आनंद गांधी ने आईएफएफआई-2017 के दौरान आभासी वास्तTविकता के प्रति छात्रों को प्रेरित किया

0
204

DAILY CURRENT GK

 

1.आनंद गांधी ने आईएफएफआई-2017 के दौरान आभासी वास्तTविकता के प्रति छात्रों को प्रेरित किया  :-

आईएफएफआई गोवा, 2017 के 5वें दिन की शानदार शुरूआत वर्चुअल रियलिटी पर मास्टतर क्लापस कार्यक्रम के साथ हुई जिसमें आनंद गांधी ने आभासी वास्त7विकता (वर्चुअल रियलिटी) विषय पर छात्रों को जानकारी दी। आनंद गांधी अवंत-गर्दे मिमिसिस कल्चंर लैब के प्रमुख हैं जिससे फिल्म -निर्माता, लेखक, दार्शनिक और विश्वन-स्तगरीय वीआर निर्माता जुड़े हुए हैं।

 

Anand Gandhi inspired students against virtual reality during IFFI-2013  :-

The IFFI Goa, the 5th day of the 5th day, began with a master class program on Virtual Reality, in which Anand Gandhi gave information to the students on the subject of virtual reality. Anand Gandhi is the head of the Avant-Garde Mimis Culture Lab, from which film-makers, writers, philosophers and world-class VR manufacturers are involved.

 

2.’वर्तमान मांग की पूर्ति के लिए फिल्मs पाठ्यक्रमों तथा प्रशिक्षण की आवश्यfकताविषय पर ओपन फोरम में चर्चा :-

बेहतर आउटपुट के लिए विभिन्न  स्त रों पर प्रशिक्षणों की आवश्याकता होती है। इसलिए वर्तमान मांग की पूर्ति के लिए फिल्म  पाठ्यक्रमों एवं प्रशिक्षण की आवश्यपकता है। ओपन फोरम में अभिव्य क्तम यह एक आम भावना रही। आज भारतीय अंतर्राष्ट्री य फिल्मक समारोह (आईएफएफआई) में वर्तमान मांग की पूर्ति के लिए फिल्मं पाठ्यक्रमों तथा प्रशिक्षण की आवश्यरकतापर ओपन फोरम में चर्चा हुई। भारतीय फिल्म् एवं टेलीविजन संस्था्न, पुणे के डीन (फिल्म ) अमित त्या।गी, ऑस्ट्रेेलिया की निर्माता एवं निर्देशक सुश्री एना तिवारी, नई दिल्ली् की फिल्मष स्कॉनलर सुश्री सुखप्रीत कहलों एवं गोवा के फिल्मयकार शशांक भोसले ने इस परिचर्चा में हिस्सा् लिया।

 

Discussion in the Open Forum on ‘Need for Film Courses and Training Requirement’ to meet current demand :-

Training is required at different levels for better output. Therefore, film courses and training are required to meet the current demand. Expressed in the Open Forum, it is a common feeling. Indian International Film Festival (IFFI) in ” need of film courses and training to meet the current demand ” was discussed in open forums. Indian film and television institute, Pune Dean (film) Amit Tyagi, Australia’s producer and director Ms. Ana Tiwari, New Delhi film scholar Ms. Sukhpreet Kahlon and Goa filmmaker Shashank Bhosale took part in the discussion.

 

3.ट्रेन संख्या 12741 (वास्कोo द गामा-पटना) एक्सप्रेस, 24 नवंबर 2017 को उत्तार प्रदेश के इलाहबाद रेल खंड स्थित माणिकपुर स्टेiशन के पास पटरी से उतरी :-

ट्रेन संख्याण 12741 (वास्कोे द गामा-पटना) एक्स प्रेस की 14 कोचें (शयनयान श्रेणी की 12 कोचें-एस 2 से एस 11, एसई 1, एसई 2, सामान्यद श्रेणी के दो कोच, जीएस 1, जीएस 2) 24 नवंबर 2017 को उत्तवर प्रदेश के इलाहबाद रेल खंड स्थित माणिकपुर स्टेसशन के निकट स्टाोर्टर सिग्नल (दोहरी लाइन, ए रूट) के पास सुबह 4.18 बजे पटरी से उतर गई।

रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रूपये तथा साधारण रूप से घायलों को 50,000 रूपये अंतरिम राहत के तौर पर देने की घोषणा की है।

 

Train number 12741 (Vasco da Gama-Patna) Express derailed near Manikpur station, located on Allahabad rail section of Uttar Pradesh on November 24, 2017 :-

14 coaches of train number 12741 (Vasco da Gama-Patna) Express (12 coaches of sleeping class- S2 to S11, SE1, SE 2, two general category coaches, GS1, GS2) Answer no 24 November 2017 Near the Manikpur station, located in the Allahabad railway section of the state, near the Starter Signal (Dual Line, A Route), derailed at 4.18 am in the morning.

Railway Minister Shri Piyush Goyal has announced to give Rs. 5 lakh to the relatives of the deceased, Rs. 1 lakh to the seriously injured and Rs. 50,000 to the injured in the form of interim relief.

 

4.राष्ट्र पति ने अंतर्राष्ट्रीeय सैन्य0 औषधि समिति की 42वीं विश्वो कांग्रेस के समापन समारोह में शिरकत की :-

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्दं ने आज यहां विज्ञान भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सैन्य औषधि समिति (आईसीएमएम) की 42वीं विश्व कांग्रेस के समापन समारोह में शिरकत की। समारोह में 74 सदस्यस देशों के 1,187 प्रतिनिधियों ने हिस्सा् लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रिपति महोदय ने कहा कि इस वर्ष के विश्वम कांग्रेस की विषयवस्तु  मिलिट्री मेडिसिन इन ट्रांजिशनबहुत उपयुक्तह है। इसमें चिकित्साश विज्ञान से संबंधित बदलते परिदृश्य7 को ध्यामन में रखते हुए विचार-विमर्श किया गया।

 

The President attended the concluding ceremony of the 42nd World Congress of the International Military Drugs Committee :-

President Shri Ram Nath Kovind attended the concluding ceremony of the 42nd World Congress of International Military Medicine Committee (ICMM) organized in Vigyan Bhawan, here today. At the ceremony, 1,187 delegates from 74 member countries participated.

On this occasion, the President said that the theme of the World Congress of this year ‘Military Medicine in Transition’ is very suitable. It was discussed in keeping with the changing scenario related to medical science.

 

5.पीएमएवाई (यू) के अंतर्गत अब तक 30.76 लाख आवास स्वीrकृत किए गए :-

केन्द्री य आवास और शहरी मामले राज्य मंत्री (स्वdतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी है कि 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-यू) के लॉंच किए जाने के बाद से सरकार ने सभी प्रवर्गो में अब तक 30.76 लाख आवास स्वी कृत किए हैं। वर्तमान में 15.65 लाख आवास निर्माण के विभिन्न  चरणों में हैं।

 

Under PMAY (U), so far 30.76 lakh houses have been sanctioned in :-

Mr. Hardeep Singh Puri, Minister of State (Independent Charge) of Union Housing and Urban Affairs has informed that since the launch of Prime Minister Housing Scheme (PMAY-U) on June 25, 2015, the Government has sanctioned 30.76 lakh houses so far in all the categories. Are there. At present, 15.65 lakh houses are in various stages of construction.

 

6.संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर, 2017 से 5 जनवरी 2018 तक चलेगा :-

संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) ने आज इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर, 2017 से 5 जनवरी, 2018 तक आयोजित करने की सिफारिश की है। यह अवधि सरकारी कामकाज की अत्यावश्यकता के अधीन होगी। संसदीय कार्य मंत्री श्री अनंत कुमार ने सीसीपीए की बैठक के बाद यह जानकारी दी।

श्री अनंत कुमार ने बताया कि शीतकालीन सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी और यह 22 दिन तक चलेगा। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें संसद के आगामी सत्र के लिए विधायी कार्यसूची पर विचार किया गया।

 

Winter session of Parliament will run from December 15, 2017 to Jan 5, 2018 :-

The Cabinet Committee on Parliamentary Affairs (CCPA) has recommended this winter session of Parliament from December 15, 2017 to January 5, 2018. This period will be subject to the urgency of government functioning. Parliamentary Affairs Minister Shri Ananth Kumar gave this information after the CCPA meeting.

Shri Ananth Kumar said that there will be 14 meetings in the winter session and it will last for 22 days. The meeting was chaired by the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in which legislative agenda was considered for the upcoming session of Parliament.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com