पी.वी.सिंधू को दुबई वर्ल्ड सुपर-सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक

0
170

DAILY CURRENT GK

 

1.एयरटेल, एयरटेल पेमेंट बैंक का ई-केवाईसी लाइसेंस निलंबित :-

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए उनका ई-केवाईसी लाइसेंस अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है। एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक अब ई-केवाईसी के जरिए अपने मोबाइल ग्राहकों के सिम कार्ड का आधार नंबर आधारित सत्यापन नहीं कर सकेंगी। इसी तरह उसे अपने पेमेंट बैंक ग्राहकों के सत्यापन के लिए भी ई-केवाईसी प्रक्रिया अपनाने से रोक दिया गया है।

यूआईएडीआई ने यह कार्रवाई भारती एयरटेल पर आधार ई-केवाईसी आधारित सिम सत्यापन प्रक्रिया के कथित दुरुपयोग के आरोपों के चलते की है।

 

Airtel, E-KYC license suspended for Airtel payment bank :-

The Indian Unique Identification Authority has temporarily suspended their e-KYC license while taking strong action against Bharti Airtel and Airtel Payment Bank. Airtel and Airtel Payment Bank will no longer be able to verify base number of SIM card of their mobile customers through e-KYC. Similarly, he has been stopped from adopting e-KYC procedure for verification of his payment bank customers.

UIDAI has taken this action due to allegations of alleged misuse of the base e-KYC based SIM verification process on Bharti Airtel.

 

2.ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 41 रन से हराया :-

ऑस्ट्रे लिया ने पर्थ में तीसरे क्रिकेट टेस्टं मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 41 रन से हराकर मैच और ऐशेज श्रृंखला जीत ली है।  इंग्लैंड दूसरी पारी में आज 218 रनों पर आउट हो गया।

ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-शून्ये  की अजेय बढ़त ले ली है।

 

Australia beat England by an innings and 41 runs in the third Test match :-

Australia won the match and the Ashes series by defeating England by an innings and 41 runs in the third cricket Test match in Perth. England were dismissed for 218 runs in the second innings today.

Australia has taken an unbeatable 3-zero lead in the five-match series.

 

3.पी.वी.सिंधू को दुबई वर्ल्ड सुपर-सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक :-

पी वी सिन्धु् को दुबई विश्वक सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। रविवार को महिला सिंगल्सक फाइनल में सिन्धु  को जापान की अकाने यामागूची ने 21-15, 12-21, 19-21 से हराया।

 

PV Sindhu wins silver medal in Dubai World Super Series Finals Badminton Tournament :-

PV Sindhu had to be satisfied with the silver medal in the Dubai World Super Series Badminton Tournament. In women’s singles finals on Sunday, Sindhu beat Akane Yamaguchi of Japan 21-15 ,  12-21 ,  19-21.

 

4.प्रधानमंत्री चक्रवाती तूफान ओखीसे प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए कल लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रा मोदी कल लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री चक्रवाती तूफान ओखीद्वारा मचाई गई तबाही के बाद वहां उत्प न्नन स्थिाति का जायजा लेंगे और इसके साथ ही वह कावारत्ती्, कन्यााकुमारी और तिरुअनंतपुरम में राहत कार्यों की ताजा स्थिंति की समीक्षा करेंगे।

नवम्बतर के आखिर और दिसम्बकर, 2017 के आरंभ में चक्रवाती तूफान ओखीद्वारा मचाई गई भारी तबाही से केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्सेर बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

 

The Prime Minister will visit Lakshadweep, Tamil Nadu and Kerala to take stock of the affected areas by the cyclone ‘Okhi’ :-

Prime Minister Shri Narendra Modi will visit Lakshadweep, Tamilnadu and Kerala The Prime Minister will review the situation arising out of the storm created by the cyclone ‘Okhi’ and along with it he will review the status of relief work in Kavaratti, Kanyakumari and Thiruvananthapuram.

In the beginning of November and early December, in early December 2017, severe damage to the cyclonic storm ‘Okhi’ had affected many parts of Kerala, Tamil Nadu and Lakshadweep.

 

5.ऑटोमोबाइल उद्योग में कौशल भारत में योगदान के लिए मारुति सुजुकी के साथ कौशल विकास मंत्रालय ने एक समझौते पर हस्तायक्षर किए :-

कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्या मंत्री श्री अनंत कुमार हेगडे की गरिमामयी उपस्थिकति में भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशक (डीजीटी)  और मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने आज एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्तााक्षर किए, ताकि कौशल भारत मिशन के तहत युवाओं को ऑटोमोबाइल एवं विनिर्माण उद्योग से संबंधित उच्चत रोजगार संभावनाएं वाले कारोबार मुहैया कराए जा सकें। इस फ्लेक्सी एमओयू पर श्री विजय कुमार देव, महानिदेशक, डीजीटी (एमएसडी) और श्री मुकेश कुमार गुप्ताी, उपाध्येक्ष (मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड) ने हस्ताडक्षर किए।

 

Skill Development Ministry signed an agreement with Maruti Suzuki to contribute to India in the automobile industry :-

In the dignified presence of Minister of State for Skill Development and Entrepreneurship Mr. Anant Kumar Hegde, Director General Training (DGT) and Maruti Suzuki India Ltd., Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, Government of India Today signed a Memorandum of Understanding (MoU), in order to provide the youth with higher employment prospects related to the automobile and manufacturing industry, under Skill India Mission. The Flexi MOU was signed by Shri Vijay Kumar Dev, Director General, DGT (MSD) and Mr. Mukesh Kumar Gupta, Vice President (Maruti Suzuki India Limited).

 

6.शत प्रतिशत रहा ईवीएम और वीवीपैट स्लिप के मतों का मिलान :-

गुजरात के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के मतों और वीवीपैट स्लिपों के मतों का मिलान शत प्रतिशत सही पाया गया। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग ने कहा था कि वह गुजरात के सभी विधानसभा क्षेत्रों से अचानक चुने गए एक-एक बूथ पर ईवीएम और वीवीपैट स्लिपों के मतों का मिलान करेगा। उक्त अधिकारी ने बताया कि मतों के मिलान के लिए मतदान बूथों के चुनाव का फैसला ड्रा के जरिये किया गया और इस दौरान सभी प्रत्याशी या उनके एजेंट भी उपस्थित थे। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी स्वैन ने बताया कि यह पूरी कवायद लोगों का विश्वास कायम रखने के लिए थी।

 

Matching votes of EVM and VVPAT slips :-

In all 182 assembly constituencies of Gujarat, the votes of Electronic Voting Machines (EVMs) and voting of VVPAT slips were found 100% correct on each booth. A senior official of the Election Commission gave this information on Monday.

The Election Commission had said that it will match EVMs and VVPAT slips on each booth suddenly selected from all the assembly constituencies of Gujarat. The said officer said that the decision of elections to booth booths was done through draw and for the matches, all the candidates or their agents were also present. State’s Chief Electoral Officer BB Swain said that this exercise was meant to maintain the confidence of the people.

 

7.भारतीय मूल की श्री सैनी बनीं मिस इंडिया यूएसए :-

अमेरिका के वाशिंगटन राज्य की श्री सैनी मिस इंडिया यूएसए 2017 चुनी गईं। 21 वर्षीय श्री वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। उनके माता-पिता पंजाब से आकर अमेरिका में बस गए हैं।

दूसरे स्थान पर कनेक्टिकट की मेडिकल छात्रा प्राची सिंह रहीं। तीसरा स्थान नॉर्थ कैरोलिना की फरीना को मिला। सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता श्री ने कहा कि वह अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित करना चाहती हैं। श्री सबके लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। जब 12 साल की थीं तब उन्हें पेसमेकर लगा और उनसे कहा गया कि वह कभी डांस नहीं कर सकेंगी।

 

Miss India USA’s Ms. Saini :-

Mr. Saini Miss India USA 2017 was elected to the US State of Washington. 21 year old is a student of Washington University. Their parents have come from Punjab and settled in America.

In the second place, Prachi Singh, a medical student of Connecticut. Third place North Carolina got Furina. Beauty competition winner Shri said that he wants to devote his life to the service of the people. Mr. is the source of inspiration for everyone. When he was 12, he got a pacemaker and he was told that he would never be able to dance.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com