जॉब इंटरव्यू की तैयारी

0
93

जब हमे कोई भी Employer Interview के लिए बुलाता है तो हमे इन बातो को अच्छी तरह से ध्यान रखना चाहिए

 

1- सबसे पहले हमे Interview के लिए Call किया जाता है तो हम जब भी Interview के लिए Time दे तो उसी समय पर पहुचने का प्रयास करना चाहिए क्यू की समय का महत्व सबके लिए है

2- Interview के लिए सबसे पहले हमारे वेशभूषा का बहुत महत्व रहता है इसलिए हम भी Interview देने जाए तो हमेशा Normal Dress ही पहने और इस बात का ध्यान रखे की हमारे ड्रेस का रंग ज्यादा तडक भड़क न हो

3- Interview देने वाले दिन तो हमे दाढ़ी मुछ अच्छे से सेविंग करके ही जाना चाहिए क्यू की एक अच्छा लुक Employer पर अच्छा प्रभाव डालता है

4- Interview के लिए समय का ध्यान रखना बहुत जरुरी है क्यूकी जिस समय हमे Interview के लिए बुलाया जाता है हमे उसी वक्त पहुचना चाहिए और इस बात का ध्यान रहे की हम Interview के लिए दिए हुए समय से कभी लेट न हो क्यू की अगर हम लेट होते है तो Employer पर Negative Thinking बनता है और हो सकता है वो हमारे लिए ज्यादा इन्तजार भी न करे

5- जब भी Interview देने जाए अपने Resume की तीन चार Copy साथ जरुर रखे और यदि Employer CV के अलावा और भी कुछ Documents लाने को बोला हो तो उसे साथ में ले जाना कभी भी न भूले.