ग्रेट बैरियर रीफ को बचाने के लिए अनुसंधान प्रस्ताव लाने वाले वैज्ञानिक को मिलेगा धन

0
516

DAILY CURRENT GK

1.अमरीका और संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश से रोहिंग्या शरणार्थियों की म्याiमांर् में सुरक्षित और स्वै‍च्छिक वापसी पर जोर दिया :-

अमरीका और संयुक्ति राष्ट्र  ने बांग्लाश से रोहिंग्या शरणासर्थियों की म्यामां में सुरक्षित और स्वै च्छिक वापसी पर जोर दिया है। हालांकि, म्याटमां और बांग्लाशदेश संयुक्त  राष्ट्रम शरणार्थी एजेंसी को अलग रखते हुए लाखों मुस्लिम रोहिंजाओं की वापसी संबंधी समझौता कर चुके हैं।

 

USA and United Nations insist on safe and voluntary withdrawal of Rohingya refugees from Myanmar from Bangladesh :-

The United States and United Nations have emphasized on safe and voluntary withdrawal of Rohingya refugees from Myanmar from Bangladesh. However, Myanmar and Bangladesh have signed an agreement relating to the withdrawal of millions of Rohingya Muslims by keeping the United Nations Refugee Agency separate.

 

2.ग्रेट बैरियर रीफ को बचाने के लिए अनुसंधान प्रस्ताव लाने वाले वैज्ञानिक को मिलेगा धन :-

ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों से ग्रेट बैरियर रीफ को बचाने के लिए मदद देने की अपील की है। यह देश ‘विश्व की सबसे बड़ी मूंगे की दीवार’ को बचाने के लिए इस क्षेत्र में अनुसंधान पर लाखों डॉलर खर्च करने की पेशकश कर रहा है। यह रीफ यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल है। जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र का तापमान बढ़ रहा है और इस वजह से उल्लेखनीय रूप से मूंगे के रंग में परिवर्तन हो रहा है।

 

Scientist to get research offer to save Great Barrier Reef :-

Australia has urged top scientists from the world to help save the Great Barrier Reef. This country is offering millions of dollars in research in this area to save the ‘World’s Largest Coral Wall’. This reef is included in UNESCO World Heritage List. Due to climate change the temperature of the sea is rising and due to this, the color of the coriander is significantly changing.

 

3.अमेरिका ने फिलिस्तीनियों को दी जाने वाली आधी से अधिक आर्थिक सहायता रोकी :-

अमेरिका ने फिलिस्तीनियों को आरंभिक सहायता देने के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत संस्था को 125 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देनी थी। अमरीकी विदेश विभाग ने कहा है कि वो इसमे से 65 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता फिलहाल रोक देगा।  

वहीं संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम के हजारों कमजोर लोगों के लिए विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे। संयुक्त राष्ट्र वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी में फिलीस्तीनियों को स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सेवाएं प्रदान करता है।

 

US pays more than half the financial aid to the Palestinians :-

The US had to give $ 125 million in financial assistance to the United Nations Relief Agency to give initial assistance to the Palestinians. The US State Department has said that it will stop the financial assistance of 65 million dollars from this.  

At the same time, a UN official said that destructive results will come out for this weakening of thousands of people. The United Nations West Bank provides health, education and social services to the Palestinians in Gaza Strip.

 

4.रोनाल्डिन्हो ने फुटबाल को अलविदा कहा :-

ब्राजील के विश्व कप विजेता फुटबालर रोनाल्डिन्हो ने फुटबाल को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। वह आखिरी बार दो साल पहले पेशेवर फुटबाल खेले थे। पेरिस सेंट जर्मेन और बार्सीलोना के पूर्व स्टार रोनाल्डिन्हो 2002 विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य थे। उन्होंने आखिरी बार 2015 में फ्लूमाइनेंसे के लिये खेला था।  उनके भाई और एजेंट राबर्टो एसिस ने कहा कि वह अब दोबारा नहीं खेलेंगे।

रोनाल्डिन्हो ने पोर्टो अलेग्रे में अपने कैरियर का आगाज ग्रेमियो के साथ किया लेकिन फ्रांस के पीएसजी के साथ खेलते हुए उन्हें ख्याति मिली। इसके बाद 2003 से 2008 के बीच वह बार्सीलोना के लिये खेले। उन्हें 2005 में फीफा का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुना गया था। वह 2008 से 2011 के बीच एसी मिलान के लिये खेले जिसके बाद ब्राजील लौटकर फ्लामेंगो और एटलेटिको माइनेइरो के लिये खेले। ब्राजील के लिये उन्होंने 97 मैच खेलकर 33 गोल दागे जिनमें दो विश्व कप 2002 में किये थे।

 

Ronaldinho said goodbye to football :-

Brazilian world cup winner footballer Ronaldinho has announced football to say goodbye. He played professional football for the last time two years ago. Ronaldinho, the former star of Paris St. Germain and Barcelona, was an important member of the 2002 World Cup winning team. He last played for Flaminense in 2015. His brother and agent Roberto Aisis said that he will not play again anymore.

Ronaldinho did his career in Porto Alegre with Gremeo but he got fame while playing with the PSG of France. After that he played for Barcelona from 2003 to 2008. He was selected FIFA World Football Player of the Year in 2005. He played for AC Milan between 2008 and 2011, after which he returned to Brazil and played for Flamengo and Atletico Mineiro. For Brazil, he played 97 matches and scored 33 goals, including two World Cups in 2002.

 

5.भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड में चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में जापान को छह शून्ये से हराया :-

भारत की जीत में रूपिन्ददर, विवेक, दिलप्रीत सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने महत्वकपूर्ण भूमिका निभाई।होने वाले दूसरे मैच में भारत का मुकाबला बेल्जियम से होगा।

 

Indian men’s hockey team defeated Japan by six zero in the opening match of the four-nation invitational tournament in New Zealand :-

Indian men’s hockey team defeated Japan by six zero in the inaugural match of the four-nation invitational tournament in New Zealand. Rupinder, Vivek, Dilpreet Singh and Harmanpreet Singh played important roles in India’s victory India will face Belgium in the second match.

 

6.केन्द्रीय कपड़ा राज्यlमंत्री अजय टमटा ने नई दिल्ली में 60वें भारत अंतर्राष्ट्रीाय वस्त्र  मेला-2018 का उद्घाटन किया :-

केन्द्री य कपड़ा राज्यीमंत्री अजय टमटा ने नई दिल्लीई में 60वें भारत अंतर्राष्ट्रीरय वस्त्र  मेला-2018 का उद्घाटन किया। वस्तु  और सेवा कर लागू होने के बाद व्याईपारी समुदाय के समक्ष आई समस्याभओं पर श्री टमटा ने कहा कि सरकार इनपर ध्यासन दे रही है और इसके लिए जीएसटी कांउसिल प्रभावी हल ढूंढ रही है। इस वर्ष की प्रदर्शनी में 11 राज्योंह से आए 294 निर्यातक हिस्साी ले रहे हैं।

 

Union Minister of State for Textiles Ajay Tamta inaugurated 60th India International Clothing Fair-2012 in New Delhi :-

Union Minister of State for Textiles Ajay Tamta inaugurated the 60th India International Clothing Fair-2012 in New Delhi. On the problems faced by the business community after the commencement of the goods and service tax, Mr. Tamta said that the government is focusing on these and the GST Council is looking for an effective solution. In this year’s exhibition, 294 exporters from 11 states are participating.

 

7.भारतमाला परियोजना को हरी झंडी, 5 राज्यों में जल्द शुरु होगा काम :-

सरकार ने भारतमाला परियोजना के काम को हरी झंडी दे दी है। ये प्रोजेक्ट्स पांच राज्यों में बनेंगे जिन पर 13हजार 100 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। इनमें सबसे अधिक प्रोजेक्ट आंध्रप्रदेश में बनेंगे। इसके अलावा गुजरात, तेलंगाना और राजस्थान को प्रमुखता दी गई है। उत्तर प्रदेश में अभी केवल एक प्रोजेक्ट का टेंडर जारी किया गया है। एनएचएआई के मुताबिक भारतमाला परियोजना के तहत ज्यादातर प्रोजेक्ट हाईब्रिड एनुयटी मॉडल(हम) के तहत दिए जा रहे हैं, जबकि कुछ प्रोजेक्ट ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) मॉडल के तहत किए जाएंगे। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत अब तक जो टेंडर जारी हुए हैं, उनमें सबसे अधिक आंध्रप्रदेश के लिए जारी किए गए हैं। यहां 7 टेंडर किए गए हैं। इसी तरह विशाखापट्टनम, कृष्णापट्टनम पोर्ट, बुग्गा आदि इलाकों में भी हाइवे प्रोजेक्ट्स के टेंडर जारी किए गए हैं। भारतमाला परियोजना के तहत गुजरात में 5 प्रोजेक्ट्स के टेंडर जारी किए गए हैं।

 

Bharatmalan project will be flagged off, 5 states will be operational soon :-

Government has given green signal to the work of the Bharatmala project. These projects will be made in five states, which are estimated to cost 13 thousand 100 crores. Most of these projects will be made in Andhra Pradesh. Apart from this, Gujarat , Telangana and Rajasthan have been given prominence. In Uttar Pradesh, only one project has been issued for tender. According to NHAI, most of the projects under the Bharatmala project are being given under Hybrid Annuity Model (I) , while some projects will be made under EPC (Engineering , Procurement & Construction) model. Under Bartmala project has so far tender issued official said the NHAI , they have been issued to the AP. 7 hereHave been tender. Similarly , tender for highway projects has been issued in Visakhapatnam , Krishnapatnam Port , Bagga etc. Tender for 5 projects has been issued in Gujarat under the Bharatmala project . Under this project, tender has been issued for preparing the DPR of Direct Connectivity from Delhi to Vadodara.

 

8.दिसंबर में देश के निर्यात में हुई 12.36 प्रतिशत की वृद्धि :-

देश के निर्यात में पिछले वर्ष दिसंबर में 12.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 27 अरब 3 करोड़ डॉलर हो गया। इस अवधि में इंजीनियरिंग सामानों और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि रही। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2016 से दिसंबर 2017 तक निर्यात सकारात्मक रहा है। केवल पिछले वर्ष अक्तूबर में इसमें एक दशमलव एक प्रतिशत की कमी आई ।

 

12.36 percent increase in exports in December :-

In December last year the country’s exports 12.36 increased by percent and 27 billion 3 to $ million. During this period, the export of engineering goods and petroleum products has increased by more than 25 percent. According to the figures released by the Ministry of Commerce and Industry , the export has been positive from August 2016 to December 2017 . In the last year alone, it decreased by one decimal one per cent.

 

9.GST काउंसिल की बैठक, कई चीजों पर घट सकता है टैक्स :-

1 फरवरी 2018 को पेश होने वाले आम बजट से ठीक पहले हो रही जीएसटी काउंसिल की 24वीं बैठक में 70 अन्य वस्तु एवं सेवाओं की कर दरों को तर्कसंगत बनाए जाने के संकेत मिल रहे हैं। इनमें से अकेले 40 सेवाओं पर कर की दरों को तर्कसंगत (संशोधन) बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह आम बजट से ठीक पहले आम आदमियों के लिए एक राहतभरी खबर है। गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक 18 जनवरी से शुरू हो रही है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में करीब 40 से 50 सेवाओं पर कर की दरें बदली जा सकती हैं। ये कुछ ऐसी सेवाएं हैं जो कि जीएसटी से पहले कर के दायरे में नहीं थीं लेकिन नए अप्रत्यक्ष कानून के लागू होने के बाद वो जीएसटी के दायरे में आ गईं। मौजूदा समय में इन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

 

GST council meeting today, can be reduced on many things :-

The 24th meeting of the GST Council, which is just ahead of the General Budget to be presented on February 1, 2018, is showing signs of making the tax rates of 70 other commodities and services rational. The tax rates on these 40 services alone can be made rational. If this happens then it is a heart-breaking news for the common man just before the general budget. Significantly, the two-day meeting of the GST Council will start on January 18.

According to government sources, tax rates on about 40 to 50 services can be changed in this meeting. These are some of the services which were not within the purview of GST but before the new indirect law came into force, they came under the GST. They are facing difficulties at the present time.