- हिन्दी मुहावरे –
प्रश्न-1.हवा हो जाना मुहावरे का अर्थ है
(a) दिखाई नही देना
(b) उड जाना
(c) बडी -बडी बाते करना
(d) शीघ्रता से ग़ायब हो जाना ANSWER
प्रश्न-2.चौथ का चंदा होना मुहावरे का अर्थ है
(a) बहुत प्रिय होना
(b) किसी के लिए शुभ होना ANSWER
(c) अदृश्य होना
(d) छुप जाना
प्रश्न-3. अड़ियल टट्टू मुहावरे का अर्थ है
(a) मुर्ख
(b) बुद्धिमान
(c) जिद्दी ANSWER
(d) अालसी
प्रश्न-4. काठ का उल्लू मुहावरे का अर्थ है _
(a) निपट मुर्ख ANSWER
(b) बहुत चालाक
(c) बुद्धिमान
(d) पागल
प्रश्न-5. आँख लगाना मुहावरे का अर्थ है_
(a) बहुत प्रिय
(b) गुस्सा प्रकट करना
(c) चौकस रहना ANSWER
(d) नींद निकालना
प्रश्न-6. अंडे सेना मुहावरे का अर्थ है
(a) बहुत स्नेह करना
(b) घर में ही बैठे रहना ANSWER
(c) कठिन कार्य करना
(d) बहुत प्रिय होना
प्रश्न-7. अँधेरे में रखना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) राज बताना
(b) भेद छिपाना ANSWER
(c) झूठ बोलना
(d) अँधेरे घर में रखना
प्रश्न-8. अढ़ाई चावल की खिचड़ी पकाना मुहावरे का अर्थ है
(a) सबके साथ रहना
(b) रोज खिचड़ी खाना
(c) अलग रहना ANSWER
(d) अपना कार्य स्वयं करना
प्रश्न-9. अगर मगर करना का अर्थ है__
(a) झूठ बोलना
(b) बहाने बनाना ANSWER
(c) अंगारों से प्रेम करना
(d) किसी को अपशब्द कहना
प्रश्न-10. असंगत छाँठिए__
(a) गाल बजाना – डींग मारना
(b) गाढ़े का साथी – विपत्ति में साथ देने वाला
(c) खरा खेल फर्रुखाबादी -निष्कपट व्यवहार
(d) खूँटे के बल कूदना-अहंकार करना ANSWER
प्रश्न-11. असंगत छाँठिए__
(a) डंके की चोट पर-स्पष्ट शब्दों में
(b) ढ़ेर करना – हरा देना ANSWER
(c) टस से मस न होना – अनुनय विनय से भी न पसीजना
(d) जितनी डफली उतने राग – जितने लोग उतने तरीके
प्रश्न-12. गोदी में बैठकर दाढ़ी नोचें-मुहावरे का अर्थ है
(a) व्यर्थ के कार्य करना
(b) परेशान करना
(c) भलाई पाने पर भी दुष्टता दिखाना ANSWER
(d) निराश करना
प्रश्न-13. असंगत है-
(a) लंगोटी में फाग खेलना- दरिद्रता में आनंद उठाना
(b) बिंध गया सो मोती रह गया सो सीप -परिश्रम से सफलता मिलती है ANSWER
(c) बालू मे से तेल निकालना – असंभव को संभव कर देना
(d) पटरी बैठना -मन मिलना
प्रश्न-14. ‘बहुत दिनों के बाद दिखाई देना ‘ को दर्शाने वाला मुहावरा है
(a) ईद का चांद होना ANSWER
(b) आंखें चार होना
(c) कलेजा ठंडा होना
(d) पौ बारह होना
प्रश्न-15. ” इन्द्र जाल होना ” मुहावरे का अर्थ है
(a) भयभीत होना
(b) धोखा होना ANSWER
(c) आश्चर्यहोना
(d) गर्व होना