आजादी के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान एक साथ करेंगे सैन्य अभ्यास

0
158

1.आजादी के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान एक साथ करेंगे सैन्य अभ्यास :-


पहली बार धुर विरोधी देश भारत और पाकिस्तान एक साथ युद्ध अभ्यास करेंगे। दरअसल, रूस
में सितंबर में होने वाले बहुराष्ट्रीय आतंकवाद रोधी कवायद में इन दोनों देशों के अलावा चीन
भी अन्य कई देशों के साथ युद्धाभ्यास में भाग लेगा।

2.10 लाख सीरियाई शरणार्थियों की संपत्ति पर होगा सरकार का कब्जा, खत्म हो रही मियाद :-


वर्षों से गृहयुद्ध मार झेल रहे सीरिया के पुर्ननिर्माण के लिए राष्‍ट्रपति बशर अल असद ने जो
एक विवादित फैसला लिया था अब उसकी मियाद खत्‍म होने को है। इस फैसले के तहत
सीरिया के लोगों को अपनी संपत्ति के दस्तावेज 30 दिन के भीतर पेश करने को कहा गया है।
ऐसे में जो लोग इस समय अवधि में अपने प्रॉपर्टी के कागजात सरकार के समक्ष मुहैया नहीं
करवा सकेंगे उनकी संपत्ति को सीज कर लिया जाएगा। असद के फैसले का सबसे ज्‍यादा असर
उन लोगों पर पड़ने वाला है जो लोग गृहयुद्ध की मार से बचने के लिए देश छोड़कर दूसरी
जगहों पर बस चुके हैं। ऐसे में इन लोगों की वापसी का भी रास्‍ता बंद हो सकता है। इसके
शिकार सरकार समर्थक भी होंगे। आपको बता दें कि तरह के नियमों को पहले इजरायल और
लेबनान भी अपने यहां पर लागू कर चुके हैं।

3.भारत पर नजर रखने के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू करेगा पाकिस्तान :-


भारत पर नजर रखने के लिए पाकिस्तान अगले वित्त वर्ष में अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू करने की
तैयारी कर रहा है। साथ ही वह सैनिक और असैनिक जरूरतों के लिए विदेशी सेटेलाइट पर
निर्भरता को कम करना चाहता है।
अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए 4.7 अरब खर्च करेगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में पाकिस्तान को आत्मनिर्भर बनाने के
लिए कई परियोजना शुरू की जाएंगी। इससे विदेशी सेटेलाइट खासकर अमेरिकी और फ्रांसीसी
सेटेलाइट पर निर्भरता कम की जाएगी। डॉन न्यूज के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 के लिए
पाकिस्तान के स्पेस एंड अपर एटमॉस्फेयर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (सुपारको) का बजट 4.7 अरब
रुपये रखा गया है। इसमें तीन नई परियोजनाओं के लिए 2.55 अरब रुपये शामिल हैं।

4.कंपनी के नतीजे और ग्लोबल संकेत तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा :-

एशिया के बड़े शेयर बाजार जैसे जापान, चीन आज बंद है। वहीं हॉन्गकॉन्ग के बाजार हैंगसैंग
में करीब 475 अंक चढ़कर 30754 और तायवान का इंडेक्स कोस्पी 13 अंक ऊपर 2505 के
स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिंगापुर निफ्टी में 30 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल
रही है। एशियाई बाजारों में इस  उछाल के चलते भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के
साथ होने की उम्मीद है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी सुस्त कारोबार के बाद
सपाट बंद होते नजर आए।
भारतीय शेयर बाजार की चाल घरेलू संकेतों पर ही निर्भर करेगी। पिछले कम से कम दो सप्ताह
की तरह इस सप्ताह भी शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर मुख्य रूप से कुछ बड़ी कंपनियों के
वित्तीय नतीजों पर ही रहने वाली है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम
तथा घरेलू बाजार डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निवेशक बारीकी से नजर रखेंगे।

5.भारत की जीडीपी FY19 में 7.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी: डॉयचे बैंक :-


भारत की अर्थव्यवस्था वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रही है और चालू वित्त वर्ष (2018-19) में
आर्थिक वृद्धि (इकोनॉमिक ग्रोथ) से 7.5 फीसद तक पहुंचने का अनुमान है। यह बात डॉयचे
बैंक की एक रिसर्च रिपोर्ट में कही गई है।
वैश्विक वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी ने कहा, “वित्त वर्ष 2018-19 के लिए हमारा आर्थिक वृद्धि
दर अनुमान 7.5 (आरबीआई ने 7.4 फीसद का अनुमान लगाया है) फीसद का है, जो कि बीते
वित्त वर्ष (2017-18) के 6.6 फीसद की ग्रोथ के मुकाबले जीडीपी की संभावनाओं में और सुधार
करेगा।” वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का मानना है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ चालू
वित्त वर्ष में 7.4 फीसद तक रह सकती है जो कि वित्त वर्ष 2017-18 में 6.6 फीसद रही थी।
निवेश गतिविधिओं में सुधार के चलते तेजी की उम्मीद है।

6.FPI ने भारत के पूंजी बाजार से निकाले 15,500 करोड़ रुपए, रुपए की कमजोरी और महंगा
कच्चा तेल अहम वजह :-


विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारत के पूंजी बाजार से इस महीने अब तक कुल
15,500 करोड़ रुपए की निकासी की है। एफपीआई की ओर से इस निकासी की अहम वजह
रुपए की कमजोरी, क्रूड की कीमतों में लगातार आ रहे उबाल और अमेरिका चीन के व्यापारिक
रिश्तों के बीच जारी तनाव को माना जा रहा है।

7.विराट की टीम को नहीं मिली राहत, कोलकाता ने घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हराया :-


बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच
आइपीएल 2018 का 29वां मैच खेला गया। विराट के घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में भी

उनकी टीम को राहत नहीं मिली और 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जीत
के बाद कोलकाता 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर है जबकि बैंगलोर 4 अंक के साथ सातवें नंबर
पर है।
इस मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला
किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने विराट की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20
ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाए। कोलकाता को जीत के लिए 176 का लक्ष्य मिला जिसे
केकेआर ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

8.भारत, चीन अफगानिस्तान में करेंगे संयुक्त आर्थिक परियोजना पर काम :-


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में एक
संयुक्त आर्थिक परियोजना पर काम करने के लिए सहमति जतायी है।
विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाले दोनों देशों के प्रमुखों के बीच पहली अनौपचारिक शिखर बैठक
में इस बात सहमति बनी है।
संकट से घिरे अफगानिस्तान में भारत और चीन द्वारा शुरु की जाने वाली यह अपनी तरह की
पहली परियोजना होगी।
पिछले साल दिसंबर में चीन ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ एक
त्रिपक्षीय बैठक की थी। इसका मकसद दोनों देशों के बीच की दूरियां कम करना था। उस बैठक
में चीन ने विवादित चीन – पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को अफगानिस्तान तक बढ़ाने की भी
घोषणा की थी।

9.सरकार ने 2017-18 में वस्‍तु और सेवा कर के रूप में सात लाख 41 हजार करोड़ रूपये
प्राप्‍त किये :-


वर्ष 2017-18 के दौरान वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी के रूप में सरकार को 41 हजार करोड़
रुपये प्राप्‍त हुए हैं। इसे पिछले वर्ष पहली जुलाई से लागू किया गया था। वित्‍त मंत्रालय की
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगस्‍त 2017 से इस वर्ष मार्च की अवधि के दौरान जीएसटी
के अंतर्गत कुल सात लाख 19 हजार करोड़ रुपये का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ।

10.हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस ने आकाश से आकाश में दृष्टि क्षेत्र से बाहर के ठिकाने पर
मिसाइल से सफलतापूर्व अचूक निशाना लगाया :-


स्‍वदेश में विकसित हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस ने आकाश से आकाश में दृष्टि क्षेत्र से बाहर
के ठिकाने पर मिसाइल से अचूक निशाना लगाया। तेजस ने एक कारगर लड़ाकू विमान के रूप
में अपनी क्षमता साबित कर दी है। इस महत्‍वपूर्ण सफलता के बाद इस विमान को अंतिम रूप

से सेना को सौंपे जाने का रास्‍ता साफ हो गया है। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि
तेजस विमान से मिसाइल दागे जाने का परीक्षण कल गोवा तट के पास किया गया जिसमें
विमान ने लड़ाकू विमानों के संचालन संबंधी अधिकतर मानदंडों को पूरा किया। रक्षा विशेषज्ञ
अजय बनर्जी ने बताया कि तेजस विमान के वायु सेना में शामिल होने से सेना ताकत बढ़
जाएगी।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने तेजस को विश्‍व स्‍तरीय विमान के रूप में विकसित करने के
लिए रक्षा अनुसंधान और विकास