आधुनिक भारतीय इतिहास

0
202

-: आधुनिक भारतीय इतिहास :-

प्रश्न=1 ब्रिटिश सत्ता और देसी राज्यों के मध्य बराबरी के आधार पर संधि समझौते किए गए-?
) सुरक्षा घेर की नीति के समय ANSWER
) अधीनस्थ पृथक्करण के समय
) अधीनस्थ संघ की नीति के समय
) उपयुक्त में से कोई नहीं

प्रश्न=2 विजय की योजनाएं तथा साम्राज्य विस्तार की नीति को त्यागने की घोषणा की गई थी-?
) रेगुलेटिंग एक्ट द्वारा
) पिट्स इंडिया एक्ट द्वारा ANSWER
) 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा
) 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा

प्रश्न=3 सहायक संधि में सम्मिलित नहीं था-?
) देसी राज्य में ब्रिटिश सेना रखना
) राज्य में रेजिडेंट रखना
) गोद लेने के लिए अनुमति लेना ANSWER
) विदेशियों को राज्य सेवा में ना रखना

प्रश्न=4 निम्न मे से किस राज्य  के साथ वेलेजली ने सहायक संधि नहीं की-?
) अवध
) हैदराबाद
) पंजाब ANSWER
) पेशावर

प्रश्न=5 18वी शताब्दी में भारत में उपनिवेशवाद का चरण था-?
) वणिक पूंजी का चरण ANSWER
) उद्योग पूंजी का चरण
) बैंक पूंजी का चरण
) वित्तीय पूंजी का चरण

प्रश्न=6 भारत के व्यापार पर ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार समाप्त किया गया-?
) 1793 ईस्वी में
) 1803 ईस्वी में
) 1813 ईस्वी में ANSWER
) 1833 इसमें

प्रश्न=7 अपनी स्थापना के समय रिजर्व बैंक था-?
) निजी स्वत्व वाली बैंक ANSWER
) सरकारी स्वत्व पहली बैंक
) संयुक्त स्वत्व (सरकारी निजी) वाली बैंक
) ब्रिटिश सरकार के स्वत्व वाली बैंक

प्रश्न=8 ब्रिटिश शासनकाल में ग्रामीण ऋण ग्रस्तता का कारण निम्न में से नहीं था-?
) लगान की ऊँची दर
) सामंती शोषण
) जोतों का छोटा होना
) फिजूलखर्ची ANSWER

प्रश्न=9 निम्नलिखित में से कौन 1857 के सिपाही विद्रोह का नेता नहीं था/थी-?
) तात्या टोपे
) रानी लक्ष्मीबाई
) नानासाहेब
) महाराज सिंधिया ANSWER

प्रश्न=10 1857 में इलाहाबाद में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया-?
) बख्त खान
) मौलवी अहमद शाह
) लियाकत अली ANSWER
) अनंत कन्हेरे

प्रश्न=11 निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है-?
) लक्ष्मणरावझांसी
) खान बहादुरबरेली
) कुंवर सिंहबलिया ANSWER
) बृजेश कद्रलखनऊ

प्रश्न=12 1857 के विद्रोह का प्रमुख तात्कालिक कारण था-?
) भारतीय सैनिकों की अपने देश के प्रति वफादारी
) अंग्रेजों द्वारा भारतीय जनता का आर्थिक शोषण
) भारतीयों में अंग्रेजी शासन को समाप्त करने की इच्छा
) अंग्रेजों द्वारा भारतीय सैनिकों को चर्बी वाले कारतूस के प्रयोग के लिए बाध्य करना ANSWER

प्रश्न=13 अवध को अंग्रेजी राज्य में मिलाने के लिएलार्ड डलहौजीने क्या बहाना बनाया-?
) राज्य का आर्थिक संकट
) डलहौजी चाहता था कि अवध की जनता,, नवाब और तालुकेदार अत्याचारों से मुक्त हो जाए ANSWER
) 1801 ईसवी में हुई संधि की शर्तों को वाजिद अली शाह द्वारा मानना
) अवध में रखे गए सैनिकों को नवाब द्वारा खर्च दिया जाना

प्रश्न=14 1857 की क्रांति में निम्नलिखित में से किस वर्ग में भाग नहीं लिया-?
) जमीदार वर्ग
) मध्यम वर्ग ANSWER
) सैनिक वर्ग
) किसान वर्ग

प्रश्न=15 “इनाम आयोगसंबंधित था-?
) राजस्व से
) भूस्वामित्व से ANSWER
) दत्तक प्रथा से
) बंजारों की समस्या से