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम का कार्यान्वयन और सुरक्षा बढ़ाने और जोखिमों को कम करने के लिए कमजोर स्थानों पर बाड़ लगाना शामिल है।
5 आईआईटी गुवाहाटी ने बनाया खास नैनोमटेरियल, मानव कोशिकाओं और पर्यावरण में आसानी से लगाएगा पारे का पता
आईआईटी गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने 27 जनवरी को बताया कि उन्होंने एक खास तरीके का नैनोमटेरियल विकसित किया है जो पारे जैसे खतरनाक धातु का सटीक तरीके से पता लगा सकता है। यह तकनीक न केवल मानव शरीर की कोशिकाओं में बल्कि पर्यावरण में भी पारे की मौजूदगी का पता लगाने में मदद करेगी। पारा एक जहरीला धातु है जो दूषित पानी, भोजन, हवा या त्वचा के संपर्क से शरीर में प्रवेश कर तंत्रिका तंत्र, किडनी और दिल जैसे अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आईआईटी गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने एक खास धातु हैलाइड पेरोवस्काइट नैनोक्रिस्टल्स तैयार किए हैं जो पारे की पहचान करने के साथ-साथ मानव कोशिकाओं को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते। नैनोक्रिस्टल्स बहुत संवेदनशील हैं और पारे की थोड़ी-सी मात्रा का भी पता लगा सकते हैं। ये नैनोक्रिस्टल्स एक खास तरह की हरी रोशनी उत्सर्जित करते हैं जिससे पारे का पता आसानी से लगाया जा सकता है।
6 स्मृति मंधाना एक बार फिर आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी चुनी गईं और पुरुषों में जसप्रीत बुमराह
स्मृति मांधना को 2024 के लिए आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी और पुरुषों में जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है। मांधना ने चौथी बार आईसीसी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा है। बुमराह ने भी पिछले साल एकदिवसीय विश्वकप और कई महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखलाओं में शानदार गेंदबाजी की थी।