ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता

0
197

1.ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता :-

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में आज पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीता । भारत के स्वप्निल सुरेश कुशाले को इसी वर्ग में कांस्य पदक मिला जबकि आस्ट्रेलिया के डेन सैम्पसन ने स्वर्ण पदक जीता ।महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल में भारत के अनुराज सिंह को कांस्य मिला जबकि मेजबान निशानेबाज एल याउमलेउस्के को स्वर्ण और ई गालियाबोविच को रजत पदक मिला ।

 

Olympic bronze medalist Gagan Narang won the silver medal in the Commonwealth Shooting Championship :-

Olympic bronze medalist Gagan Narang won the silver medal in men’s 50m rifle prone event in the Commonwealth Shooting Championship. India’s Swapnil Suresh Kushale got a bronze medal in this category while Australia’s Dan Sampson won the gold medal. In the women’s 25 meter pistol finals, India’s Anuraj Singh got a bronze while host shooter L. Unmuleuske got the gold and e-galliobovic silver medal .

 

2.प्रधानमंत्री ने विश्व खाद्य भारत-2017 का उद्घाटन किया :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी ने नई दिल्लीr के विज्ञान भवन में विश्व् खाद्य भारत-2017 का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीoय खाद्य प्रसंस्कजरण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल के दिशा-निर्देश के तहत खाद्य प्रसंस्क्रण मंत्रालय द्वारा किया गया है।

अर्मेनिया के राष्ट्र पति एच.ई श्रीसर्ज सर्गेसन, लातविया प्रधान मंत्री एच.ई. श्री मैरिस कुसिन्स्कीस इटली के आर्थिक विकास के उपमंत्री श्री पीटर ब्लेसर, जर्मनी के खाद्य व कृषि के संघीय मंत्री श्री एस्बेन लुंडे लार्सन और डेनमार्क के पर्यावरण और खाद्य मंत्री भी उपस्थित थे।

 

Prime Minister inaugurated World Food India -2017  :-

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the World Food Bharat-India in Vigyan Bhawan, New Delhi. This three-day program has been organized by the Ministry of Food Processing, under the guidance of Union Food Processing Minister Smt. Harsimrat Kaur Badal.

Armenia President H. S. Srpson, Latvia Prime Minister H.E. Mr. Peter Blaser, Deputy Minister for Economic Development of Italy, Mr. Peter Blaser of Italy, Mr. Asben Lunde Larsen, Federal Minister for Food and Agriculture of Germany and Environment and Food Minister of Denmark were also present.

 

3.सागरमाला की तटीय स्थान योजना के तहत परियोजनाओं के लिए 2302.05 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता :-

जहाजरानी मंत्रालय ने सागरमाला कार्यक्रम की तटीय स्थान योजना के तहत वित्तीय सहायता के लिए परियोजनाओं के लिए 2302 करोड़ रुपये के बराबर की परियोजनाएं आंरभ की हैं। मंत्रालय ने नीति आयोग एवं व्यय विभाग के परामर्श से समुचित मूल्यांकन के बाद योजना की अवधि को तीन वर्षों के लिए, 31 मार्च, 2020 तक विस्तारित कर दिया है।

मंत्रालय ने अक्टूबर, 2017 में बड़े बंदरगाहों पर कैपिटल ड्रेजिंग तथा तटीय स्थान योजना के लिए डीपीआर की तैयारी को शामिल करने के लिए अपने दायरे को विस्तारित कर दिया।

 

Under the Sagarmala coastal plan :-

The Ministry of Shipping has started projects worth Rs.

2302 crores for projects for financial assistance under the Sagarmala program’s coastal location scheme. The Ministry has expanded the period of the plan for three years, 31 March, 2020 after proper evaluation in consultation with the Policy Commission and Expenditure Department. The Ministry expanded its scope to include the preparation of DPR for Capital Dredging and Coastal Plans Scheme on large ports in October 2017.

 

4.डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने के लिए दीनदयाल ‘स्पर्श’ योजना का शुभारंभ : मनोज सिन्हा :-

संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने आज डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने के लिए दीनदयाल स्पर्श योजना का शुभारंभ किया। यह पूरे भारत के स्कूली बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना है। ‘स्पर्श’ योजना के तहत कक्षा VI से IX तक उन बच्चों को वार्षिक तौर पर छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिनका शैक्षणिक परिणाम अच्छा है और जिन्होंने डाक टिकट संग्रह को एक रूचि के रूप में चुना है।

सभी डाक सर्किलों में आयोजित होने वाली एक प्रतियोगी प्रक्रिया के आधार पर डाक टिकट संग्रह में रूचि रखने वाले छात्रों का चयन किया जाएगा। योजना का शुभारंभ करने के पश्चात मीडिया को जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि योजना के अंतर्गत 920 छात्रवृत्तियां देने का प्रस्ताव है। प्रत्येक डाक सर्किल अधिकतम 40 छात्रों का चयन करेगा। कक्षा VI, VII, VIII, और IX  में प्रत्येक से 10 छात्रों का चयन किया जाएगा। छात्रवृत्ति की राशि प्रति माह 500 रूपये (6000 रूपये वार्षिक) है।

 

Launch of Deendayal ‘touch’ scheme to promote philately: Manoj Sinha :-

Communications Minister Mr. Manoj Sinha today launched Deendayal Touch Scheme to promote postal stamp collection. This is a scholarship scheme for school children across India.

Under the ‘touch’ scheme, class VI to IX will be given scholarships annually to those children who have good academic results and who have chosen the postal stamp collection as an interest. Based on a competitive process to be held in all the post circles, students interested in postage stamp collection will be selected.

After introducing the scheme, giving information to the media, Mr. Sinha said that under the scheme, there is a proposal to provide 920 scholarships. Each postal circle will select a maximum of 40 students.

In class VI, VII, VIII, and IX, 10 students will each be selected. The amount of scholarship is Rs 500 per month (Rs 6000 per annum).

 

5.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा ‘कपट जोखिम प्रबंधन- नई पहलें’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन :-

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आज यहां इंडिया हेबिटेट सेंटर में ‘कपट जोखिम प्रबंधन- नई पहलें’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। उल्लेखनीय है यह आयोजन लोक प्रशासन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को प्रोत्साहन देने के लिए देश भर में आयोजित होने वाले ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2017’ के अंग के रूप में किया गया।

संगोष्ठी का उद्घाटन सतर्कता आयुक्त डॉ. टी.एम. भसीन ने किया और समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त डॉ. वी.पी. जॉय ने की।

 

Organizing a National Seminar on ‘Fraud Risk Management – New Initiatives’ by the Employees Provident Fund Organization :-

The Employees Provident Fund Organization (EPFO) organized a national seminar on ‘The fraud risk management-new initiative’ at the India Habitat Center here. It is notable that this event was done in the form of part of ‘Vigilance Awareness Week-2007’ organized across the country to promote transparency and accountability in public administration.

The seminar was inaugurated by Vigilance Commissioner Dr. T.M. Bhasin did and the function was chaired by the Central Provident Fund Commissioner, Dr. V.P. Joey did.

 

6.जेडब्ल्युजीएसीटीसी की चौथी बैठक का आयोजन भारत में 29 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2017 तक हुआ :-

भारत-अमरीका रक्षा व्याhपार और तकनीकी पहल के तहत विमान वाहक तकनीकी सहयोग पर गठित संयुक्तअ कार्य दल (जेडब्युन   जीएसीटीसी) की चौथी बैठक का आयोजन 29 अक्टूबर से 03 नवम्बसर तक भारत में हुआ।

एयरक्राफ्ट कैरियर कार्यक्रम के मुख्यए अधिकारी रियर एडमिरल ब्रायन एंटोनियो के नेतृत्वए में एक 13 सदस्यीीय अमरीकी प्रतिनिधिमंडल ने गोवा के समुद्र तट पर स्थित परीक्षण सुविधा केन्द्रव, करवार स्थित नौसेना केन्द्र , समुद्र में आईएनएस विक्रमादित्यक, मझगांव डॉक लिमिटेड और पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यानलय का दौरा किया।

संयुक्तय कार्यदल की समापन बैठक 03 नवम्बेर, 2017 को नई दिल्ली  में हुई, जिसकी अध्यरक्षता युद्धपोत उत्पासदन तथा अधिग्रहण के नियंत्रक वाइस एडमिरल डी.एम.देशपांडे और एयरक्राफ्ट कैरियर कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी रियर एडमिरल ब्रायन एंटोनियो ने की।

बैठक में दोनों पक्षों ने संयुक्त  कार्यदल की उपलब्धियों पर चर्चा की तथा भविष्यन में विमान वाहक तकनीक के विभिन्नष आयामों जैसे डिजाइन, निर्माण, परीक्षण प्रक्रिया और परियोजना प्रबंधन पर परस्प सहयोग पर सहमति व्य क्त, की। 03 नवम्ब्र, 2017 को एक संयुक्तद वक्तसव्य पर भी हस्ता क्षर किये गये।

 

JWGCTC’s fourth meeting was held in India from 29 October to 03 November 2017  :-

Under the Indo-US Defense Trade and Technical Initiative, the fourth meeting of the Joint Working Group (JWGCTC) on Aircraft Carrier Technical Cooperation was held from 29th October to 3rd November in India. A 13-member US delegation led by Rear Admiral Brian Antonio, Chief of Aircraft Career Program, visited the testing facility center located on the coast of Goa, Naval Center at Karwar, INS Vikramaditya in the sea, visiting the headquarters of Majgon Dock Limited and the Western Naval Command. Done

The concluding meeting of the Joint Working Group was held in New Delhi on November 03, 2017, headed by Rear Admiral Brian Antonio, Chief Admiral D.M. Deshpande, Chief of the Aircraft Carrier Program, and the controlling warship production and acquisition.

At the meeting, both sides discussed the achievements of the Joint Working Group and in the future agreed on mutual cooperation on different dimensions of aircraft carrier technology such as design, construction, testing process and project management. A joint statement was signed on 03 November 2017.

 

7.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वाराकपट जोखिम प्रबंधननई पहलेंविषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन :-

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने यहां इंडिया हेबिटेट सेंटर मेंकपट जोखिम प्रबंधननई पहलेंविषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया।

उल्लेखनीय है यह आयोजन लोक प्रशासन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को प्रोत्साहन देने के लिए देश भर में आयोजित होने वालेसतर्कता जागरूकता सप्ताह-2017’ के अंग के रूप में किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन सतर्कता आयुक्त डॉ. टी.एम. भसीन ने किया और समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त डॉ. वी.पी. जॉय ने की।

 

Organizing a National Seminar on ‘Fraud Risk Management – New Initiatives’ by the Employees Provident Fund Organization :-

The Employees Provident Fund Organization (EPFO) organized a national seminar on ‘The fraud risk management-new initiative’ at the India Habitat Center here. It is notable that this event was done in the form of part of ‘Vigilance Awareness Week-2007’ organized across the country to promote transparency and accountability in public administration.

The seminar was inaugurated by Vigilance Commissioner Dr. T.M. Bhasin did and the function was chaired by the Central Provident Fund Commissioner, Dr. V.P. Joey did.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com