जेल में बंद 11 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करेगा भारत

0
208

1.आरबीआई गवर्नर पटेल छह जुलाई को संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे :-

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल नोटबंदी के संबंध में छह जुलाई को संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे।

समिति द्वारा उनसे सरकार के आठ नवंबर 2016 को घोषित नोटबंदी के कदम के बाद बैंकों में हुई कुल जमाओं के बारे में सवाल पूछे जाने की संभावना है।

कांग्रेस सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली स्थायी संसदीय समिति (वित्त) ने चौथी बार पटेल को बुलाया है।

 

2.राजग राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी 15 जून तक घोषित करेगी :-

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन [ राजग ] ने भी कमर कस ली है। बहुत संभव है कि 15 जून तक वह इस पद के लिए अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दे।

इसके मद्देनजर रणनीति को अंजाम देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश का अपना पूर्व निर्धारित दौरा स्थगित कर दिया है।

राष्ट्रपति चुनाव के कारण भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 15-16 जुलाई को प्रस्तावित बैठक भी टल सकती है।

 

3.जेल में बंद 11 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करेगा भारत :-

भारत ने पाकिस्तान पर दरियादिली दिखाते हुए भारतीय जेल में बंद 11 पाक कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है। इन कैदियों को आज (12 जून) रिहा किया जाएगा।

अधिकारियों ने भारत के इस कदम को ‘गुडविल जैस्चर’ बताया है।

सरकार की मानें तो पाक जेल में कुल 132 भारतीय कैदी बंद हैं। इनमें से 57 कैदी अपनी सजा पूरी भी कर चुके हैं।

 

4.SMS से आया करेगा इनकम टैक्स नोटिस, ऑनलाइन देना होगा जवाब :-

अब जल्द ही आयकर विभाग की ओर से भेजे गए जांच संबंधी नोटिस का जवाब मात्र एक क्लिक के माध्यम से दिया जा सकेगा।

यानी  सहायक दस्तावेजों के साथ आयकर जांच के नोटिस का जवाब देना आसान हो जाएगा। इस तरह प्राप्त नोटिस के जवाब में कागजात के ढ़ेर के साथ अब आपको कर विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। करदाता जल्द ही उन्हें अपने परिसर के आराम से बैठे विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

आयकर विभाग जल्द ही ई-फाइलिंग वेबसाइट की शुरूआत कर सकता है, जिसमें आयकर विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस में जांच संबंधी दस्तावेजों को अपलोड किया जा सकेगा।

 

5.दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने फिर दोहराया इतिहास :-

भारत ने 38 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए। रोहित शर्मा (12)  शिखर धवन (78) विराट कोहली नाबाद (76) युवराज सिंह (23)  नाबाद लौटे।

इससे पहले भारत ने कसी हुई गेंदबाजी, बल्लेबाजों की गफलत और गलतियों का पूरा फायदा उठाकर दक्षिण अफ्रीका को 44.3 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया।

 

6.सरकार शुरू करेगी ई-भुगतान से जुड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :-

सरकार डिजिटल पेमेंट संबंधित ग्राहकों की शिकायतों के निपटारे के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14442 शुरू करने की तैयारी कर रही है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉ निक्सि मंत्रालय और नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) साथ मिलकर एक साझा हेल्पलाइन नंबर 14442 शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

यह सभी मोबाइल वॉलेट, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और भीम के ग्राहकों का एकल मंच होगा। यहां वह अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

 

7.चीनी नागरिकों की हत्या के कारण शी चिनफिंग ने नहीं की शरीफ से मुलाकात :-

बलूचिस्तान में दो चीनी शिक्षकों की हत्या के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को झिड़की देते हुए उनसे अस्ताना में एससीओ सम्मेलन के दौरान रस्मी मुलाकात नहीं की। दोनों देशों की प्रगाढ़ मित्रता के बीच यह दुर्लभ वाकया है।

शरीफ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में भाग लेने के बाद वापस लौट गए। सम्मेलन से इतर उन्होंने रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपतियों से मुलाकात की। लेकिन शी के साथ उनकी मुलाकात नहीं हुई।

चीनी सरकारी मीडिया ने कजाक राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरवायेव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शी की मुलाकात को रेखांकित किया है।

 

8.जीएसटी लागू होने पर स्कूली बैग, मूवी टिकट :-

स्कूली बैग, इंसुलिन, मूवी टिकट, अगरबत्ती और अचार-मुरब्बा सहित 66 वस्तुएं जीएसटी लागू होने पर सस्ती हो सकती हैं।

जीएसटी काउंसिल ने रविवार को अपनी 16वीं बैठक में इन वस्तुओं और सेवाओं पर प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर में कमी करने का फैसला किया।

काउंसिल के इस कदम से आम लोगों के उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स का बोझ कम होगा।

काउंसिल ने जीएसटी कंपोजीशन स्कीम के तहत सालाना कारोबार की प्रस्तावित सीमा 50 लाख रुपये को बढ़ाकर 75 लाख रुपये करने का फैसला भी किया है।

 

9.कतर के समर्थन में तुर्कीः संकट में फंसे कतर की मदद को आगे आया तुर्की, अधिसूचना जारी :-

ज्यादातर अरब देशों से संबंध खत्म होने के कारण संकट में फंसे कतर की मदद के लिए तुर्की सामने आया है।

तुर्की की संसद ने कतर में सेना की तैनाती के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

इसके अलावा तुर्की ने संकट ग्रस्त कतर को हर संभव मदद देने का भी प्रस्ताव दिया है।

तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने प्रस्ताव को संसद से पारित कराने के बाद इस संबंध में सरकारी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

 

10.GST काउंसिल 16वीं बैठक: 66 गुड्स पर टैक्स रेट को कम किया गया :-

जीएसटी काउंसिल की रविवार को हुई बैठक में कई गुड्स पर टैक्स रेट्स को कम किया गया है।

वित्त मंत्रालय को 133 सामानों (गुड्स) के जीएसटी रेट्स पर रिव्यू करने का प्रस्ताव मिला था, जिसमें से 66 प्रोडक्ट पर टैक्स रेट को कम कर दिया गया है।

जीएसटी के लागू होने से पहले यह काउंसिल की 16वीं बैठक है।

इस अहम बैठक में करीब 66 गुड्स (सामानों) पर टैक्स रेट को कम कर दिया गया है।

इसमें इंसुलिन पर टैक्स रेट 12 फीसद से घटाकर 5 फीसद कर दी गई है।

वहीं टोमैटो कैचअप, पैक्ड फूड्स और मसाले समेत कई प्रोडक्ट के टैक्स रेट को भी कम कर दिया गया हैं।

साथ ही 75 लाख तक के सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को जीएसटी के दायरे से छूट दी गई है।

पहले यह सीमा 50 लाख रुपए थी।